MP Board: कक्षा 9 एवं 11 का परीक्षा परिणाम विमर्श पोर्टल में कैसे अपलोड करें

0
1344
कक्षा 9 एवं 11 का परीक्षा परिणाम विमर्श
  • मध्य प्रदेश बोर्ड से सम्बंधित सभी स्कूलों की कक्षा 9 एवं 11 की परीक्षाएं सपन्न हो चुकी हैं साथ ही संबधित स्कूलों के द्वारा छात्रों का परीक्षा परिणाम भी लगभग बनाया जा चुका है। परीक्षा परिणाम तैयार करने के पश्चात सम्बंधित संकुल केंद्रों के माध्यम से परिणामों का अनुमोदन कराया जाता है अनुमोदन करने के बाद परिणामों को विमर्श पोर्टल में अपलोड करने की सुविधा प्रदान की गयी है |
    विमर्श ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने का मुख्या उद्देश्य है की छात्र अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकें जिसके लिए सम्बंधित संस्था प्रभारी को आदेशित किया गया है की वे जल्द से जल्द परिणामों को विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध करावें |
  • 9 एवं 11 का परीक्षा परिणाममध्य प्रदेश बोर्ड से सम्बंधित सभी स्कूलों की कक्षा 9 एवं 11 की परीक्षाएं सपन्न हो चुकी हैं साथ ही संबधित स्कूलों के द्वारा छात्रों का परीक्षा परिणाम भी लगभग बनाया जा चुका है।
  • परीक्षा परिणाम तैयार करने के पश्चात सम्बंधित संकुल केंद्रों के माध्यम से परिणामों का अनुमोदन कराया जाता है अनुमोदन करने के बाद परिणामों को विमर्श पोर्टल में अपलोड करने की सुविधा प्रदान की गयी है |
    विमर्श ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने का मुख्या उद्देश्य है की छात्र अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकें जिसके लिए सम्बंधित संस्था प्रभारी को आदेशित किया गया है की वे जल्द से जल्द परिणामों को विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध करावें |

समस्त प्राचार्य ध्यान दें कक्षा नवी और ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम जिन स्कूलों ने अभी तक जारी नहीं किया है वह कल दिनांक 30 अप्रैल को 10:00 बजे परिणाम जारी करें।

परीक्षा परिणाम 2 मई तक विमर्श पोर्टल पर फीड करना सुनिश्चित करें।

आदेशानुसार

जिला शिक्षा अधिकारी

एमपी बोर्ड कक्षा 9 एवं 11 का परीक्षा परिणाम विमर्श पोर्टल में कैसे अपलोड करें

STEP 1: परीक्षा परिणाम अनुमोदन के पश्चात एक्सेल शीट से प्राप्त नोटिस बोर्ड लिस्ट (परीक्षा परिणाम लिस्ट) की सूचि को सबसे पहले स्कैन करें स्कैन शीट को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट कर सेव कर लें

STEP 2: www.vimarsh.mp.gov.in/ पोर्टल पर इस लिंक के माध्यम से जाएँ मुख्य पृष्ठ में RMSA LOGIN लिंक पर क्लिक करें।

9 एवं 11 का परीक्षा परिणाम

STEP 3: अब यहाँ पर स्कूल DICE कोड तथा स्कूल का पासवर्ड दर्ज करें

STEP 4: डैशबोर्ड में अभी लिंक तो नहीं आयी है लेकिन जैसे ही लिंक आती है तो कुछ इस प्रकार होगी 9TH का रिजल्ट अपलोड करें या 11THरिजल्ट अपलोड करें

9 एवं 11 का परीक्षा परिणाम

STEP 5: सम्बंधित लिंक में क्लिक कर स्कैन तथा पीडीऍफ़ में कन्वर्ट की गयी फाइल को अपलोड करना होगा अपलोड करने के पश्चात छात्र अपना रिजल्ट विमर्श पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन देख सकेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here