EDLI Benefits and Pension Calculator: PF अकाउंट पर कितनी मिलेगी पेंशन और EDLI बेनिफिट्स, कैसे करें कैलकुलेट? जाने यहाँ पर

0
474
EDLI Benefits and Pension Calculator

EPFO Calculator: EPFO अपने सब्सक्राइबर्स की सुविधा को देखते हुए उन्हें यह सुविधा देता है कि वो ये पहले से कैलकुलेट कर सकते हैं कि उन्हें अपने डिपॉजिट पर और टोटल निवेश पर कितना पेंशन और EDLI बेनेफिट मिलेगा|

प्रॉविडेंट फंड एक सोशल सिक्योरिटी इन्वेस्टमेंट टूल है, जो सरकार EPFO या इंप्लॉई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन के जरिए चलाती है. रिटायरमेंट के लिए कॉर्पस तैयार करने के लिए निवेश का पॉपुलर मीडियम है.

इसके साथ आप अपने लिए तो सेविंग्स करते ही हैं, पीएफ में निवेश आपके परिवार को भी सुरक्षा प्रदान करता है. इसमें EDLI (Employee’ Deposit Linked Insurance) का बेनेफिट मिलता  है, जिसके तहत पीएफ मेंबर की असमय मृत्यु पर उसके नॉमिनी को 7 लाख तक का इंश्योरेंस बेनेफिट दिया जाता है|

कैलकुलेट कर सकते हैं पेंशन और EDLI बेनेफिट्स की रकम:

EPFO अपने सब्सक्राइबर्स की सुविधा को देखते हुए उन्हें यह सुविधा देता है कि वो ये पहले से कैलकुलेट कर सकते हैं कि उन्हें अपने डिपॉजिट पर और टोटल निवेश पर कितना पेंशन और EDLI बेनेफिट मिलेगा|

EPFO अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर EDLI बेनेफिट्स और पेंशन कैलकुलेट करने के लिए कैलकुलेटर की सुविधा देता है. आप अपनी नौकरी और इनकम की कुछ डीटेल्स देकर ये चेक कर सकते हैं कि आपको पीएफ अकाउंट पर कितना मंथली पेंशन और EDLI बेनेफिट्स मिलेगा. इसे चेक करना पूरा प्रोसेस हम यहां स्टेप-बाई-स्टेप बता रहे हैं|

1. EDLI बेनेफिट्स ऐसे चेक करते हैं (EDLI Calculator):

स्टेप1. EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं|


स्टेप2. डैशबोर्ड पर ऑनलाइन सर्विसेज़ टैब के अंदर आपको EDLI and Pension Calculator का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करें|


स्टेप3. इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. एक बॉक्स में में आपको दो ऑप्शन दिखेंगे- EDLI Benefit Calculator और Pension Calculator के|  


स्टेप4. EDLI Benefit Calculator के अंदर आपको ईपीएफओ मेंबर के मृत्यु की तारीख, एवरेज प्रोग्रेसिव बैलेंस और मृतक की पिछले 12 महीनों की एवरेज सैलरी की जानकारी देनी होगी|


स्टेप5. डीटेल्स डालने के बाद show Updated Calculation पर क्लिक करें, आपको EDLI बेनेफिट्स का लमसम पता चल जाएगा|

2. पेंशन कैलकुलेट कैसे करते हैं (Pension Calculator):

STEP1.Pension Calculator का इनीशियल प्रोसेस वही है, जो EDLI कैलकुलेटर का है. पेंशन कैलकुलेटर के पेज तक आने के बाद का प्रोसेस नीचे बता रहे हैं|


STEP2.आपको अपना डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. इसके साथ ही आपको नौकरी जॉइन करने, छोड़ने वगैरह जैसी डीटेल्स देनी होंगी. इसके बाद Show/Update details पर क्लिक करें.
STEP3.इसके बाद सिस्टम आपको 58 साल की उम्र पूरी होने की तारीख, अर्ली पेंशन के लिए 50 साल की उम्र और मंथली पेंशन अमाउंट के लिे पेंशन स्टार्टिंग डेट कैलकुलेट करके दिखा देगा.
STEP4.आप 50 साल की उम्र के बाद अर्ली पेंशन पा सकते हैं, लेकिन पेंशन की रकम कम हो जाएगी. वहीं, 58 साल का होने पर आपको पूरा पेंशन बेनेफिट मिलेगा.
STEP5.आप कैलकुलेटर में पेंशन स्टार्टिंग डेट और पेंशन के लिए सैलरी डालकर Show/Update details पर क्लिक करें. सिस्टम आपको आपकी सुपरएनुएश मंथली पेंशन अमाउंट दिखा देगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here