MGNREGA में किन परिस्थितियों में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं

1
3753
MGNREGA में ऑनलाइन शिकायत

MGNREGA में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं

MGNREGA में ऑनलाइन शिकायत– महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) देश में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं में एक महत्वपूर्ण योजना है | इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा राज्य की सरकारों की सहायता से कार्य किया जाता है | इस योजना के अंतर्गत देश के बेरोजगार गरीब BPL परिवार के लोगों को उन्हें अपने निज निवास स्थान के 5 किलोमीटर दायरे में रोजगार उपलब्ध कार्य उपलब्ध कराया जाता है | इस योजना के अंतर्गत BPL परिवार के लोगों को मंत्रालय द्वारा 1 वर्ष में 100 दिन कार्य की गारंटी दी जाती है | इस योजना के क्रियान्वयन से देश के विकास के साथ ही देश के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जाता है |

लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही इस महत्वपूर्ण योजना का दुरुपयोग भी किया जाता है | यदि आपके क्षेत्र में भी या आपके साथ भी महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के अंतर्गत किसी प्रकार का शोषण किया जा रहा है | तो आप इसके खिलाफ अपनी नरेगा शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं | आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं | कि आप घर बैठे अपने मोबाइल का ही उपयोग करके किस तरह से अपनी नरेगा शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं | MGNREGA में भ्रष्टाचार,मनरेगा में बड़ा घोटाला,मनरेगा में काम न मिलने पर टोल फ्री नम्बर पर शिकायत,नाले व तालाब खोदाई में लाखों रुपये का घोटाला,नरेगा शिकायत ऑनलाइन करके देश के विकास में भागीदार बन सकते हैं |

किन परिस्थितियों में शिकायत दर्ज करा सकते हैं:- MGNREGA में ऑनलाइन शिकायत

जॉब कार्ड जारी करने में नरेगा शिकायत ऑनलाइन –

  • यदि ग्राम पंचायत आपके जॉब कार्ड आवेदन को स्वीकार नहीं कर रहा है | अथवा पंजीकरण नहीं कर रहा है। तो आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं |
  • यदि जॉब कार्ड मजदूरों को प्रदान नहीं किया जा रहा है | तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं |

भुगतान के मामले में शिकायत –

  • यदि मजदूरों को समय पर भुगतान प्रदान नहीं किया जा रहा है। तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं |
  • यदि आप को आंशिक रूप से योगदान प्रदान किया जा रहा है। तो भी आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं |
  • किसी भी प्रकार के भुगतान ना मिलने पर भी आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं |
  • यदि उपयुक्त तरीकों का इस्तेमाल नही किया जा रहा है। तो भी आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं |
MGNREGA में ऑनलाइन शिकायत

मापन के मामले में शिकायत –

  • यदि समय पर मापन नहीं किया जा रहा है। तो आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  • यदि अनुपयुक्त तरीके से माप किया जाता है। वह तो भी आप शिकायत कर सकते हैं।
  • मापन कार्य के लिए इंजीनियर न हो अथवा माप उपकरण मौजूद ना हो तो भी आपको अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

काम की मांग की मामले में शिकायत –

  • यदि आपके काम की मांग को पंजीकरण नहीं किया जा रहा है। तो आप शिकायत कर सकते हैं।
  • यदि तारीख पड़ी रसीद आपको नहीं प्रदान की जा रही तो भी आप शिकायत कर सकते हैं।

काम के आवंटन के मामले में नरेगा शिकायत ऑनलाइन –

  • यदि आपको काम उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। तो आप शिकायत कर सकते हैं।
  • 5 किलोमीटर के दायरे में यदि आपको काम नहीं दिया जा रहा है। तो भी आप शिकायत कर सकते हैं।
  • 5 किलोमीटर से अधिक दूरी पर कार्य दिए जाने पर यदि आप को TA/DA प्रदान नहीं किया जा रहा है। तो आप शिकायत कर सकते हैं।
  • समय पर आपको काम आवंटित नहीं किया जाता हो तो भी आप शिकायत कर सकते हैं।

कार्य प्रबंधन के मामले में शिकायत –

  • यदि कार्य सृजत नहीं किया जाता हो तो आप शिकायत कर सकते हैं।
  • यदि कुशल / अर्धकुशल को वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। तो आप शिकायत कर सकते हैं।

बेरोजगारी भत्ते के मामले में शिकायत –

  • यदि आपको बेरोजगारी भत्ता का भुगतान नहीं किया जाता है। तो आपको शिकायत कर सकते हैं |
  • यदि आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता है। तो आप स्वीकार कर कर सकते हैं |

अनुदान के मामले में नरेगा शिकायत ऑनलाइन –

  • यदि आपको अनुदान नहीं प्रदान किया जा रहा है। तो आप शिकायत कर सकते हैं |
  • इसके साथ ही यदि आप को अनुदान का हस्तांतरण नहीं किया जा रहा तो आप शिकायत कर सकते हैं |
  • यदि आपको आंसिक रूप से अनुदान प्रदान किया जा रहा है। तो भी आप शिकायत कर सकते हैं |
  • वेतन के हस्तांतरण में बैंक द्वारा यदि किसी भी प्रकार का शुल्क लिया जा रहा है। तो भी आप शिकायत कर सकते हैं |

सामग्री के मामले में नरेगा शिकायत ऑनलाइन –

  • यदि सामग्री उपलब्ध नहीं है। तो आप शिकायत कर सकते हैं |
  • साथ ही यदि मूल्यों में बढ़ोतरी कर दी गई है। तो आप शिकायत कर सकते हैं |
  • यदि खराब गुणवत्ता वाली सामग्री उपयोग की जा रही है। तो भी आपको शिकायत कर सकते हैं |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here