आज हम आपको बताने वाले हैं की आप अपने EPF Passbook कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। और कैसे आप अपने EPF अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं। आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे, आप आखरी तक ध्यान से पढ़ें।

देश भर के विभिन्न कर्मचारियों को बचत के लिए प्रोत्साहित करना EPF योजना का मूल उद्देश्य है जिसका उपयोग वे रिटायर्मेंट के बाद कर सकें। कर्मचारी भविष्य निधि या EPF एक फण्ड है जिसमें नियोक्ता/ कंपनी और उसका कर्मचारी मासिक आधार पर नियमित रूप से योगदान करते हैं।

नियोक्ता/ कंपनी और कर्मचारी दोनों ही EPF में कर्मचारी के वेतन (मूल वेतन + महंगाई भत्ता) की 12% राशि का योगदान करते हैं।

EPF क्या है?

EPF एक निवेश योजना, है जो हर नौकरीपेश कर्मचारी के लिए अनिवार्य है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन सभी ईपीएफ खातधारकों के अंशदान का रखरखाव करता है। ईपीएफ सरकारी और गैर सरकारी सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है।

नियमों के मुताबिक जिस कंपनी में 20 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं उसका पंजीकरण कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में होना अनिवार्य है। ईपीएफ पर जो भी योगदान कटता है वह सिर्फ और सिर्फ कर्मचारी के लिए होता है, इस पर सिर्फ कर्मचारी का ही अधिकार होता है।

अगर आप घर या जमीन खरीदना चाहते हैं और आपको जॉब करते हुए पांच साल पूरे हो चुके हैं तो आप कुछ शर्तों के साथ PF अकाउंट से रकम निकालने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

कर्मचारी को रिटायरमेंट पर या नौकरी बदलने के दो महीने बाद ब्याज के साथ एक एकमुश्त राशि (जिसमें वह खुद और नियोक्ता के योगदान शामिल हैं) मिल जाती है. वर्ष 2016-17 के लिए ईपीएफ की ब्याज दर 8.65 फीसदी है। फिलहाल बैंक फिक्स्ड डिपाजिट के मुकाबले ईपीएफ की ब्याज दर बेहतर है. ईपीएफ पर अर्जित ब्याज कर-मुक्त है।

Also Read:- Online PF कैसे क्लेम करें

EPF Passbook कैसे डाउनलोड करें?

EPF वेबसाइट के माध्यम से इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है। अपना EPF Passbook कैसे डाउनलोड करें, जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें, और जाने की कैसे आप अपने EPF Passbook को डाउनलोड कर सकते हैं।

1- आपको सबसे पहले EPFO वेबसाइट पर Member passbook page में जाना होगा – https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp

2- वेबसाइट में जाने के बाद अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालें, फिर कैप्चा डालकर लॉगिन बटन में क्लिक करें।

3- अब आपके सामने आपके UAN से जुड़ी सभी EPFO अकाउंट की मेंबर आईडी डिस्प्ले पर आ जाएंगी।अब ‘Select Member ID To View Passbook’ वाले ऑप्शन में जाकर EPF सदस्य आईडी पर क्लिक करें।

4- अब आपकी ईपीएफ पासबुक PDF फ़ॉरमेट में अगले टैब में खुल जाएगी। इस पासबुक को सीधे ही डाउनलोड और प्रिंट किया जा सकता है।

अगर आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में प्रिंट लेना है, तो CTRL + P बटन दबाकर आप प्रिंट ले सकते हैं। और अगर मोबाइल में खोला है, तो आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

पासबुक से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी –

  • पोर्टल पर किया गया कोई भी अपडेटेड या परिवर्तन 6 घंटे के बाद पासबुक में दिखाई देगा।
  • EPFO केवल उन सदस्यों को ई-पासबुक देखने की सुविधा प्रदान करता है जो EPF सदस्य पोर्टल पर रजिस्टर हैं।
  • EPF पोर्टल पर सदस्य का रजिस्ट्रेशन कराने के 6 घंटे के भीतर पासबुक बनाया जाता है।
  • डाउनलोड की गई पासबुक PDF फ़ॉरमेट में है, और इस दस्तावेज को खोलने के लिए किसी पासवर्ड की आवश्यकता नहीं है। आपको यह दस्तावेज खोलने के लिए EPF सदस्य पोर्टल के लिए निर्धारित पासवर्ड की आवश्यकता नहीं है।

अब आपको समझ में आगया होगा की EPF Passbook कैसे डाउनलोड करें, और अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आई हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

इस लेख को भी आप अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स में जरूर शेयर करें। और कोई सुझाव के लिए निचे कमेंट करें।

Read more-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here