MGNREGA ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज कराएँ
MGNREGA ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज कराएँ– हात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) देश में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं में एक महत्वपूर्ण योजना है | इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा राज्य की सरकारों की सहायता से कार्य किया जाता है |
इस योजना के अंतर्गत देश के बेरोजगार गरीब BPL परिवार के लोगों को उन्हें अपने निज निवास स्थान के 5 किलोमीटर दायरे में रोजगार उपलब्ध कार्य उपलब्ध कराया जाता है | इस योजना के अंतर्गत BPL परिवार के लोगों को मंत्रालय द्वारा 1 वर्ष में 100 दिन कार्य की गारंटी दी जाती है | इस योजना के क्रियान्वयन से देश के विकास के साथ ही देश के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जाता है |
लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही इस महत्वपूर्ण योजना का दुरुपयोग भी किया जाता है | यदि आपके क्षेत्र में भी या आपके साथ भी महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के अंतर्गत किसी प्रकार का शोषण किया जा रहा है | तो आप इसके खिलाफ अपनी नरेगा शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं | आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं |
कि आप घर बैठे अपने मोबाइल का ही उपयोग करके किस तरह से अपनी नरेगा शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं | MGNREGA में भ्रष्टाचार,मनरेगा में बड़ा घोटाला,मनरेगा में काम न मिलने पर टोल फ्री नम्बर पर शिकायत,नाले व तालाब खोदाई में लाखों रुपये का घोटाला,नरेगा शिकायत ऑनलाइन करके देश के विकास में भागीदार बन सकते हैं |
MGNREGA शिकायत कौन कर सकता है :-
- कामगार
- नागरिक
- NGO
- मीडिया
- गणमान्य व्यक्ति
MGNREGA ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज कराएँ, दर्ज कराने की प्रक्रिया:-
- सबसे पहले आपको महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nrega.nic.in/netnrega/mgnrega_new/Nrega_home.aspx पर जाना होगा |
- Website पर पहुंचने के पश्चात आपके सामने राज्यों की एक list open हो गई जहां आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है | Direct Link
- अपने राज्य पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जहां पर आपको नीचे दिखाई गई image की तरह एक फॉर्म ओपन होगा।
- इस फॉर्म में आपको शिकायतकर्ता का वर्ग, शिकायतकर्ता का स्रोत, राज्य, जनपद, विकास खंड, पंचायत, शिकायतकर्ता का नाम, पिता / पति का नाम, शिकायतकर्ता का पता, ईमेल ID, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
- फार्म के दूसरे भाग में आपको शिकायत का विवरण और स्थान की जानकारी देनी होगी। यहां पर आपको शिकायत किसके खिलाफ, राज्य और जनपद का चयन करना होगा।
- इसके साथ ही आप को नीचे कई कैटेगरी प्रदान की गई होंगी जिन पर आप टिक मार्क करके अपनी शिकायत में शामिल कर सकते हैं |
- इसके साथ ही आप नीचे अपनी शिकायत का पूरा विवरण दे सकते हैं |
- फार्म के तीसरे और आखिरी भाग में आपको शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत शिकायत को साबित करने के लिए सबूत का विवरण देना होगा। इसमें आपको गवाहों के नाम का विवरण और दस्तावेजों का विवरण दे सकते हैं |
- पूरा फार्म कंप्लीट करने के पश्चात आप अपनी शिकायत को सबमिट कर सकते हैं |
- शिकायत समिट करने के पश्चात आपको एक शिकायत नंबर भी प्रदान कर दिया जाएगा | जिसके माध्यम से आप कभी भी अपनी शिकायत की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |