Mukhyamantri Swarojgaar Yojana Registration
मध्य प्रदेश शासन स्वरोजगार योजनाएं संचालित करती है जिनमें से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना,मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना ये चार प्रमुख योजनाए हैं जिनका उद्देश्य युवाओं तो आत्मनिर्भर बनानां साथ ही सरकार स्वम का उद्यम स्थापित करने हेतु सब्सिडी भी प्रदान करती है योजनाओं के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें |
Mukhyamantri Swarojgaar Yojana Registration– योजनाओं में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले हमे यूजर आईडी एवं पासवर्ड बना होता है इस पोस्ट में हम यूजर आईडी एवं पासवर्ड बनाने की जानकारी आप तक पहुंचाएंगे | साथ ही आपको जरुरी दस्तावेज की जानकारी भी दी जाएगी जो स्वरोजगार फॉर्म को भरने के लिए जरुरी होंगे ।
- राज्य शासन द्वारा जारी नवीन दिशा निर्देश अनुसार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
- शपथ-पत्र मुख्य्मंत्री युवा उद्यमी योजना /मुख्यीमंत्री स्वारोजगार योजना अन्त र्गत आय के संबंध में
- दस्तावेजों की सूची :-
- —>आवेदक / अधिकृत व्यक्ति का फोटो
- —>परियोजना प्रतिवेदन
- —>मध्यप्रदेश का मूल निवासी / स्थानीय निवासी / अथवा मूल निवासी हेतु निर्धारित प्रपत्र पर स्वप्रमानीकरण
- —>शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र
- —>जन्मतिथि संबंधी प्रमाण-पत्र
- —>सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निशक्तजन संबंधी प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
- —>भूमि/भवन किराए पर लिया हो तो किरायानामा (यदि लागू हो तो)
- —>मशीनरी/उपकरण/साज-सज्जा हेतु वर्तमान दरों के कोटेशन(यदि लागू हो तो)
- —>जाति प्रमाण पत्र(यदि लागू हो तो)
- —>अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत क्रीमीलेयर की सीमा से अधिक होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया आय प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
- —>उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्राप्त किया हो तो प्रमाणपत्र संलग्न करें(यदि लागू हो तो)
- —>बीoपीoएलo राशन कार्ड की प्रतिलिपि (यदि लागू हो तो)
- Customer Care No. 0755-6720200 / 0755-6720203
- Email Id: support.msme@mponline.gov.in
यूजर आईडी एवं पासवर्ड कैसे बनायें :- (Mukhyamantri Swarojgaar Yojana Registration)
STEP 1: आवेदक का नाम हिंदी में ही प्रविष्ट करें अन्यथा आप रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे अब ईमेल एवं मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड प्रविष्ट करें | सभी जानकारी भरने के पश्चात Sign Up Now बटन पर क्लिक करें
STEP 2: योजना लिस्ट में विकल्प का चयन करें जिस योजना में आप आवेदन करना चाहते हैं | अब आप अपना रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें जिसे आपने हाल ही में फर्स्ट स्टेप को फॉलो करके बनाया है और सबमिट करें |
STEP 3: लॉगिन करते ही आपको आधार EKYC करना होगा आधार एकीक करने के लिए आपके पास दोविकल्प होंगे पहला आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP से दूसरा बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट डिवाइस के माध्यम से । तो सबसे पहले आप आधार EKYC की प्रक्रिया पूर्ण करें ।आधार KYC पूरी होने के पश्चात फॉर्म भरने की प्रोसेस जानने के लिए अगली पोस्ट पढ़ें ।