PaySense App: PaySense App से पर्सनल लोन कैसे लें?

0
1520
PaySense App
PaySense App Loan in Hindi

PaySense App से पर्सनल लोन कैसे लें?- PaySense Personal Loan App:-

दोस्तो, कभी-कभी हमारा ऐसा भी टाइम भी आ जाता है, कि हमें पैसों की जरूरत होती है | लेकिन उस समय हमारे पास पैसे नहीं होते हैं | कभी किसी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए, कभी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए और कभी-कभी पर्सनल उपयोग के लिए हमें पैसों की जरूरत पड़ती है |

और आज के समय मे घर बैठे Loan लेने के लिए बाज़ार में बहुत सारी Loan App मौजूद है लेक़िन PaySense Loan App से आसानी से लोन लेने के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है औऱ भरोसेमंद भी हैं इसलिए PaySense Loan App को लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि आज Technology का जमाना है इसलिए अब आपकों Loan लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि अब आप Online घर बैठें PaySense Loan App की मद्त से आसानी से मिनटों में यह काम कर सकते है |

PaySense घटती शेष राशि के आधार पर 16% से 36% के बीच वार्षिक प्रतिशत दर (APR) के साथ ₹5,000 से ₹5,00,000 तक व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है | PaySense मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, चंडीगढ़, चेन्नई और दिल्ली एनसीआर सहित भारत के 60+ शहरों में मौजूद है |

PaySense ने NBFC/RBI के साथ पंजीकृत बैंकों के साथ साझेदारी की है जैसे कि Credit Saison India, Fullerton, IIFL, Northern Arc, और PayU Finance | हमने पिछले 12 महीनों में 1 लाख से अधिक Personal Loan वितरित किए हैं | हम भारत में एक व्यक्तिगत ऋण ऐप हैं जो वेतनभोगी व्यक्तियों को आसान और त्वरित ऋण प्रदान करते हैं |

PaySense एक पर्सनल लोन ऐप है जो आकर्षक ब्याज दरों (attractive interest rates), zero collateral और flexible ईएमआई पर ₹5 लाख तक का Loan प्रदान करता है |

यह कंपनी 2015 में बनाया गया था और यह एक Mumbai based कंपनी है चूँकि ये एक startup है तो अभी खुद को बहुत ही ज्यादा अच्छे से आगे बढ़ा रहे है | KPMG और H2 वेंचर्स की रिपोर्ट के अनुसार PaySense की पहचान दुनिया के शीर्ष 100 फिनटेक इनोवेटर्स में की गई है |

PaySense App एक मोबाइल Instant Loan एप्लीकेशन(App) है इस एप्लीकेशन से कुछ ही मिनटों में लोन लिया जा सकता है और ग्राहकों को यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा पसंद आया है क्योंकि यह एप्लीकेशन मात्र 4 -5 मिनट में लोन आपके Account में ट्रांसफर करता है |

आप Kissht Application को आसानी से अपने Play Store और App Store से डाउनलोड कर सकते हैं | Play Store पर बात करें तो किश्त एप्लीकेशन को 50 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और 4.0 की रेटिंग प्राप्त है |

पर्सनल लोन के लिए PaySense को क्यों चुनें:-

  • सस्ती ब्याज दरें
  • सुविधाजनक और किफायती EMI
  • दो मिनट का ऋण आवेदन
  • Cashless Documentation
  • कम क्रेडिट स्कोर वालों के लिए उपलब्ध ऋण |

Processing fee is 2.5% of the loan amount:-

उदाहरण के लिए, यदि अनिल 24 महीने के लिए ₹1 लाख का ऋण लेता है, तो उससे 24% का एपीआर लिया जाएगा | साथ ही, उनसे ₹2,500 का प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाएगा | तो, अनिल अपने ऋण का भुगतान ₹5,391 प्रत्येक की 24 ईएमआई में करेंगे | वह ₹29,384 का कुल ब्याज का भुगतान करेगा |

PaySense पर हमारे EMI कैलकुलेटर से अपनी EMI की गणना के सकते हैं | Loan EMI calculator आपकी खुद की ऋण अवधि और EMI राशि तय करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है |

आप विभिन्न ऋण शर्तों के लिए EMI योजनाओं की जांच कर सकते हैं | कैलकुलेटर ब्याज, मूल ऋण राशि और व्यक्तिगत ऋण की अवधि पर विचार करता है | तदनुसार, यह आपको हर महीने भुगतान की जाने वाली राशि और देय कुल ब्याज को प्रदर्शित करता है |

PaySense loan App से लोन कौन ले सकता है:-

  • आप भारत के नागरिक होना चाहिए |
  • आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए |
  • मुंबई और दिल्ली के उपयोगकर्ताओं के लिए आपका शुद्ध monthly take-home salary ₹20,000 से अधिक होना चाहिए |
  • अन्य स्थानों के लिए आपका शुद्ध monthly take-home salary ₹18,000 से अधिक होना चाहिए |
  • आपको भारत भर में हमारे द्वारा सेवा प्रदान किए जाने वाले 60+ शहरों में से किसी एक पर आधारित होना चाहिए |

PaySense loan App से Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • Identity proof like PAN card, Voter ID card or Aadhaar card
  • Address proof like Rental agreement, Aadhaar card, utility or post-paid bills
  • Income proof like Bank statements of the past 3 months
  • A photo

Pre-Payment and Late Payment Charges:-

  • लोन की अवधि 3 से 60 महीने के बीच की होती है | EMI और ब्याज की गणना तब चुनी गई अवधि के आधार पर की जाती है |
  • 6 EMI भुगतान के बाद पूर्व भुगतान की अनुमति है | शेष मूल राशि पर फोरक्लोज़र शुल्क 4% +18% GST है |
  • निर्धारित तिथि पर ईएमआई का भुगतान करने में विफलता पर विलंबित भुगतान शुल्क ₹500 +18% GST (₹590) है |

आप कई उद्देश्यों के लिए PaySense ऐप का उपयोग कर सकते हैं:-

शादी/शादी के लिए Personal Loan
नई/पुरानी कार और दोपहिया वाहनों के लिए Personal Loan
शिक्षा के लिए Personal Loan
चिकित्सा आपात स्थितियों के लिए Personal Loan
उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं के लिए Personal Loan
क्रेडिट कार्ड बिलों के लिए Personal Loan
गृह नवीनीकरण के लिए Personal Loan
यात्रा के लिए Personal Loan

PaySense से लोन कैसे लें:-

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर PaySense online loan app को download करके इनस्टॉल करले |
    Registration करें और अपनी personal loan eligibility की जांच करें |
    अपने KYC के लिए documentation जैसे ID proof (Aadhar/PAN/Voter ID), address proof (Aadhar/Utility bills/Rental Agreement), income proof (bank statement) और a photograph अपलोड करे |
    application पर sign in करे और शीघ्र approval के लिए submit करें |
    approval मिलते ही, loan amount आपके खाते में जमा कर दी जाएगी |

PaySense loan customer care number/Office Address :-

Drop us an e-mail: support@gopaysense.com.
Tag us on Twitter: @gopaysense
Office Address: Jaivilla Dev Shakti, 49 Tilak Road, Navyug Colony, Santacruz West, Mumbai, 400054

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here