MP E-Uparjan Rabi 2023-24:-
मध्य प्रदेश सरकार MP ई-उपार्जन रबी 2022-23 के लिए http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रही है |
अब वे सभी किसान जो रबी सीजन की अपनी कृषि उपज यानी गेहूँ (wheat) को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरकार को बेचना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
इस उद्देश्य के लिए, उन्हें किसान ई-कोड के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर MP ई-उपार्जन रबी 2023-24 किसान पंजीकरण ऑनलाइन करना होगा | इसके अलावा, android उपयोगकर्ता google play store से euparjan kisan mobile app भी डाउनलोड कर सकते हैं |
सरकार का किसानों से अनुरोध है कि केवल एसएमएस में निर्दिष्ट तिथि पर, किसानों को अपनी फसल खरीद केंद्रों पर लेनी चाहिए | भोपाल, इंदौर और उज्जैन जिलों के किसानों को शुरू की तारीख से बेचने वाली फसलों के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि ये वर्तमान में कोरोनावायरस (COVID-19) के हॉटस्पॉट हैं |
मप्र सरकार द्वारा गेहूं खरीद केंद्रों की कुल संख्या में वृद्धि की गई है | यहां तक कि खरीद केंद्रों पर, प्रत्येक किसान को कोरोनावायरस के प्रकोप को रोकने के लिए सामाजिक दूरी सुनिश्चित करनी चाहिए | गेहूं की फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP), रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है |
MP E-Uparjan पोर्टल 2023-24 के लाभ:-
- इस पोर्टल पर राज्य के लोग घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है |
- इस योजना का लाभ राज्य के सभी किसान भाई उठा सकते है |
- राज्य के किसान मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करके भी इस योजना का लाभ उठा सकते है |
- मध्य प्रदेश ई उपार्जन पोर्टल 2023-24 के माध्यम से किसानो को पंजीकरण करने में कोई परेशानियों नहीं होंगी |
- ऑनलाइन पोर्टल के शुरू होने से लोगो के समय की भी बचत होगी |
- न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं बेचने के लिए किसान को इस बार वह तीन तारीखें भी बतानी होगी, जिनमें अनाज लेकर वह खरीदी केन्द्र पर आएगा |
MP E-Uparjan पोर्टल 2023-24पर पंजीकरण प्रक्रिया:-
STEP 1: सबसे प्रथम आप इ उपार्जन की वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx पर जाएँ | अब आप WHEET (गेहूं) वाले सेक्शन में रबी 2023-24 वाली लिंक पर क्लिक करें ।
STEP 2 : किसान पंजीयन आवेदन लिंक पर क्लिक करें |
STEP 3: दिए हुए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें फिर आवेदन करने के लिए पहले से पंजीयन केंद्र में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से या किसान पंजीयन क्रमांक से या समग्र आदि से अपना रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए किसी एक को दर्ज करें और आगे बढ़ें |
STEP 4 : इसके पश्चात किसान की जानकारी आपके स्क्रीन में प्रदर्शित होगी जिसका मिलान करने के पश्चात आधार OTP प्राप्त करें और मोबाइल में प्राप्त आधार OTP एंटर करते हुए वेरीफाई करें ।
STEP 5: आधार वेरिफिकेशन के पश्चात आपको खसरा नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा । लिस्ट में खसरा नंबर या नाम के अनुसार ढूंढ़ कर अनुमानित आवक मात्रा दर्ज करने के पश्चात जानकारी को सेव करें ।
STEP 6 : सेव करते ही किसान पंजीयन क्रमांक आपकी स्क्रीन में और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में आ जायेगा जिसे आप सुरक्षित कर के रख लें साथ ही पावती को भी प्रिंट कर के रख लें |
अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |EnterHindi की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें