यदि अभी तक आपने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है तो यहाँ से लें पूरी जानकारी

0
4611

आयुष्मान गोल्डन कार्ड (Ayushman Golden Card):-

EnterHindi Team अपने users को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) या प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के बारें में दिन प्रतिदिन नवीनतम जानकारी से अवगत करा रही हैं | जिससे की आप सभी निःशुल्क स्वास्थ्य योजना का लाभ ले सकें | प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) के बारे में कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारियां जो हम आपको पहले ही दे चुके हैं इस प्रकार हैं:-

यदि आपको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के बारे में जानकारी नहीं हैं तो ऊपर दी गयी जानकारी को क्लिक करके जरूर पढ़ें और लोगों तक शेयर करें ताकि वंचित व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकें।

आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए कहाँ जाएँ :-

आयुष्मान गोल्डन कार्ड (Ayushman Golden Card) का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने नजदीकी Common Service Center (CSC) में जाना होगा | ध्यान रखें कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) को आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए अधिकृत किया गया है | इसलिए मोबाइल में आये हुए फर्जी लिंक्स मैसेज से सावधान रहें और अपने निजी जानकारी न दें क्योंकि आप खुद आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) का रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं इसके लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (Bio-metric Authentication) जरुरी है और इस प्रक्रिया से आपको गुजरना होगा तभी आपका आयुष्मान गोल्डन कार्ड बन पायेगा | इसलिए आप अपने नजदीकी और परिचित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाएँ और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं|

आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स लेकर जाएँ:-

जब भी आप आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाएँ तो आप अपना आधार कार्ड ,बीपीएल कार्ड (खाद्यान कूपन) की original प्रति एवं समग्र आईडी नंबर या राशन कार्ड नंबर या RSBY URN नंबर जरूर लेकर जाएँ क्योंकि आयुष्मान गोल्डन कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए इन documents की जरुरत पड़ेगी अन्यथा आप आयुष्मान गोल्डन कार्ड नहीं बनवा सकेंगे । साथ में उस व्यक्ति (लाभार्थी) को भी जाना पड़ेगा जिनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है क्योंकि लाभार्थी का Finger print (उँगलियों के निशान) लिया जायेगा कर हम किसी और का Finger print तो नहीं दे सकते न ।

रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात क्या होगा :-

सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको 1 से 2 दिन तक का इन्तजार करने के लिए कहा जायेगा क्योंकि रजिस्ट्रेशन के पश्चात जब तक approval नहीं मिलता गोल्डन कार्ड प्रिंट नहीं किया जा सकता इसलिए एक दो दिन के बाद उसी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड ले लें । और जब कभी स्वास्थ्य बीमा का लाभ लेना होगा तो सम्बंधित आयुष्मान हॉस्पिटल में जाकर निःशुल्क इलाज कराएं । ध्यान रखें अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड ले जाना न भूलें |आपके शहर के नजदीकी आयुष्मान अस्पतालों की सूचि देखने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत शामिल अस्पतालों की सूची 

आयुष्मान गोल्डन कार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here