हरियाणा परिवार पहचान पत्र 2020:-
हरियाणा परिवार पहचान पत्र 2020 योजना को शुरू करने की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा की गयी थी | हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को केंद्रीय सेवाओं और योजनाओ का लाभ पहुंचने के लिए परिवार पहचान पत्र योजना को शुरू किया गया है | इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के प्रत्येक परिवार के लिए 14 अंको का विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान किया जायेगा |
परिवार पहचान पत्र सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना के आधार पर तैयार की जाएगी | तथा राज्य के लाभार्थियों को सेवाओं और योजनाओं के सभी लाभों को वितरित करेगा | इस योजना के अंतर्गत राज्य के 54 लाख परिवारों को लाभांवित किया जायेगा | हरियाणा सरकार विशेष परिवार पहचान पत्र में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार परिवार की पात्रता का पता लगाएगी और फिर परिवार को सभी सेवाओ और योजनाओ का लाभ प्रदान करेगी |
हरियाणा परिवार पहचान पत्र 2020 के लाभ:-
- प्रत्येक परिवार को परिवार पहचान पत्र में एक यूनिक नंबर दिया जायेगा जो कि 14 अंको का नंबर है | जो हर परिवार के लिए यूनिक है |
- राज्य के लगभग 54 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा |
- इस परिवार पहचान पत्र के ज़रिये स्कूल कॉलेजो में एडमिशन लेने में सहायता मिलेगी और सरकारी और निजी नौकरियों को प्राप्त करने में भी सहायक मिलेगी |
- परिवार पहचान पत्र के ज़रिये भष्टाचार में कमी आएगी ।
- वे परिवार जिनका नाम सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना या SECC डेटा सूची में पंजीकृत हैं, वे सभी परिवार पहचान पत्र के लिए नामांकन फॉर्म भर सकते है |
- परिवार पहचान पत्र कार्ड के द्वारा यह भी जानकारी मिलेगी कि परिवार किस क्षेत्र में रहता है | सरकार हर क्षेत्र के लिए अलग कोड बनाएगी | शहर एवं गाँव के लिए अलग कोड होगा |
हरियाणा परिवार पहचान पत्र 2020 के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
- आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- आधार कार्ड
- परिवार के पहचान दस्तावेज़
- विवाहित स्थिति
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो |
हरियाणा परिवार पहचान पत्र 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया:-
- राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो उन्हें SDM कार्यालय, तहसील, ब्लॉक कार्यालय, स्कूलों, राशन डिपो, गैस एजेंसियों आदि में जाकर परिवार पहचान पत्र का फॉर्म प्राप्त करना होगा |
- इसके बाद हरियाणा परिवार पहचान पत्र आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,आधार नंबर आदि भरनी होगी | सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने और अपने परिवार के सभी दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा ।
- फिर उसी कार्यालय में जमा करें जहां से आपके आवेदन फॉर्म लिया है ।इस तरह आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है |