मध्यप्रदेश रोजगार पोर्टल:-

हेलो दोस्तों हमने अपने पिछली पोस्ट में आपको रोजगार पंजीयन करने की पूरी प्रक्रिया बताई थी । यदि आपने अभी तक हमारे इस आर्टिकल को नहीं पढ़ा तो इस लिंक रोजगार पंजीयन कैसे करें जाने पूरी प्रक्रिया के माध्यम से जरूर पढ़ें | साथ ही अपने रोजगार पंजीयन की जानकारी के लिए अपना रोजगार पंजीयन कैसे जाने भी जरूर पढ़ें |

रोजगार पोर्टल पर अपना “Job Preference” सेट करें:-

रोजगार पोर्टल पर अपना “Job Preference set” करना बेहद आवश्यक है | “Job Preference set” करने से विभाग को इस बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती है कि आप किस क्षेत्र में काम तलाश रहे हैं और आप किस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं | “Job Preference set” करने से विभाग आपको उसी क्षेत्र की रिक्त जगह दिखाता है | “Job Preference set” करने के लिए आपको नीचे बताए जा रहे आसान से steps को follow करके सेट करना होगा |

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल www.mprojgar.gov.in पर जाना होगा |
  • पोर्टल पर पहुंचने के पश्चात आवेदक लॉगिन करें पर क्लिक करके अपना login id और password डालकर अपने account में login करें |
  • अपने अकाउंट में Login करने के पश्चात आपको आपके डैशबोर्ड में Job seeker account option में कई ऑप्शन दिखाई देंगे | यहां पर आपको “Job Preference set” option पर क्लिक करना है |
मध्यप्रदेश रोजगार पोर्टल:
  • आप जैसे ही “Job Preference set” option पर क्लिक करेंगे | आपके सामने एक नया पेज open होगा | इस पेज पर आपको सबसे पहले job location, उसके पश्चात job sector और फिर job list को सलेक्ट करके update option पर क्लिक करना होगा |
  • Update option पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके सेलेक्ट किये गए Job Preference से सम्बंधित क्षेत्र से रिक्त पदों की जानकारी show होगी | यदि आप दिखाई गई रिक्त पदों में आवेदन करना चाहते हैं | तो उस पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं |

मध्यप्रदेश रोजगार पोर्टल से सम्बंधित अधिकारियों के Contact Details:-

किसी भी प्रकार के सुझाव और समस्या के लिए आप अपने क्षेत्र के रोजगार अधिकारी से सम्पर्क कर सकतें हैं :

नामकार्यालयपदपताफोन नंबर
C. K. BaghelDirectorate of Employment, M. P. BhopalDeputy DirectorDirectorater of Industries & Employment, 6th Floor Vindhyachal Bhavan, Bhopal07552551973
Smt. Shalini SinhaDirectorate of Employment, M. P. BhopalDeputy DirectorVindhyachal Bhawan Bhopal07552767927
K.G. MishraDirectorate of Employment, M. P. BhopalDeputy Director6th Floor, vindhyachal Bhawan, Bhopal07552767927
Dr. Smt.Usha Gupta Directorate of Employment, M. P. BhopalAssistant DirectorVindhyachal Bhavan, Bhopal07592232848
Purnima DasDirectorate of Employment, M. P. BhopalEmployment Officer6th Floor, Vindhyachal Bhawan, Bhopal07552551973
Sarvesh Kumar MishraDirectorate of Employment, M. P. BhopalProgrammer6th Floor, Vindhyachal Bhawan, Bhopal07552767927

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here