Jharkhand Labour Card:-

झारखण्ड देश का ऐसा राज्य जहाँ मजदूर वर्ग बहुत बड़ी संख्या में निवास करता है | राज्य के गरीब वर्ग के लिए सरकार निरंतर राज्य सरकारें नई-2 योजनाओं की घोषणा करती रहती है, किन्तु सरकार द्वारा जितनी भी गरीब मजदूरों के लिए योजनाए चलाई जाती हैं ये लोग उन योजनाओ का लाभ नहीं उठा पाते और योजनाओ से मिलने वाले लाभ से वंचित रह जाते हैं | जिससे की ये लोग अपनी आर्थिक स्थिति नहीं सुधार पाते |

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को राज्य सरकार द्वारा योजनाओ का लाभ देने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा Shrmik Card jharkhand योजना शुरू कि गई है | इसमें कारखाने सड़क निर्माण भवन निर्माण आदि कार्यो में लगे मजदुर व कारीगर अपना मजदुर (Labour) कार्ड बना सकते है | और इसके माध्यम से झारखण्ड के मजदुर राज्य सरकार की कई योजना का लाभ ले सकते है |

श्रमिक कार्ड के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते है:-

  • राज मिस्त्री हेल्पर
  • बढ़ई
  • लोहार
  • अकुशल कारीगर
  • भवन निर्माण कारीगर
  • टाइल मिस्त्री
  • इलेक्ट्रिशियन
  • गेट ग्रिल वेल्डिंग रिड्यूसर
  • मनरेगा कार्य में बागवानी और वानिकी को छोड़कर श्रमिक
  • सीमेंट घोल मिक्सर
  • कंक्रीट मिक्सर
  • रोलर चालक
  • केन्द्रित और लोहे का बांधना
  • सड़क पुल आदि बनाने वाले कारीगर और सहायक |

श्रमिक पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज व पात्रता:-

  • श्रमिक के पास आधार कार्ड होना चाहिए |
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • उम्मीदवार श्रमिक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • राशन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार के सभी सदस्यों का का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • श्रमिक प्रमाण पत्र
  • परिवार के एक ही सदस्य का श्रमिक कार्ड बनेगा |
  • जिन श्रमिकों ने 12 महीने में 90 दिन श्रमिक के रूप में कार्य किया है वे इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है |

श्रमिक मजदूर कार्ड के लाभ:-

  • यदि उम्मीदवार के पास श्रमिक कार्ड होगा तो उससे आपको 2 रूपये गेंहू प्राप्त होंगे |
  • लेबर कार्ड से उम्मीदवार को सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाओ जैसे छात्रवृति, प्रसूति के दौरान होने वाला खर्चा, शुभ शक्ति योजना, आवास योजना, गंभीर बीमारियो का इलाज आदि योजनाओ का लाभ दिया जायेगा | (आपको बता दे श्रमिक योजना का लाभ लेने के लिए आपके राज्य के द्वारा इसके लिए अलग अलग नियम बनाये गए है आप सरकार द्वारा निर्धारित ही योजनाओ का लाभ ले सकते हैं |)
  • श्रम विभाग से जुड़ी एवं अन्य प्रकार की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मजदुर नागरिक श्रमिक कार्ड से प्राप्त कर सकते है |
  • प्रत्येक राज्य के सभी श्रमिक नागरिक अपने राज्य के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से घर बैठे मजदूर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |

झारखण्ड मजदूर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन:-

अगर आप झारखण्ड के नागरिक है और मजदुर कार्ड के लिए आप आवेदन करना चाहते है तो आप ऊपर दी गए निम्न पात्रता व दस्तावेज के साथ Online या Offline दोनों माध्यमों से आवेदन कर अपना मजदुर कार्ड बना सकते है |

इसके लिए या तो आप झारखण्ड कल्याण बोर्ड कि Official website के माध्यम से Online आवेदन कर सकते है | ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले झारखण्ड Welfare बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://shramadhan.jharkhand.gov.in/home पर जाए यहा से आवेदन पत्र Download कर आवेदन करें | या सीधे कार्यालय में जाएं और आवेदन पात्र प्राप्त कर सही विवरण भर कर कार्यालय में जमा करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here