PM Modi Poshan Abhiyan 2021:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक भारत को कुपोषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से PM Modi Poshan Abhiyan 2021 शुरू किया है | केंद्रीय सरकार की प्रमुख “PM Modi Poshan Abhiyaan” में सभी राज्यों, जिलों और कस्बों को शामिल किया जाएगा |

लोग अब POSHAN Abhiyan की गतिविधियों की सूची ऑनलाइन http://poshanabhiyaan.gov.in/#/ पर देख सकते हैं | इस PM पोषण अभियान की टैगलाइन सही पोषण देश रोशन है | इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिशुओं, गर्भवती महिला और स्तनपान कराने वाली माताओं को पर्याप्त पोषण प्रदान करना है |

पोषण अभियान बच्चों, किशोरों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण परिणामों में सुधार करने के लिए भारत का प्रमुख कार्यक्रम है | यह लीवरेजिंग तकनीक, एक लक्षित दृष्टिकोण और अभिसरण द्वारा किया जाता है |

केंद्रीय सरकार इसे जन अभियान (जन आन्दोलन) में बदलने के लिए पोशन अभियान के साथ बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ना चाहता है | PM Modi Poshan Abhiyan के अंतर्गत महिला और बाल विकास मंत्रालय ने पहले वर्ष, 315 जिलों में पोषण अभियान लागू करेगा और दूसरे वर्ष में 235 और तीसरे वर्ष में बाकी के बचे जिले को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा |

भारत देश में कुपोषण से पीड़ित बच्चों और गर्भवती माताओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कुपोषण मुक्त करने के लिए कई योजनाएं पहले से ही लागू की जा चुकी है | परंतु इसके बावजूद भी कुपोषण का स्तर हमारे देश में अभी भी अधिक है |

हमारे देश में इसके लिए योजनाओं की कोई भी कमी नहीं है | परंतु यह सभी योजनाओं का आपस में तालमेल नहीं बैठ पाता | जिसकी वजह से जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पाता है | इन्हीं सभी चीजों को मद्देनजर रखते हुए पोषण अभियान सभी जरूरतमंद योजनाओं का आपस में तालमेल बनाने का प्रयास करेगा |

PM Modi Poshan Abhiyan 2020

मोदी पोषण अभियान की गतिविधियों की सूची:-

पोषण रैली एनीमिया शिविरक्षेत्र स्तरीय महासंघ (एएलएफ) बैठकें
CBE – समुदाय आधारित घटनाएँ (ICDS)सामुदायिक रेडियो गतिविधियाँसहकारी / संघ
साइकिल रैलीदिन-एनआरएलएम एसएचजी मीटडेफाइट डायरिया अभियान (D2)
किसान क्लब की बैठकहाट बाज़ार गतिविधियाँकिसानों का त्यौहार
घर का दौरास्थानीय नेता बैठकनुक्कड नाटक / लोक कार्यक्रम
पंचायत की बैठकपोषण मेला (रैली)प्रभात फेरी
शौचालयों को पानी उपलब्ध करानाआंगनबाड़ी केंद्रों में सुरक्षित पेयजलस्कूलों में सुरक्षित पेयजल (गतिविधियाँ)
 स्वयं सहायता समूह (SHG) बैठकेंयुवा समूह की बैठकपोषण वॉक (कार्यशाला)

पोषण अभियान 2021 की विषय-वस्तु:-

स्तनपानकिशोर एड, आहार, विवाह की आयुरक्ताल्पता
एंटेनाटल चेकअपईसीसीईसूक्ष्म पोषक तत्व
विकास की निगरानीस्वच्छता, जल, प्रतिरक्षा पोषण (कुल मिलाकर पोषण आहार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here