Ruk Jana Nahin Yojana (RJNY) – 2022: रुक जाना नहीं योजना 2022 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन

0
1241
ruk jana nahi yojna 2022
Ruk Jana Nahi Yojana Online Form apply now

Ruk Jana Nahin Yojana (RJNY) 2022: मध्य प्रदेश में 29/04/2022 को 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है, रिजल्ट के लिए पास होने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं, लेकिन असफल होने वाले छात्र भी बिल्कुल निराश न हो, क्योंकि असफलता परिस्थितियों पर निर्भर करती है. खास बात यह है कि अगर कोई छात्र परीक्षा में फेल हो भी जाता है तो शिवराज सरकार की एक विशेष योजना उन्हें फिर से पास करा सकती है, मध्य प्रदेश सरकार की ऐसी योजना का नाम है रुक जाना नहीं योजना|

रुक जाना नहीं योजना का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग ने 2016 में किया गया था. इस योजना के माध्यम से वह सभी छात्र 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड की परीक्षा दे सकते हैं, जो बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल हुए हैं. यह योजना छात्रों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आरंभ की गई है. छात्र जिन विषयों में फेल हुए हैं उन विषयों की परीक्षा दोबारा देकर अगली कक्षा में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं. सभी लाभार्थियों के लिए ”रुक जाना नहीं योजना” के अंतर्गत परीक्षाओं का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा. वे सभी छात्र जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उनको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा| आज हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से यही बताने की कोशिश करेंगे कि रुक जाना नहीं योजना में ऑनलाइन आवेदन करेंगे और कैसे योजना का लाभ ले सकते हैं |

रुक जाना नहीं योजना :

रुक जाना नहीं योजना का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग ने 2016 में किया गया था. इस योजना के माध्यम से वह सभी छात्र 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड की परीक्षा दे सकते हैं, जो बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल हुए हैं. यह योजना छात्रों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आरंभ की गई है. छात्र जिन विषयों में फेल हुए हैं उन विषयों की परीक्षा दोबारा देकर अगली कक्षा में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं. सभी लाभार्थियों के लिए ”रुक जाना नहीं योजना” के अंतर्गत परीक्षाओं का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा. वे सभी छात्र जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उनको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा|

Ruk Jana Nahi Yojna  2022 (रुक जाना नहीं योजना परीक्षा 2022) :

रुक जाना नहीं योजना परीक्षा 2022 के प्रथम चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गए हैं | असफल होने वाले छात्रों के लिए यह पोस्ट उपयोगी सिद्ध हो सकती है क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी लोगो को ऑनलाइन आवेदन, शुल्क, पाठ्यक्रम, रुक जाना नहीं परीक्षा समय सारणी (टाइम टेबल ) आदि की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |

इस योजना अंतर्गत अब तक 2,00,000 से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण होकर लाभान्वित हुए हैं. रुक जाना नहीं योजना की सफलता को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए शासन निर्देशानुसार इसे निरंतर किया गया है|

कौन – कौन से विद्यार्थी उठा सकते है इस योजना का लाभ :

इस योजना के अंतगत  MP Board वर्ष 2021-22 की कक्षा 10 वी / 12 वी की परीक्षा के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ ही अनुपस्थित रहे विद्यार्थी  भी  ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|

रुक जाना नहीं 2022 हाई स्कूल परीक्षा शुल्क विवरण :

हाई स्कूल विषय संख्या सामान्य छात्र BPL कार्डधारी/अ.जा./अ.ज.जा./महिला एवं 40% या अधिक विकलांग
एक विषय605 रु.415 रु.
दो विषय1210 रु.835 रु.
तीन विषय1500 रु.1010 रु.
चार विषय1760 रु.1160 रु.
पांच विषय2010 रु.1310 रु.
छः विषय2060रु.1360 रु

रुक जाना नहीं 2022 हायर सेकेंडरी परीक्षा शुल्क विवरण :

हायर सेकेण्डरी विषय संख्या सामान्य छात्र BPL कार्डधारी/अ.जा./अ.ज.जा./महिला एवं 40% या अधिक विकलांग
एक विषय730 रु.500 रु.
दो विषय1460 रु.960 रु.
तीन विषय1710 रु.1110 रु.
चार विषय1960 रु.1260 रु.
पांच विषय2210 रु.1410 रु.

