मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने विकलांग पेंशन योजना का शुभारम्भ किया है। मध्य प्रदेश में रहने वाले जितने भी विकलांग व्यक्ति रहते है उन्हें राज्य सरकार द्वारा विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत रखा जायेगा और उन्हें विशेष सुविधा दी जाएगी। ताकि विकलांग व्यक्ति अपनी आवश्यकता की पूर्ति कर सके । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थी को हर माह में 600 रूपये की राशि दी जाएगी जो उम्मीदवार के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
उम्मीदवार ध्यान दे मध्यप्रदेश विकलांग पेंशन योजना 2022 का लाभ वही उठा पाएंगे जो 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग होंगे। यदि आपकी विकलांगता 40% से कम होगी तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। मध्यप्रदेश विकलांग पेंशन योजना 2022 की शरुआत इसलिए की गयी है कि हमारे मध्य प्रदेश राज्य के विकलांग नागरिक सरकार की तरफ से दी जाने वाली पेंशन धनराशि के ज़रिये विकलांग व्यक्ति अपना अच्छे से जीवन यापन कर सकेंगे ।
हम आपको बता दें कि 2011 की जनगणना के अनुसार देशभर में करीब 2.68 करोड़ लोग विकलांग हैं। हालांकि विभिन्न राज्यों की तरफ से जारी सार्टिफिकेट इससे काफी ज्यादा हैं। भारतीय सांख्यिकी मंत्रालय के जुलाई, 2018 में किए गए सर्वे के मुताबिक़ भारत में लगभग 2.2 करोड़ लोग विकलांग हैं।
ना केवल विकलांगता आंतरिक दुखों का कारण बनती है, बल्कि समाज भी विकलांग लोगो को एक अलग नजरिये से देखता हैं। ऐसी स्थिति में परिवार वाले भी उन्हे बोझ समझ लेते हैं और उन्हे जीवन यापन करने में विभिन्न कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
इन्ही समस्याओं का समाधान करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ‘मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना’ की शुरुआत की गयी। यदि आप भी मध्यप्रदेश विकलांग पेंशन योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप लोगो से अनुरोध है कि हमरे आर्टिकल को अंत तक पढ़े ।
म.प्र. विकलांग पेंशन योजना 2022 क्या है?
मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने विकलांग पेंशन योजना का शुभारम्भ किया है। मध्य प्रदेश में रहने वाले जितने भी विकलांग व्यक्ति रहते है उन्हें राज्य सरकार द्वारा विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत रखा जायेगा और उन्हें विशेष सुविधा दी जाएगी।
ताकि विकलांग व्यक्ति अपनी आवश्यकता की पूर्ति कर सके । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थी को हर माह में 600 रूपये की राशि दी जाएगी जो उम्मीदवार के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दे मध्यप्रदेश विकलांग पेंशन योजना 2022 का लाभ वही उठा पाएंगे जो 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग होंगे।
यदि आपकी विकलांगता 40% से कम होगी तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। मध्य प्रदेश योजना का लाभ लेने के लिए आपको पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको एमपी विकलांग पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करे।
लेकिन आपको इसके लिए पहले स्वास्थ्य केंद्र जाकर मुख्य चिकित्साधिकारी से एक प्रमाण पत्र बनवाकर कर लाना होगा जिसमे प्रमाणित होगा की आपकी विकलांगता 40% से अधिक है | यदि आपकी विकलांगता 40% से कम होगी तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे |
मध्यप्रदेश विकलांग पेंशन योजना का उद्देश्य :
मध्यप्रदेश विकलांग पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य सिर्फ इतना है कि जो भी विकलांग व्यक्ति काम करने में असमर्थ है उनको आर्थिक सहायता प्रदान करना है | क्योंकि आज के समय में विकलांग लोगो के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है।
इन विकलांग व्यक्तियों के पास आय के साधनों का अभाव होता हैं। और ये लोग काम करने में भी असमर्थ हो जाते हैं। जिससे इनको अपने दैनिक खर्चे चलाने में काफी मुश्किलों (Difficulties in Running Daily Expenses) का सामना करना पड़ता हैं इस सभी समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने म.प्र. विकलांग पेंशन योजना 2022 को शुरू किया है।
इस योजना के अंतर्गत राज्य के विकलांग लोगो को 600 रूपये की पेंशन धनराशि हर महीने प्रदान करना । मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना 2022 के ज़रिये मध्य प्रदेश के विकलांग व्यक्तियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना । सरकार की और से मिलने वाली इस राशि से ये आपने जीवन यापन कर सकेंगे। और अपनी दैनिक जीवन में काम आने वाली चीजों को खरीद सकेंगे।
मध्यप्रदेश विकलांग पेंशन योजना हाइलाइट्स :
योजना का नाम | मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना |
---|---|
पोर्टल का नाम | सामाजिक सुरक्षा पोर्टल |
किसके द्वारा लांच की गयी | मध्य प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | एमपी के विकलांग/दिव्यांग व्यक्ति |
उद्देश्य | विकलाँग व्वक्तियों की आर्थिक सहायता |
विभाग | सामाजिक सुरक्षा मध्य प्रदेश विभाग |
आवेदन करने की तिथि | अभी उपलब्ध है। |
पेंशन राशि | 600/- रूपये |
आधिकारिक वेबसाइट लिंक | socialsecurity.mp.gov.in |
मध्यप्रदेश विकलांग पेंशन योजना के लाभ :
- मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना 2022 के तहत लाभार्थी को हर महीने 600 रूपये दिए जायेंगे। जिससे वे अपना जीवन यापन अच्छे से चला सके |
- मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना 2022 के शुरू हो जाने से विकलांग व्यक्ति को अपनी आवश्यकता पूरी करने के लिए किसी के ऊपर आश्रित नहीं होना पड़ेगा।
- मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना 2022 के लागु हो जाने से विकलांग व्यक्ति आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगे |
- विकलांग पेंशन योजना से विकलांग व्यक्तियों के लिये आय का साधन प्राप्त होगा।
- इस योजना के अंतर्गत लाभ केवल शारीरिक रूप से विकलांग लोगो या फिर 40% से अधिक विकलांगता वाले लोगों को ही मिलेगा।
मध्यप्रदेश विकलांग पेंशन योजना की पात्रता :
- आवेदक को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- विकलांग पेंशन योजना का लाभ सरकारी नौकरी पर कार्य कर रहे व्यक्ति नहीं ले सकता।
- विकलांग व्यक्ति के पास अपनी विकलांगता 40 प्रतिशत या अधिक निःशक्तता का प्रमाण पत्र का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
- इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए विकलांग व्यक्तियों के परिवार की वार्षिक आय 48 हज़ार रूपये तक ही होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत इस योजना के अंतर्गत लाभ केवल शारीरिक रूप से विकलांग लोगो या फिर 40% से अधिक विकलांगता वाले लोगों को ही मिलेगा।
- जिन विकलांग व्यक्तियों के पास 3 पहिया या 4 पहिया विला चेयर है, वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
- इस योजना के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी, इसलिये आवेदक का बैंक अकाउंट होना जरूरी है और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना भी अनिवार्य है|
मध्यप्रदेश विकलांग पेंशन योजना के आवश्यक दस्तावेज :
- उम्मीदवार का आधार कार्ड
- अकाउंट नंबर जो मोबाइल नंबर से लिंक हो
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाण पत्र
मध्यप्रदेश विकलांग पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे :
यदि आप भी मध्य प्रदेश के निवासी है और आप इस योजना के पात्र है तो आप भी मध्यप्रदेश विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। मध्यप्रदेश विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा |
स्टेप 1 :सर्वप्रथम आवेदक को सामाजिक सुरक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2 .अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा| जैसा कि फोटो में दिखाया गया है |
स्टेप 3. इस पेज पर आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनाए के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4. सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनाए के ऑप्शन पर क्लिक करने ढके बाद आप से सामने एक नया पेज ओपन होगा |
स्टेप 5. इस पेज पर आपको पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करे योजनाए के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6. पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करने के बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
स्टेप 7 . इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे स्थानीय निकाय , जैसे जिला , समग्र सदस्य आईडी आदि भरनी होगी।
स्टेप 8. संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 9. इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
स्टेप 10. इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, लिंग ,मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना है।
स्टेप 11. सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करे
स्टेप 12. संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज अटैच करने हैं।
स्टेप 13. अब पंजीकरण सफल हो जाएगा और Registration No और पासवर्ड आ जाएगा।
मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे?
स्टेप 1. सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2. इस पेज पर आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनाए के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
स्टेप 3. इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
स्टेप 4. इस पेज पर आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5. इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
स्टेप 6. इस पेज पर आपको अपनी यूज़र आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा
स्टेप 7. इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।
मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना 2022 एप्लीकेशन ट्रैक कैसे करे ?
1. सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
2. इस पेज पर आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनाए के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
4. अब आपको आवेदन की स्थिति ट्रैक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
5. अब आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा।
6. अब इस पेज में पूछे गए सभी जानकारी जैसे पोर्टल मेंबर आईडी एवं कैप्चा कोड आदि भरनी होगी।
7. अब आपको शो डीटेल्स बटन पर क्लिक करना होगा।
8. अब आप आवेदन की स्थिति ट्रैक कर पाएंगे।