मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2022 के लिए स्टेट सिविल सर्विस परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी गयी है इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन मध्य प्रदेश ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते हैं | उम्मीदवारी एवं आवेदन से सम्बंधित जानकारी नीचे पोस्ट के माध्यम से विस्तृत रूप से दी गयी है आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अच्छी तरह से आयोग द्वारा दी गयी अधिसूचना को पढ़ लें उसके बाद आवेदन करें |
Important Dates | महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन करने सम्बन्धी महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन करने की की प्रारंभिक तिथि
14-02 -2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि
24-02-2022
आवेदन की फीस जमा करने की अंतिम तिथि
24-02-2022
आवेदन में सुधार हेतु अंतिम तिथि
26-02-2022
परीक्षा की घोषित तिथि
24-04-2022
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि
15-04-2022
Number Of Post | कुल पदों की संख्या
2022 के लिए स्टेट सिविल सर्विस परीक्षा 283 पदों के लिए आयोजित की जा रही है
Exam Name
Gen
EWS
OBC
SC
ST
Total
State Services SSE 2021
68
29
89
32
65
283
Post Name | पद का नाम
सामान्य प्रशासन एवं राजस्व विभाग की विभिन्न पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक अधिसूचना में देख सकते हैं |
Application Fees | आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की विस्तृत जानकारी
Exam Name
General / Other State
MP Reserve Category
Portal Charge
Application Fees
500
250
40
Age Limit | उम्र सीमा 01/01/2022 के अनुसार
न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र की गणना 01-01-2022 के अनुसार होगी
न्यूनतम उम्र : 21 वर्ष
अधिकतम उम्र : 33 वर्ष (Uniformed post)
अधिकतम उम्र : 30 वर्ष (For Other Post)
अधिकतम आयु सीमा में छूट नियमनुसार
Physical Standard | शारीरिक मापदंड
शारीरिक मापदंड की जानकारी नीचे दी गयी है
Eligibility Criteria | शैक्षणिक योग्यता
भारत के किसी मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि या उसके समतुल्य होनी चाहिए |
उपरोक्त लिंक के माध्यम से आप आवेदन करें | आवेदन करने से पहले आवश्यक निर्देशों को जरुर ध्यान से पढ़े उसके बाद ही आवेदन करें |आवेदन करने से पहले कुछ जरुरी दस्तावेज जो आपको रखना चाहिए |
10th मार्कशीट
12th मार्कशीट
स्नातक की मार्कशीट (यदि हो)
स्कैन आधार कार्ड एड्रेस प्रूफ के लिए
स्कैन फोटो हस्ताक्षर
रोजगार पंजीयन
स्टेप 1 : सभी स्कैन दस्तावेजों को नियमानुसार स्कैन एवं साइज़ में कन्वर्ट कर के रख लें
स्टेप 2 : आवेदन फॉर्म भरना प्रारंभ करें और जरुरी स्कैन दस्तावेजों को अटैच करें आवेदन को सबमिट करने से पहले सभी जरुरी भरी जानकारी को फिर से जरुर चेक करें
स्टेप 3 : आवेदन सबमिट करने के पश्चात परीक्षा शहर का चुनाव करें ध्यान रखे पहला चयन पहले से ही आपके एड्रेस प्रूफ के आधार पर होगा |
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म अंततः सबमिट करने के बाद भुगतान करें भुगतान दिए विकल्पों में से किसी भी विकल्प का चयन करके किआ जा सकता है जिससे आप सुविधाजनक लगे
स्टेप 5 : भुगतान करने के बाद फाइनल आवेदन का प्रिंट ले कर सुरक्षित जरुर रख लें और एक बार फिर चेक करें यदि भूलवस कोई त्रुटी हो गयी हो तो आवश्यक सुधर जरुर कर लें
Syllabus | पाठ्यक्रम
राज्य सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट में विस्तृत पाठ्यक्रम देखने के लिए विजिट करें
Admit Card | प्रवेश पत्र
15/04/2022 को प्रवेश पत्र आयोग द्वारा जारी कर दिए जायेंगे
Hello there, thanks for writing this blog. I found your content quite convincing. check here e sadhana portal services