एक Missed call दें और जानें अपने PMJDY खाते की जानकारी |

1
1528
Missed call से जानें PMJDY जानकारी

Missed call से जानें PMJDY जानकारी, जन धन योजना खाता कैसे खुलवाए?:-

Missed call से जानें PMJDY जानकारीप्रधानमंत्री जन धन योजना खाताप्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी के द्धारा 28 अगस्‍त 2014 को गई थी | यह एक ऐसी योजना है जिसके तहत देश के ऐसे गरीब लोगो का बैंक में खाता खोला जाता है जो पैसे की कमी के चलते खुद अपना बैंक खाता नही खुलवा सकते है | जनधन योजना (JanDhan Yojna) में गरीब लोग किसी भी राष्‍ट्रीय कृत बैंक और पोस्‍ट ऑफिस में Zero Balance पर अपना खाता खुलवा सकते है |

Latest Update: आज हमारा देश कोरोना वायरस की समस्‍या से जूझ रहा है | इस वायरस के सक्रमण से बचाने हेतु हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने पूरे भारत में 19 दिनों के दुसरे लॉकडाउन की घोषणा की है | इसी कारण हालही में सरकार द्धारा जनधन खाताधारक महिलाओ के लिए अगले 3 महीने तक 500-500 रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है | जनधन खाताधारक महिलओ को यह राशि सीधे उनके जनधन खातो में DBT (Direct Beneficiary Transfer) के माध्‍यम से भेजी जाएगी |

जनधन खाता खुलवाने के लाभ:- जन धन योजना खाता कैसे खुलवाए?

  • जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने का सबसे बडा फायदा यह होता है कि इस खाते में अन्य बैंक खातों की तरह इसमें Minimum Balance की कोई शर्त नही होती है |
  • भारत के किसी भी राष्‍ट्रीय कृत बैंक और पोस्‍ट ऑफिस में आप इस खाते को खुलवा सकते है |
  • खाता धारक को Rupay Debit Card की सुविधा दी जाती है।
  • अन्‍य बैंको की तरह जमा की गई रकम पर ब्‍याज मिलता है।
  • जनधन योजना के तहत लाभार्थी को 30,000 रूपये का जीवन बीमा की सुविधा दी जाती है।
  • अगर लाभार्थी की किसी दुर्घटना में मृत्‍यू हो जाती है तो उसके परिवार को 1 लाख रू का दुर्घटना बीमा दिया जाता है।
  • जनधन खाते को 6 महीने तक सही ढगें से चलाने वाले लाभार्थी को ओवरड्राफ्ट (Overdraft) की सुविधा दी जाती है।
  • ओवरड्राफ्ट का मतलब है कि अगर आपके खाते में जीराे बैंलेस है तो भी आप इस खाते से 10,000 रूपये की राशि निकलवा सकते हो।
  • इस स्‍कीम में अन्‍य सरकारी लाभ जैसे Pension व Scholarship आदि का फायदा भी ले सकते है।
  • इसके अलावा दोस्‍तो जन धन खाते की मदद से आप पूरे भारत में कही भी आसानी से पैसे भेज (Transfer) सकते हो |
जन-धन बैंक खातों को PM कोरोना सहायता
Missed call से जानें PMJDY जानकारी

SBI खाताधारक अपने PMJDY खाते का balance कैसे पता करें:-

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष सुविधा शुरू की गई है | कोई भी जन धन खाता धारक केवल 18004253800 या 1800112211 डायल करके खाते का balance जान सकता है | ग्राहक को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से इस नंबर पर कॉल करना होगा | कॉल करने के बाद, आपको अंतिम 5 लेनदेन और आपके खाते की शेष राशि के बारे में जानकारी मिल जाएगी | इसके अलावा, आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 9223766666 पर कॉल करके भी इन सभी की जानकारी ले सकते हैं |

PNB खाताधारक अपने PMJDY खाते का balance कैसे पता करें:-

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) खाताधारक अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 पर missed call दे सकते हैं | मिस्ड कॉल देने के बाद, आपको अपने खाते की शेष राशि का SMS प्राप्त होगा | इसके अलावा, आप BAL (Space) 16 अंकों का खाता नम्बर लिखकर 5607040 पर SMS भेज सकते हैं और सभी विवरण प्राप्त कर सकते हैं |

BOI खाताधारक अपने PMJDY खाते का balance कैसे पता करें:-

बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) के ग्राहक बैलेंस जानने के लिए 09015135135 पर missed call दे सकते हैं | कुछ मिनटों के बाद, आपके PMJDY खाते का बैलेंस दिखाते हुए आपके फोन पर एक SMS आएगा |

OBC खाताधारक अपने PMJDY खाते का balance कैसे पता करें:-

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) के ग्राहक अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 8067205767 पर missed call दे सकते हैं | वे टोल फ्री नंबर 1800-180-1235 का भी उपयोग कर सकते हैं और शेष राशि की जांच करने के लिए customer care से बात कर सकते हैं |

Indian Bank खाताधारक अपने PMJDY खाते का balance कैसे पता करें:-

इंडियन बैंक (Indian Bank) के ग्राहक अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 180042500000 पर कॉल कर सकते हैं | वे 9289592895 पर कॉल करके भी अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं |

यदि आप जन धन खाता धारक हैं और आपका फोन नंबर अभी भी बैंक में पंजीकृत नहीं है | आप बस 09223488888 पर एक SMS भेजकर अपना मोबाइल नंबर PMJDY खाते के साथ पंजीकृत कर सकते हैं |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here