मोबाइल नंबर या समग्र आईडी से गेहूं पंजीयन सम्बंधित जानकारी कैसे प्राप्त करे

3
13463
Kisaan Panjiyan Kaise Nikalen
Kisaan Panjiyan Kaise Nikalen 2021-22

Kisaan Panjiyan Kaise Nikalen 2022-23

Kisaan Panjiyan Kaise Nikalen– जैसा की आप सभी जानते हैं वर्ष 2022-23 के लिए गेहू खरीदी हेतु पंजीयन की प्रक्रिया को चालू कर दिया गया है समय रहते आप पंजीयन सम्बंधित प्रक्रिया को प्रून करा लें या अभी तक नहीं कराया है तो हमारी बताई गयी प्रक्रिया के माध्यम से आप खुद ऑनलाइन पंजीयन कर लें ।


पंजीयन करने के पश्चात जरुरी है की पंजीयन की पावती प्राप्त करें यदि आप ऑनलाइन पंजीयन करते हैं तो आपको ऑनलाइन सेण्टर द्वारा पंजीयन दे दिय जायेगा लेकिन यदि खरीदी केंद्र के मध्य से पंजीयन कराया है तो किसी भी ऑनलाइन सेण्टर में जाकर पंजीयन की पावती का प्रिंट ले सकते हैं । पंजीयन की पावती कैसे प्राप्त करनी है हमारी बताई गयी प्रोसेस के माध्यम से पता चल जायेगा इसलिए इस प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें |

Related:- वर्ष के लिए किसान पंजीयन (गेहूं) आवेदन कैसे करें

Kisaan Panjiyan Kaise Nikalen 2022-23

STEP 1: सबसे प्रथम आप इ उपार्जन की वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx पर जाएँ | अब आप WHEET (गेहूं) वाले सेक्शन में रबी 2020-21 वाली लिंक पर क्लिक करें ।

Kisaan Panjiyan Kaise Nikalen 2021-22

STEP 2 : किसान कोड से पंजीयन सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे लिंक पर क्लिक करें ।

STEP 3 : मोबाइल नंबर या समग्र आईडी या पंजीयन के वक्त प्राप्त किसान पंजीयन के माध्यम से आप किसान पंजीयन की प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं । इसलिए दिए गए विकप में से किसी एक का चयन करके सम्बंधित क्रमांक दर्ज करें । और किसान की जानकारी सर्च करते ही स्क्रीन में किसान पंजीयन सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी जिसका प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें

KISAAN PANJIYAN KAISE NIKALEN 2020-21

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here