बिना दस्तावेजों के आधार कार्ड हेतु आवेदन:-

बिना दस्तावेजों के आधार कार्ड हेतु आवेदन, जैसे कि आपको विदित होगा कि आधार कार्ड (Aadhar Card) हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है | इसके बिना हमारे कोई काम नहीं होते, चाहे वो नया बैंक अकाउंट खोलना हो या कोई मोबाइल सिम लेना |

हमारे दैनिक जीवन में ‘Aadhar Card (UID)’ की बहुत आवश्यकता है | आपको बता दे कि आधार एक सम्मिलित योजना है, जिसके तहत भारत में कानूनी रूप से निवास करने वाले सभी व्यक्तियों को आधार कार्ड प्राप्त करने का अधिकार है |

सरकार हर एक योग्य निवासी को बायोमेट्रिक विशेष पहचान पत्र (Biometric Special Identification Card) उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है, लेकिन यह काम इतना आसान नहीं है | क्योंकि भारत के सभी निवासियों के पास पहचान और निवास के दस्तावेज़ नहीं है |

UIDAI की वेबसाइट पर उपलब्ध नए आंकड़ों के अनुसार, 123 करोड़ लोगों को दस्तावेज प्रमाण जारी किया गया है | जिन लोगों के पास वैध दस्तावेज प्रमाण नहीं है, वे भी आधार प्राप्त कर सकते हैं | अब आप बिना किसी दस्तावेजों के आधार कार्ड हेतु आवेदन कर सकते हो |

आधार कार्ड हेतु बिना दस्तावेजों के आवेदन प्रक्रिया:-

बिना दस्तावेजों के आधार कार्ड हेतु आवेदन– अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, और आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं। भले ही आपके पास पहचान और निवास को प्रमाणित करने के लिए कोई दस्तावेज प्रमाण नहीं है, तो आप बिना दस्तावेजों के आधार कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा अधिकृत एक परिचयकर्ता (Introducer) की मदद ले सकते हैं। नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें:-

बिना दस्तावेजों के आधार कार्ड हेतु आवेदन:-
  • सबसे पहले, अपने इलाके के आधार नामांकन केंद्र (UIDAI Enrolment Center) पर जाइये |
  • उसके बाद, Aadhaar Enrolment/Correction Form प्राप्त करे और उसमें सभी जानकारी सही प्रकार से भरे |
  • एक आधार परिचयकर्ता (Aadhaar Introducer) द्वारा प्रमाणित फॉर्म (Introductory Certified Form) प्राप्त करें, जिसे रजिस्ट्रार या आधार क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा पहचाना और अधिसूचित किया गया है |
  • आधार कार्याधिकारी (Aadhaar Officer) को फॉर्म जमा करें |
  • अपने बायोमेट्रिक डेटा जैसे कि फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और फोटो प्रदान करें |
  • आपको एक रसीद मिलेगी, जिसमें Enrollment Number दिया गया होगा, इसका उपयोग आप आधार कार्ड स्टेटस (Aadhar Card Status) जानने के लिए कर पाएंगे |
  • आधार एनरोलमेंट के 90 दिनों के भीतर आधार कार्ड दिए गए पते पर डाक के माध्यम से भेजा जाएगा |

आधार परिचयकर्ता कौन है:-

आधार परिचयकर्ता (Aadhaar Introducer) एक ऐसा व्यक्ति है जिसे रजिस्ट्रार या UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा तैनात करते हुए उसके माध्यम से सूचना भेजी जाती है | परिचयकर्ता की जानकारी जिसमें उसका मूल विवरण, आवासीय पता और आधार डेटा शामिल हैं, UIDAI के CIDR (केंद्रीय पहचान डेटा रिपॉजिटरी) में रजिस्टर्ड हैं |

परिचयकर्ता का प्राथमिक कार्य आधार नामांकन के समय किसी ऐसे व्यक्ति को UIDAI से वाकिफ़ करवाना है, जिसके पास पहचान का कोई प्रमाण (POI) या पते का प्रमाण (POA) नहीं है | एक परिचयकर्ता एक रजिस्ट्रार के अधीन काम करता है जिसने उसे नियुक्त किया है |

एक आधार परिचयकर्ता (Aadhaar Introducer) की भूमिका केवल उस क्षेत्र तक ही सीमित है, जिसके लिए उसे रजिस्ट्रार द्वारा नियुक्त किया गया है | अगर अन्य रजिस्ट्रार उसी परिचयकर्ता को सूचित करते हैं, तो वह अन्य स्वीकृत क्षेत्रों में भी व्यक्तियों को UIDAI से वाकिफ़ करा सकता है |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here