Internet Banking से ऑनलाइन पैसा कैसे ट्रांसफर करें :-अगर आप किसी को बैंक में पैसे जमा करने को या निकालने को बोलेंगे तो उसके मन में सबसे पहले बैंकों की लंबी – 2 पंक्तियाँ आएँगी | आज के व्यस्त जीवन में कोई इन लंबी – 2 लाइनों में लग कर समय व्यर्थ नहीं करना चाहता | कई बार तो लोगों को अपने जरूरी काम छोड़ कर बैंको की इन लंबी – 2 लाइनों में लगना पड़ता है | क्योंकि बैंक एक निश्चित समय के लिए खुलते है | आज का समय Internet का समय है लोग आज Smartphone और Laptop का उपयोग कर रहे हैं | Internet ने आज हर काम को आसान कर दिया है | यही वजह है की banking sector भी अब internet से अछूता नही है |Internet के माध्यम से अब आप घर बैठे कंप्यूटर (Computer) या स्मार्टफोन मोबाइल (Smartphone Mobile) से हर वो काम किसी भी वक्त निपटा सकते हैं, जिनके लिए बैंकों का समय सीमित है |
Online Fund Transfer करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की Internet Service से जुड़ना होगा | इसके लिए आप बैंक की ब्रांच में इसके लिए Apply कर सकते हैं |Bank आपको username और password प्रदान करेगा | जिसके मिलने पर आप Bank की Website पर जाकर username, password और Mobile OTP (One Time Password) की मदद से अपना bank account update कर सकते हैं | सुरक्षा के लिहाज से कृपया ध्यान रखें की आपकी बैंक की Website के URL पर https:// लिखा होना चाहिए जिससे आपके transaction साइबर अटैक (cyber attack) से काफी हद तक secure हो सकते हैं |
आपको जिस व्यक्ति (Beneficiary) को Online Fund Transfer करना है उसे अपने Account के साथ लिंक कर Beneficiary बनाना होगा | इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Account में Fund Transfer Option पर जाना होगा | यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे | अगर आप SBI की Netbanking का उपयोग कर रहे हैं तोआप Third Party Transfer या Intra Bank Transfer में जाकर Add Beneficiary Option पर क्लिक कर उस व्यक्ति को Beneficiary बना सकते हैं |
यहां आपसे Beneficiary के बैंक खाते के संबंध में कई जानकारियां मांगी जाएंगी. जैसे उस व्यक्ति का नाम, उसका Account Number, Branch का Address और उसका IFSC Code | इतनी जानकारी देने के बाद Submit बटन पर click करें| कई बैंक Extra Security के लिए OTP Demand करते हैं | Mobile पर आए OTP को निर्धारित जगह पर डालें |
Beneficiary को Add करने के बाद बैंक इसकी जांच करता है | इसमें कुछ बैंक 2 घंटे , कुछ 12 घंटे तो कुछ 1 दिन तक का समय लेते है | Beneficiary Add होने की सूचना आपको अपने Mobile Phone के message और email के माध्यम से दी जाएगी | एक बार Beneficiary के Add होने के बाद आप कभी भी उसके खाते में पैस जमा कर सकते हैं |
Beneficiary Add होने के बाद आपको Fund transfer या Third Party Transfer के Option पर जाना होगा | यहां पर आपको RTGS, NEFT, IMPS जैसे कई विकल्प् मिलेंगे | यदि आप छोटी राशि Transfer करना चाहते हैं तो आप NEFT या IMPS इनमे से किसी एक को चुन सकते हैं | यदि आप बड़ी राशि (अर्थात 2 लाख से अधिक) Transfer करना चाहते हैं तो आप RTGS को चुन सकते हैं | Online Fund Transfer के तीनों mode इस प्रकार हैं :-
- RTGS : – RTGS का मतलब है Real Time Gross Settlement अर्थात पैसों का स्थानांतरण Real Time में होता है | यह Fund Transfer की सबसे तेज प्रक्रिया है | इसके द्वारा बैंकों को fund प्राप्त होते ही या फिर 30 मिनट के भीतर इसे निर्देशित खाते में transfer करना होता है | RTGS का इस्तेमाल बड़ी राशि ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है | इसकी न्यूनतम सीमा 2 लाख रुपये तय की गयी है | बैंकों में RTGS का इस्तेमाल कार्यदिवस के दिन सुबह 8 से शाम 4:30 बजे तक किया जा सकता है | RTGS से 2 से 10 लाख रुपये तक के Fund Transfer पर अतिरिक्त तक फीस लगती है |यह फीस अलग -2 बैंकों के लिए अलग -2 हो सकती है |
- NEFT : – NEFT का मतलब है National Electronic Fund Transfer| यह भी Fund Transfer की एक सरल और अहम प्रक्रिया है पर यह RTGS की तुलना में धीमी है | RTGS का इस्तेमाल छोटी राशि ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है | इसकी कोई न्यूनतम सीमा तय नहीं की गयी है | बैंकों में NEFT का इस्तेमाल कार्यदिवस के दिन सुबह 8 से शाम 6:30 बजे तक किया जा सकता है | NEFT से 10 हजार से 10 लाख रुपये तक के Fund Transfer पर अतिरिक्त तक फीस लगती है |यह फीस अलग -2 बैंकों के लिए अलग -2 हो सकती है |
- IMPS :- IMPS का मतलब है Immediate Payment Service| Mobile banking सेवा का उपयोग कर रहे ग्राहक ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं |IMPS के द्वारा Fund Transfer करने के लिए आपको अपने Mobile Number के अतिरिक्त 7 अंकों के MMID Number की भी आवश्यकता होगी | इस प्रक्रिया में Fund transfer तत्काल होता है | इस सेवा का आप 24 घंटे फायदा ले सकते हैं | IMPS से 10 हजार से 2 लाख रुपये तक के Fund Transfer पर अतिरिक्त तक फीस लगती है |यह फीस अलग -2 बैंकों के लिए अलग -2 हो सकती है |
aap ki pratikriya hame achi lagi
aap hame idbi bank ki jankari de gmail pe de
send money
nice sir
bahut achchhi jankari hai
Mai Apne mobile se paise nikalne me logo ki madat karu
Ankit vishwakarma