मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र डेक्लेरेशन फॉर्म सभी प्राचार्य को जमा करना अनिवार्य पर कैसे? जाने यहाँ पर

0
1342

MPBSE Admit Card Declaration Examination Form: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा परीक्षा से पूर्व प्रोविजनल प्रवेश पत्र जारी किये गए हैं। प्रोविजनल प्रवेश पत्र जारी करने का उद्देश्य यह है की यदि भूलवश अभी भी छात्र के प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि है तो सुधार हेतु प्रेषित किया जा सके। जिसके लिए सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी शाला प्रभारियों से डेक्लेरेशन फॉर्म भरवाया जा रहा है।
सभी शाला प्रभारी प्रोविजनल प्रवेश पत्र पोर्टल से डाउनलोड कर सभी छात्रों के प्रवेश पत्र को बारीकी से चेक करें और कोई त्रुटि न होने पर इस डेक्लेरेशन फॉर्म को सबमिट करें। और कोई त्रुटि होने पर सम्बंधित अधिकारी को सूचित करें।

डेक्लेरेशन फॉर्म कैसे जमा करना है इसकी जानकारी इस लेख के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप दी जा रही है जिसे आप फॉलो करें।

MPBSE Admit Card Declaration Examination Form Process

STEP 1: MPBSE Admit Card Declaration Examination Form ऑनलाइन सबमिट करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक पोर्टल https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE में जाकर स्कूल लॉगिन करें |स्कूल लॉगिन करने के लिए विद्यालय का मंडल कोड एवं पासवर्ड की जरुरत होती है। यदि आपके पास पासवर्ड नहीं है तो यहाँ से पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं MPBSE स्कूल लॉगिन पासवर्ड रिसेट OR फॉरगेट पासवर्ड

STEP 2: लॉगिन होते ही आपको स्क्रीन में Declaration Examination Form की लिंक मिलेगी जिसमे आपको क्लिक करना है |

STEP 3: शाला प्रभारी का नाम लिखें और चेक बॉक्स में क्लिक करते हुए आगे सबमिट बटन पर क्लिक करें

मैं  …………..यह प्रमाणित करता हूँ कि हाई स्कूल/सेकेंडरी/अन्य परीक्षाओं से सम्बंधित मेरी संस्था के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में कोई त्रुटि शेष नहीं है | यदि इसके पश्चात किसी भी प्रकार की त्रुटि शेष रह जाती है तो मैं इसका स्वयं जिम्मेदार रहुगा |

STEP 4: सबमिट करते ही आपको एक Declaration Examination फॉर्म अपलोड करने के लिए भी कहा जाता है हालाँकि यह वैकल्पिक है आप सीधे आगे बढ़ सकते हैं।

STEP 5: Declaration Examination फॉर्म जमा करने के लिए समयावधि में आपको 25 रूपये का भुगतान करना होता है। लेकिन यदि आप दिए समय में भुगतान नहीं करते हैं तो 1000 फाइन स्वरूप लिए जाते हैं है इसलिए समय को ध्यान में रखे हुए भुगतान की प्रक्रिया पूरी करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here