स्लॉट बुकिंग चालू ई उपार्जन फसल बिक्री (धान, खरीफ फसल ) हेतु स्लॉट बुकिंग कैसे करें

0
764

E-Uparjan Slot Booking for dhan: किसानों से धान उपार्जन सप्ताह में 5 दिवस किया जाएगा। गेहूं खरीदी के लिए सोमवार से शुक्रवार प्रातः 8 से रात 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही किसान तौल पर्ची शाम 6 बजे तक जारी की जाएगी। जिन किसानों की उपज की तौल किसी कारण से सोमवार से शुक्रवार के बीच निर्धारित दिवस को नहीं हो सकेगी उनकी तौल शनिवार को की जाएगी। शनिवार एवं रविवार को शेष फसल का परिवहन, भण्डारण, लेखा का मिलान तथा अस्वीकृत स्कंध का अपग्रेडेशन की जाएगी।

किसान स्वयं कर सकेंगे स्लॉट बुकिंग : (MP E-Uparjan Slot Booking)

इस लिंक की जानकारी एसएमएस के माध्यम से किसान के मोबाइल पर भेजी जाएगी। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत, सत्यापित किसान स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाईन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे तथ उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग कर सकते है। स्लॉट बुकिंग के लिए किसान के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा। उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा एवं उपज विक्रय के लिए इसी अवधि की स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।

किसान द्वारा उपज विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग उपार्जन के अंतिम 10 दिवस को छोड़कर की जा सकेगी एवं स्लॉट की वैधता अवधि 7 कार्य दिवस होगी। किसानों को उपार्जित फसल का भुगतान आधार लिंक बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। स्लॉट बुकिंग करते समय किसानों को पोर्टल पर आधार लिंक बैंक खाता क्रमांक एवं बैंक का नाम प्रदर्शित किया जाएगा। किसान को अपनी बैंक की पासबुक से खाते का मिलान कर स्वयं पोर्टल पर सत्यापन करना होगा।

2023– 24 समर्थन मूल्य पर धान बेचने हेतु स्लॉट बुकिंग : MP E-Uparjan Slot Booking 2023 :

सत्र 2023 -24 में किसनों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करना होगा। सभी किसानों के लिए स्लॉट बुकिंग करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। । हर केन्द्र पर प्रतिदिन की तौल क्षमता निर्धारित की गई है, उसके अनुसार तौलकांटे पर्याप्त संख्या में लगाये गये हैं। राज्य के किसान ई-उपार्जन पोर्टल की मदद से मोबाईल/एमपीऑनलाईन/कॉमनसर्विस सेंटर/ग्राम पंचायत/लोकसेवा केन्द्र/इंटरनेट कैफे/निर्धारित गेहूं खरीदी से स्लॉट बुकिंग कर पाएंगे।

E-Uparjan Slot Booking Process

STEP 1: E-Uparjan Slot Booking के लिए सबसे पहले उपार्जन की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ https://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx अब में मेनू में किसान स्लॉट बुकिंग लिंक पर क्लिक करें |

MP E-Uparjan Slot Booking

STEP 2: -Uparjan Slot Booking की लिए आपको किसान कोड की आवश्यकता पड़ेगी यदि आपको किसान कोड नहीं पता तो इस लेख को जरूर पढ़ें आप यहाँ से किसान कोड पता कर सकेंगे धान बिक्री स्लॉट बुकिंग के लिए किसान कोड कैसे पता करें | अब जिला चुने और किसान कोड दर्ज करते हुए SEND OTP बटन पर क्लिक करते ही आपके में रजिस्टरड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उस OTP को OTP बॉक्स में अंकित करें

STEP 3: Uparjan Slot Booking हेतु अब दिनांक एवं मंडी का चयन करें कितनी फसल आपको मंडी ले जाना है इसकी जानकारी ऊपर पेग में ही दे दी जाती है की अधिकतम कितनी मात्रा आप बेचने के लिए ले जा सकते हैं

STEP 3: अधिकतम मात्रा अब एनीकट करते हुए स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया पूरी करें इस प्रकार आप स्लॉट बुक कर सकते हैं किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर हमसे कमेंट के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं |

यदि आप से स्लॉट बुक करने में कोई गलती हुई हो तो उसी पृष्ठ में दिए स्लॉट डिलीट करें लिंक पर जाकर स्लॉट को डिलीट भी कर सकते हैं डिलीट करने के बाद पुनः स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया की जा सकती है लेकिन ध्यान रखें की स्लॉट केवल एक बार ही डिलीट किया जा सकता है अतः सावधानी रखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here