रुक जाना नहीं योजना 2022 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन:

 योजनान्तर्गत पात्र विद्यार्थी mponline कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर परीक्षा हेतु पंजीयन करा सकते हैं इसके लिए निम्न प्रोसेस पड़ेगा |

स्टेप 1: सर्वप्रथम आवेदक को मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कम्प्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा |

Rukh Jana Nahin Yojana

स्टेप 2.इस होम पेज पर आपको  रुक जाना नहीं योजना का ऑप्शन दिखाई देगा  |आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

स्टेप 3. इसके बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा इस आगे पर आपको सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

स्टेप 4. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा फिर आपको रूप जाना नहीं के अंतर्गत Application Form पर क्लिक करना होगा |

Rukh Jana Nahin Yojana

स्टेप 5. इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा इस फॉर्म में आपको अपने 10 या 12 वी का रोल नंबर डालना होगा | और यदि आप बीपीएल धारक है तो आपको yes  पर अगर नहीं है तो no पर क्लिक कर दे |

स्टेप 6. फिर कैप्चा कोड डाले और सर्च के बटन पर क्लिक कर दे |

स्टेप 7. सभी जानकारी भरने के बाद आपको अगले पेज पर आपकी सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी |इसमें आपको नीचे अपना सेण्टर को चुनना होगा जहा से आप पेपर देना चाहते है अपना मोबाइल नंबर भरना होगा और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |

स्टेप 8. फिर आपको आगे आपको आपकी पूरी जानकारी मिलेगी और आपको यहाँ पर आपको कितना पेमेंट पाय करना यह भी मिलेगा |

स्टेप 9. पेमेंट करने के लिए पेमेंट के बटन पर क्लिक करे आपको पेमेंट करने के लिए 2 ऑप्शन दिखाई देंगे आपको KIOSK के माध्यम से या CITIZEN  के माध्यम से पेमेंट कर सकते है |

रुक जाना नहीं योजना 2022 Paid Unpaid Recipt Process:

स्टेप 1: सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।

स्टेप 2: इस होम पेज पर आपको रुक जाना नहीं का ऑप्शन दिखाई देगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा

स्टेप 3. इस पेज पर आपको Services का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4. विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्कीन कर अगला पेज खुलकर आ जायेगा।

स्टेप 5. इस पेज पर आपको Ruk Jana Nahin Yojna (RJNY Part 1) 2020- 10th /12th Exam Form के सेक्शन में  Paid Unpaid Recipt का विकल्प दिखाई देगा |

स्टेप 6. विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्कीन कर अगला पेज खुलकर आ जायेगा।

स्टेप 7. इस पेज पर आपको Ruk Jana Nahin Yojna (RJNY Part 1) 2022 – 10th /12th Exam Form के सेक्शन में  Paid Unpaid Recipt का विकल्प दिखाई देगा |

स्टेप 8. आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक फोएम खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको अपना रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर और कैप्चा कोड आदि भरना होगा।

स्टेप 9. उसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपकी Paid Unpaid Recipt Process पूरी हो जाएगी।

रुक जाना नहीं योजना में आवेदन की अंतिम तिथि :

  • कक्षा 10 वी के लिए  आवेदन की अंतिम तिथि – 15/05/2022
  • कक्षा 12 वी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि – 15/05/2022

रुक जाना नहीं योजना प्रश्न पत्र एवं पाठ्यक्रम :

“रुक जाना नहीं” योजना  अंतर्गत आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रश्नपत्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश (mpbse) के पाठ्यक्रम अनुसार ही होंगे तथा केवल अनुत्तीर्ण विषयों की ही परीक्षा देनी होगी. अंकसूची म. प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद् भोपाल द्वारा ही दी जाएगी, जिसमें पूर्व में उत्तीर्ण विषयों के प्राप्तांक प्रदर्शित होंगे.

Time Table – रुक जाना नहीं योजना Exam Part 1 2022  (Time Table अभी जारी नहीं) :

रुक जाना नहीं Exam Part 1 2022 का टाइम टेबल अभी जारी जा नहीं हुआ, जारी होने पर आप नीचे दी लिंक से रुक जाना नहीं योजना परीक्षा का टाइम टेबल देख सकेंगे –

रुक जाना नहीं योजना परीक्षा 2022 प्रथम अवसर माह……… 2022 का टाइम टेबल देखने के लिया यहाँ क्लिक करे

रुक जाना नहीं योजना परीक्षा 2022 ऑनलाइन आवेदन लिंक :

रुक जाना नहीं योजना परीक्षा 2022 प्रथम अवसर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे

FAQ :

1 . मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं योजना को किसने शुरू किया है?

इस योजना को मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने शुरू किया है।

2. रुक जाना नहीं योजना को कब शुरू किया गया है ?

रुक जाना नहीं योजना को संबंधित विभाग ने वर्ष 2016 में शुरू किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here