किसान कोड या मोबाइल नंबर से खरीफ फसल पंजीयन सम्बंधित जानकारी कैसे प्राप्त करे

19
55488

kisan panjiyan सम्बंधित जानकारी कैसे प्राप्त करे

Know Your Kisan Panjiayan : जून जुलाई में बोई जाने वाली खरीफ फसल जैसे धान की खरीदी कृषि उपज मंडियों के माध्यम से प्रारम्भ हो चुकी है सभी किसानों को मैसेज के माध्यम से सूचित भी किया जा चुका है जिसके लिए से रजिस्टर्ड मोबाइल या किसान कोड के माध्यम से ऑनलाइन पावती निकलकर आपको उपज मंडी में जमा करना होता है कुछ किसान बंधू विचलित हो जाते हैं और परेशान हो जाते है की आखिर ये है क्या चीज़ कहाँ से और किस प्रकार मिलेगी । हम ये तो नहीं कह सकते की सभी किसान बंधू ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं और वो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं लेकिन उनके घर में जरूर कोई न कोई होगा जो की इंटरनेट का उपयोग करता होगा यदि आप भी उन्ही में से हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें और उनकी मदद करें की कैसे वो ऑनलाइन पंजीयन सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Also Read:-

Mpeuparjan

Google में search करें Mpeuparjan और पहली लिंक पर जाएँ या सीधे Mpeuparjan की वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक http://mpeuparjan.nic.in का उपयोग करें |अब खरीफ वाले टैब में खरीफ किसान पंजीयन 2020-21 वाली लिंक पर क्लिक करें ।

kisan panjiyan

KHARIF PROCURMENT MONITORING SYSTEM 2020-2021

अब KHARIF PROCURMENT MONITORING SYSTEM में किसान कोड से पंजीयन सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान पंजीयन/आवेदन सर्च लिंक पर क्लिक करें जैसे की नीचे इमेज के माध्यम से दिखाया गया है |

मोबाइल नंबर या किसान कोड या समग्र आईडी दर्ज करें 

अब आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या किसान कोड एंटर करें या समग्र आईडी दर्ज करें इसके बाद सुरक्षा कोड को सामने वाले टेक्स्ट बॉक्स में लिखें और किसान सर्च बटन पर क्लिक करें । सर्च करते ही किसान से सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर आ जावेगी जिसमे सेवा सहकारी समिति के नाम के साथ कुल सत्यापित रकवा तथा अधिकतम कितनी मात्र आप सेवा सहकारी समिति कृषि उपज मंडी में ले जा सकते हैं इसकी भी जानकारी आपकी स्क्रीन में होगी |

Max Yield कालम में अधिकतम ले जाने वाली फसल की मात्र लिखी होती है जिसका मलब है आपके भू- रकवा के आधार पर आधिकतम दी हुई मात्रा ही बिक्री हेतु ले जा सकते हैं इससे अधिक ले जाने पर उसे स्वीकार नहीं किया जायेगा |

जानकारी देखें

आप यहाँ पर सम्बंधित किसान की किसान पंजीयन सम्बंधित जानकारी देख सकते हैं जैसे किसान का नाम किसान कोड खता क्रमांक रकवा आदि और इसका प्रिंट ले लें ताकि आप कृषि उपज मंडी में जमा कर सकें और अपने फसल की बिक्री कर सकें । पंजीयन आवेदन का प्रिंट लेने के लिए पंजीयन पर्ची प्रिंट करने के लिए क्लिक करे लिंक पर जाएँ और उक्त पंजीयन का प्रिंट ले. |

खरीफ फसल पंजीयन सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए वीडियो की मदद लें.

19 COMMENTS

  1. रवि फसल का पंजीयन होने के बाद रकबे में सुधार किस प्रकार किया जा सकता है कृपया जानकारी दें

  2. sir panjian kr rhe he to already panjian bata rha he or panjian print kr rhe he to rakwa bagera kuch nhi bata rha blank aa rha he to isko kese sudar kare

  3. Sir Mera Panjiyan ho gaya hai lekin kisan code nhi mil raha mobile number se na hi samagr id se mere pass kisan code hai nahi eske liye kya karna hoga

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here