खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग- अपनी खाद्यान्य पर्ची कैसे डाउनलोड करें

19
36345
KHADYA PARCHI KAISE DOWNLOAD KAREN

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के प्रावधान अनुसार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली का प्रारम्भ किया गया। पात्र परिवारों में अन्त्योदय अन्न योजना के परिवारों के साथ-साथ प्राथमिकता परिवार के रूप में 24 श्रेणियों को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सम्मिलित किया गया। प्राथमिकता परिवार की श्रेणियों में न सिर्फ समस्त बीपीएल परिवार सम्मिलित किए गए अपितु 23 अन्य श्रेणियों के गैर-बीपीएल परिवारों को भी सम्मिलित किया गया। इस श्रेणिओं में सम्मिलित परिवारों को पात्रतानुसार रियायत दर पर खाद्द्य सामग्री का वितरण मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है । पात्र परिवारों को इस प्रकार का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा जारी की गयी खाद्य पर्ची के माध्यम से ही पात्र श्रेणियों को लाभ दिया जाता है । इसका मतलब उचित मूल्य पर सामग्री लेने के लिए आपके पास खाद्य पर्ची का होना आवश्यक है ।

उक्त संदर्भानुसार लाभ लेने के लिए आप अपने ग्राम पंचायत, ब्लॉक से खाद्य पर्ची प्राप्त कर सकते हैं यदि आप पात्र श्रेणी में आते हैं फिर भी आपको किसी कारणवसयदि खाद्य पर्ची प्राप्त नहीं हुई हो तो नीचे बताई गयी प्रोसेस से अपनी खाद्य पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं और सम्बंधित अधिकारी से वेरिफिकेशन कराकर रियायत दर पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं

STEP 1: खाद्यान्य पर्ची को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग-मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट http://nfsa.samagra.gov.in पर जाना होगा | थोड़ा नीचे पेज स्क्रॉल करने पर खाद्यान्य पर्ची कैसे डाउनलोड करें लिंक पर विजिट करें 

KHADYA PARCHI KAISE DOWNLOAD KAREN
KHADYA PARCHI KAISE DOWNLOAD KAREN

STEP 3:अब आप यहाँ से अपनी 8 अंकों की समग्र परिवार आईडी डालकर अपनी पात्रता पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं ।इसके बाद प्रिंट ले सकते हैं |

19 COMMENTS

  1. मैने पिछ्ले माह मे अपनी समग्र आइडी से पात्रता पर्ची जनरेट को दिथी परन्तु चालु माह का रआ संन अभितक नहि मिला

  2. Mere balak ka nam san 2016 se portal par apdet he kintu patrata parchi par abhi tak rasan nahi bada he kewal 3 hi membar ka rasan milta he .

  3. मध्य प्रदेश
    मेरा कर्मकार मंडल का कार्ड 1/11/2017
    को बना है । परन्तू खाद्यान पर्चि नही मिली हे

  4. Dear सहायक महोदय,
    3 वर्ष पहले राशनकार्ड मिला लेकिन अभी तक राशन पर्ची नही मिल पा रही है…
    Online शिकायत दर्ज कराई है लेकिन फिरभी कोई समाधान नहीं हो पाया ह…
    परिवार समग्र आईडी 28840090..
    अब किसके पास फरियाद लेकर जायें..
    कृप्या प्रति उत्तर प्रदान करें।
    धन्यवाद

  5. Hello sir& mam namaste meri smgarah id no.42267066 hai jo ki maine apne saare document 3 se 4 baar apne najdiki Nigar Nigam mai & collector office mai jamaa kara chuka hoon mai 2018 se har date ka samya dete hai mai jaataa hoon lekin meri abhi tak ration card ki paatrta parchi nahi aai hai pleas help me

  6. सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु। https://www.mpbse.online/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here