MP eUparjan रबी फसल (गेहूं) किसान पंजीयन कैसे निकालें

3
12946
MP eUparjan rabi

MP eUparjan rabi

Know Your Kisan Panjiayan MP eUparjan rabi : सितम्बर – अक्टूबर में बोई जाने वाली रबी फसल जैसे गेहूं की खरीदी कृषि उपज मंडियों के माध्यम से प्रारम्भ हो चुकी है सभी किसानों को मैसेज के माध्यम से सूचित भी किया जा चुका है जिसके लिए से रजिस्टर्ड मोबाइल या किसान कोड के माध्यम से ऑनलाइन पावती निकलकर आपको उपज मंडी में जमा कराएं और अपनी उपज को बिक्री हेतु खरीदी केंद्र ले जाएँ कुछ किसान बंधू विचलित हो जाते हैं और परेशान हो जाते है की आखिर ये है क्या चीज़ कहाँ से और किस प्रकार मिलेगी । हम ये तो नहीं कह सकते की सभी किसान बंधू ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं और वो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं लेकिन उनके घर में जरूर कोई न कोई होगा जो की इंटरनेट का उपयोग करता होगा यदि आप भी उन्ही में से हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें और उनकी मदद करें की कैसे वो ऑनलाइन पंजीयन सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Also Read :- खरीफ फसल पंजीयन सम्बंधित जानकारी कैसे प्राप्त करे?

Mpeuparjan

Google में search करें Mpeuparjan और पहली लिंक पर जाएँ या सीधे MP eUparjan rabi की वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक http://mpeuparjan.nic.in का उपयोग करें |अब खरीफ वाले टैब में खरीफ किसान पंजीयन 2018 -19 वाली लिंक पर क्लिक करें ।

KHARIF PROCURMENT MONITORING SYSTEM 2018-19

अब RABI PROCUREMENT MONITORING SYSTEM में किसान कोड से पंजीयन सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे लिंक पर क्लिक करें ।

MP eUparjan rabi

मोबाइल नंबर या किसान कोड दर्ज करें 

अब आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या किसान कोड एंटर करें इसके बाद सुरक्षा कोड को सामने वाले टेक्स्ट बॉक्स में लिखें और जानकारी देखें बटन पर क्लिक करें ।

MP eUparjan rabi

जानकारी देखें MP eUparjan rabi

आप यहाँ पर सम्बंधित किसान की किसान पंजीयन सम्बंधित जानकारी देख सकते हैं जैसे किसान का नाम किसान कोड खता क्रमांक रकवा आदि और इसका प्रिंट ले लें ताकि आप कृषि उपज मंडी में जमा कर सकें और अपने फसल की बिक्री कर सकें ।

MP eUparjan rabi

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

3 COMMENTS

  1. ई उपार्जन ऐप से गेहूं का पंजीयन बनाया
    परन्तु पंजीयन डाउनलोड नहीं कर पाए
    इसे कहा से डाउनलोड करें
    प्लीज हेल्प करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here