मध्यप्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

0
1831
मध्यप्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना

मध्यप्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना:-

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के ST/SC विद्यार्थी के लिए मध्यप्रदेश आवास सहायता योजना 2021 (MP Awas Sahayta Yojana) की शुरुआत की है | सरकार इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के विद्यार्थी जो अध्ययन हेतु किराये पर निवास कर रहे हैं, उन विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है |

मध्य प्रदेश आवास सहायता योजना (SC/ST के लिए छात्रवृति योजना) के द्वारा राज्य के सभी अनुसूचित जाति / जनजाति में आने वाले सभी छात्रों को निवास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी जिससे की वो आर्थिक रूप से ऊपर उठ सकें | मध्य प्रदेश आवास सहायता योजना का लाभ सबसे अधिक उन छात्र / छात्राओं को मिलेगा जो अध्ययन हेतु किराये पर निवास कर रहे हैं | ऐसे छात्रों को निवास के लिए के लिए छात्रवृति के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |

इस योजना के तहत डिप्लोमा कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना के लिए पात्र बनाया है| आवास सहायता योजना मध्यप्रदेश योजना के तहत आदिवासी एवं अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग में आवास सहायता योजना से डिप्लोमा धारकों को वित्तीय सहायता देने की शुरुआत की है | इस योजना के तहत मध्यप्रदेश आवास सहायता योजना में आवेदन कर्ता को प्रतिमाह 1500 से 2000 के बीच आवास भत्ता प्रदान करने का प्रावधान है |

मध्यप्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना हेतु पात्रता:-

  • ऐसे विद्यार्थी, जो कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात शासकीय एंव मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/अन्य संस्थाओं के स्नातक/स्नातकोत्तर/समस्त उच्च स्तरीय पाठ्यक्रम में नियमित प्रवेशित हैं तथा जिनका किसी भी शासकीय छात्रावास में प्रवेश नहीं हुआ हो, ऐसे विद्यार्थी आवास सहायता के पात्र होंगे |
  • विद्यार्थी को आवास सहायता की पात्रता अध्ययनरत संस्था के मुख्यालय के आधार पर न होकर, किराये पर निवास के मुख्यालय के आधार पर होगी |
  • समस्त परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में चयन प्रक्रिया से प्रेवशित अनुसूचित जाति तथा जनजाति की बालिकाओं को नियमित छात्रावास का संचालन प्रारंभ होने तक इस योजना अन्तर्गत आवास सहायता राशि कण्डिका-4 (4) अनुसार प्राप्त कने की पात्रता हेागी |
  • भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर एवं उज्जैन संभागीय मुख्यालयों में रूपये 2000/-, अन्य जिला मुख्यालयों में रूपये 1250/- तथा तहसील/विकासखण्ड मुख्यालय में रूपये 1000/- प्रति विद्यार्थी प्रतिमाह की दर से 12 माह के लिये आवास सहायता की राशि देय होगी | पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में निर्धारित आय सीमा तक के पात्र विद्यार्थी योजना का लाभ ले सकेंगे |
  • एक ही स्थानीय निकाय(नगरीय निकाय/गा्रम पंचायत) की भौगोलिक सीमा में महाविद्यालयीन संस्था या विद्यार्थी का मूल निवास स्थित न होने पर ही योजना की पात्रता होगी।
  • अन्य दूरी का कोई बन्धन नहीं होगा।निर्धारित आवास सहायता से अधिक किराये की राशि विद्यार्थियों को स्वयं वहन करना होगी |
  • आवास सहायता के अतिरिक्त विभाग द्वारा आवास हेतु अन्य कोई सुविधा देय होगी।अनुत्तीर्ण अथवा परीक्षा परीणाम स्थगित होने पर आगामी वर्ष में विद्यार्थी इस योजना के लिये अपात्र होंगे |
  • एक ही माता/पिता की सभी संतानों को पृथक हितग्राही माना जायेगा |

मध्य प्रदेश आवास भत्ता योजना – जरूरी दस्तावेज:-

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्कूल की मार्कशीट
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो |
  • समग्र आईडी
  • वर्तमान कॉलेज कोड
  • शाखा कोड |

मध्यप्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया:-

  • सबसे पहले आधिकारिक मध्य प्रदेश राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx पर जाएं |
  • Homepage पर, “Student Corner” सेक्शन में जाएं और फिर नीचे दिखाए गए “Register Yourself” लिंक पर क्लिक करें या सीधे http://scholarshipportal.mp.nic.in/Public/Registration/Proceed.aspx पर क्लिक करें |
मध्यप्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना
  • फिर आधार संख्या का उपयोग करके मध्य प्रदेश राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर पंजीकरण करने का पेज खुल जाएगा |
मध्यप्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना

यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें, फिर से दर्ज करके इसकी पुष्टि करें और फिर “Proceed: Check & Verify” बटन पर क्लिक करें | फिर आधार सत्यापन के माध्यम का चयन करें या तो OTP या Biometric के माध्यम से | उदाहरण के लिए, हमने OTP विकल्प चुना है और फिर Send OTP बटन पर क्लिक करें | फिर एमपी स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 . पर आधार सत्यापित करने के लिए OTP दर्ज करें |

मध्यप्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना
  • OTP दर्ज करने पर, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए एमपी आवास सहायता योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा |
  • नाम, माता का नाम, समग्र आईडी, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, श्रेणी, धर्म जैसे सभी विवरण भरें और एमपी आवास सहायता छात्रवृत्ति पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “पंजीकरण करें ” बटन पर क्लिक करें |
  • MP SC/ST आवास सहायता योजना पंजीकरण फॉर्म जमा करने पर, आवेदक लिंक http://scholarshipportal.mp.nic.in/sLogin.aspx का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं |
मध्यप्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना

यहां SC/ST आवेदक लॉगिन करने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त User Id, Password दर्ज कर सकते हैं | सफल लॉगिन करने पर, छात्र डैशबोर्ड खुल जाएगा जहां आवेदक एमपी आवास भत्ता छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |

  • बाद में, एमपी आवास भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र खोलने के लिए “Apply Online/ View Application” लिंक पर क्लिक करें |
  • अंत में, आवेदक अपने प्रोफाइल में विवरण भर सकते हैं और पूरा एमपी आवास सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं |

Track Application Status of MP Awas Bhatta Scholarship Scheme:-

  • सबसे पहले आधिकारिक मध्य प्रदेश राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx पर जाएं |
  • Homepage पर, “Track Application Status” सेक्शन में जाएं और फिर नीचे दिखाए गए “Track Awas Sahayta Application Status” लिंक पर क्लिक करें या सीधे http://scholarshipportal.mp.nic.in/Public/New_Reports/View_Awas_Application_Status.aspx पर क्लिक करें |
  • यहां उम्मीदवार अपनी आवेदक आईडी, शैक्षणिक वर्ष दर्ज कर सकते हैं और फिर छात्र आवास सहायता आवेदन स्थिति ट्रैक रिकॉर्ड के लिए “Show Awas Sahayta Application Status” लिंक पर क्लिक कर सकते हैं |

आवास भत्ता सहायता योजना लाभ/राशि:-

भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं उज्जैन नगरों में रू. 2000/- प्रति विद्यार्थी प्रतिमाह
जिला मुख्यालयों पर रू. 1250/- प्रति विद्यार्थी प्रतिमाह
तहसील एवं विकासखण्ड स्तर पर रू. 1000/- प्रति विद्यार्थी प्रतिमाह |

View District Wise / Academic Year / Scheme Wise Awas Sahayta Amount Distribution:-

  • सबसे पहले आधिकारिक मध्य प्रदेश राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx पर जाएं |
  • Homepage पर, “Awas Sahayata Schemes” सेक्शन में जाएं और फिर नीचे दिखाए गए “View District Wise / Academic Year / Scheme Wise Awas Sahayta Amount Distribution” लिंक पर क्लिक करें या सीधे http://scholarshipportal.mp.nic.in/Reports/Awas_Distribution_District_Scheme_AY_Wise.aspx पर क्लिक करें |
मध्यप्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना

यहां उम्मीदवार योजना, शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश कर सकते हैं और फिर जिलेवार / शैक्षणिक वर्ष / योजनावार आवास सहायता राशि वितरण देखने के लिए “View Report” लिंक पर क्लिक कर सकते हैं |

Frequently Asked Question(FAQs):-

मैं अपनी एमपी छात्रवृत्ति कैसे प्राप्त करूं?

अपनी एमपी स्कॉलरशिप खोजने के लिए, आपको आधिकारिक एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 पर जाना होगा और फिर पेज के बाईं ओर “Student Corner” पर जाना होगा। अपना छात्रवृत्ति आवेदन देखने के लिए ‘Track Application‘ पर क्लिक करें या ‘Calculate Scholarship‘ और सही एमपी छात्रवृत्ति खोजें |

मैं अपनी एमपी छात्रवृत्ति आवास योजना की स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं?

आप एमपी स्कॉलरशिप 2.0 पोर्टल पर जाकर अपने छात्रवृत्ति आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं और छात्र कोने के नीचे “Track Application” पर क्लिक कर सकते हैं |

मैं अपना एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल पासवर्ड कैसे बदलूं?

आप एमपी स्कॉलरशिप 2.0 पोर्टल पर जाकर अपना एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल पासवर्ड बदल सकते हैं और स्टूडेंट कॉर्नर के नीचे “Recover Password” पर क्लिक कर सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here