UP गेहूँ खरीद हेतु किसान पंजीकरण कैसे करें – ई-क्रय प्रणाली

1
2600
UP UPARJAN GEHUN PANJIYAN KAISE KAREN

UP UPARJAN GEHUN PANJIYAN KAISE KAREN

उत्तरप्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद– उत्तर प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है | प्रदेश सरकार इस बार 1 अप्रैल से 15 जून के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की खरीद करने का फैसला किया है | उत्तर प्रदेश के जो किसान सरकारी भाव पर अपना गेहूं बेचना चाहते हैं। उन किसानों को सरकारी भाव में अपना गेहूं बेचने के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल, अधिकारिक वेबसाइट http://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर जाना होगा |

गेहूं के सबसे बड़े उत्पादक राज्य उत्तरप्रदेश में 55 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है | उत्तरप्रदेश सरकार ने पिछले साल 38 लाख टन गेहूं खरीदा था | उत्तरप्रदेश में गेहूं खरीद के लिए 5 हजार खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे |

इस बार केंद्र सरकार की ओर से गेहूं का समर्थन मूल्य रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है | पिछले साल समर्थन मूल्य रुपए था | अगर किसान समर्थन मूल्य पर फसल बेचना चाहता है तो उसे फसल का पंजीकरण कराना होगा |

उत्तर प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए पंजीकरण प्रक्रिया:-

STEP 1: किसानों को गेहूं बेचने के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल, अधिकारिक वेबसाइट https://eproc.up.gov.in/Uparjan/Home_Reg.aspx पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा |

UP UPARJAN GEHUN PANJIYAN KAISE KAREN

STEP 2: पंजीयन करने से पूर्व सभी दिए हुए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपसर्वप्रथम अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें |

UP UPARJAN GEHUN PANJIYAN KAISE KAREN

STEP 3: किसान पंजीकरण प्रपत्र फॉर्म में किसान की मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें

UP UPARJAN GEHUN PANJIYAN KAISE KAREN

STEP 4 पंजीकरण संशोधन : पंजीयन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती होने पर इस स्टेप्स के माध्यम से आप फॉर्म में सुधार कर सकते है:

STEP 5: पंजीकरण लॉक : जब आप पूरी तरह निश्चिंत हो जाएँ की आपके द्वारा भरा गया फॉर्म सही है तो आप इस स्टेप के द्वारा पंजीयन को लॉक कर सकते हैं ।

STEP 6: पंजीकरण फाइनल प्रिंट : पंजीयन लॉक करने के बाद पंजीयन का प्रिंट लेकर सुरक्षित कर के रख लें ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here