MP College Admission 2020-21: College की choice फिलिंग कैसे करें

0
3752
epravesh MP College Choice Filling Process 2020-21
epravesh MP College Choice Filling Process 2020-21

epravesh MP College Choice Filling Process 2020-21

epravesh MP College Choice Fillingमध्य प्रदेश के सरकारी एवं गैर सरकारी में प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाइन ई-प्रवेश पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराना जरुरी है MP College Choice Filling जिसके बारे में हमने आपको पहले ही बताया है यदि आप रजिस्ट्रशन की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें ।

रजिस्ट्रेशन के पश्चात आपको अपनी प्राथमिकता के आधार पर कॉलेज का चयन करना जरुरी होता है ताकि आपको आपकी प्राथमिकता के आधार पर कॉलेज में प्रवेश मिल सके जिसके लिए चॉइस फिलिंग करना होता है.


चॉइस फिलिंग के लिए आपको सम्बंधित कॉलेज का कॉलेज कोड एवं विषय कोड पता होना चाहिए यदि आप कॉलेज एवं विषय कोड नहीं जानते हैं तो यहाँ से जान सकते हैं, कॉलेज कोड एवं कोर्स कोड जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

कॉलेज एवं कोर्स कोड को प्राथमिकता के आधार पर किसी जगह नोट कर लें ताकि चॉइस फिलिंग करते समय आपको कोई परेशानी न हो ।

epravesh MP College Choice Filling: अलॉटमेंट लेटर कैसे प्रिंट करें

अब यदि आपने अपना रजिस्ट्रेशन ई-प्रवेश पोर्टल पर कर लिया है MP College Choice Filling और कॉलेज कोड एवं कोर्स कोड नोट कर लिया है तो अब हम आपको चॉइस फिलिंग करना सिखाएंगे जिसके लिए आपको नीचे दिए जारी स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-

STEP 1: सबसे पहले आप एमपी ऑनलाइन के ई-प्रवेश पोर्टल पर जाएँ https://epravesh.mponline.gov.in/ ई-प्रवेश पोर्टल में UG के लिए Under Graduate टैब एवं PG कॉलेज की चॉइस के लिए Post Graduate टैब पर क्लिक करके आगे बढ़ें |

epravesh MP College Choice Filling process 2020-21

STEP 2: UG या PG टैब पर क्लिक करने के पश्चात आपको Choice Filling लिंक पर क्लिक करना होगा |

STEP 3: अब रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म दिनांक तथा रजिस्ट्रेशन के वक्त बनाये हुए पासवर्ड का प्रयोग कर लॉगिन प्रक्रिया पूरी करें |

STEP 4: कॉलेज कोड एवं कोर्स कोड जानने के लिए यहाँ क्लिक करें अब आपको कॉलेज एवं कोर्स कोड एंटर करना है जहाँ आप प्रवेश लेने की इच्छा रखते हैं ।इसलिए प्राथमिकता के आधार पर कॉलेज कोड एवं कोर्स कोड को एंटर करते हुए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया को पूर्ण करें तथा प्राथमिकता को वेरीफाई करने के बाद ही लॉक करें लॉक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओने टाइम पासवर्ड भेजा जायेगा इसलिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को भी अपने पास रखें |

ePravesh MP College Choice Filling Process 2020-21

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here