मात्र चार घंटों में पैन कार्ड आवंटन:-

आयकर विभाग (Income Tax Department), PAN Card प्रदान करने में लगने वाले समय को कम करने के लिए एक योजना बना रही है जिसके तहत लोगों को मात्र 4 घंटों में पैन कार्ड आवंटित किए जाएंगे | नए सुधारों में pre-filled returns शामिल होंगे जिन्हें कर निर्धारिती (assessee) द्वारा अनुमोदित किया जाएगा और return की प्रक्रिया में तेज़ी आएगी | इसके अलावा नोटबंदी के बाद वर्ष 2018-19 में करदाताओं की संख्या में 50% की बृद्धि दर्ज की गई है |

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग (Income Tax Department) विभिन्न क्षेत्रों में Technology और Automation का सहारा ले रहा है | इन क्षेत्रों में pre-payment of taxes, filling of returns, refunds, मामले का चयन और मामले की जांच के लिए अंतिम निर्धारण शामिल होगा | मात्र 4 घंटों में पैन कार्ड आवंटन की यह योजना एक वर्ष के भीतर शुरू होने की संभावना है |

व्यापार को आसान बनाने के लिए return forms को simplified किया जाएगा साथ ही धनवापसी की प्रक्रिया को भी front load किया जाएगा |

पैन कार्ड आवंटन से जुडी मुख्य बातें:-

आयकर विभाग (Income Tax Department) अपनी नीतियों में परिवर्तन लाने जा रहा है इन नई नीतियों के तहत व्यक्ति 4 घंटों में PAN Card प्राप्त करने में सक्षम होगा | इस नई सुविधा का अगले 1 वर्ष में शुरू होने की संभावना है | ये नई नीतियां देश में व्यापार करने की प्रक्रिया को आसान बनाएंगी |

अब सभी कर निर्धारिती (assessee) को जांच के भय की जरूरत नहीं है क्योंकि आयकर विभाग (Income Tax Department) ने Technology और e-assessment के आधार पर प्रक्रिया को non-discretionary बना दिया है | आयकर विभाग (Income Tax Department) ने कहा है कि कर निर्धारिती (assessee) को आराम देने के लिए 0.5% मामलों को जांच में लाया गया है |

pan card kya hai

पिछले वर्ष कि तुलना में वित्तीय वर्ष 2018-19 में करदाताओं की संख्या में 50% अर्थात 6.08 करोड़ की बृद्धि दर्ज की गई है | करदाताओं की संख्या 6.08 करोड़ कब हुई इसकी सही जानकारी अभी नहीं है | CBDT चाहती है कि कर कानूनों में सख्ती लाई जाए और कर अनुपालन अच्छा होने पर सरकार कर दरों में कमी लाना चाहती है |

वैश्विक प्रथाओं के अनुसार एक उद्योग कम कर दरों की इच्छा रखता है और करों का भुगतान अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तुलनीय होना चाहिए | CBDT ने वर्तमान राजकोषीय वर्ष के लिए 11.5 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है | Gross direct tax growth rate, 16.5% और net direct tax growth rate, 14.5% दर्ज की गई है | जो यह दर्शाता है कि नोटबंदी से कर आधार विस्तृत करने में मदद मिली है |

CBDT ने यह भी खुलासा किया है कि लगभग 70 देश ऐसे हैं जिनसे सूचना का आदान-प्रदान स्वचालित रूप से होता है | इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति अपने बैंक खाते और विदेशी मुद्रा का खुलासा नहीं करता है तो विभाग उस व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही कर सकता है |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here