MP College Admission 2020-21 : अपना रजिस्ट्रेशन पासवर्ड कैसे पता करें?

0
3468
How to Reset ePravesh MPonline Registration Password
How to Reset ePravesh MPonline Registration Password

How to Reset ePravesh MPonline Registration Password

How to Reset ePravesh MPonline Registration Password– जैसा की आप सभी जानते हैं e-Pravesh MP online के माध्यम से मध्य प्रदेश के महाविद्यालयों में स्नातक एवं परास्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया अभी जारी है यदि आपको पता नहीं और आप भी UG एवं PG के लिए प्रवेश लेना चाहते हैं तो आने वाली कॉउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन कर प्रवेश पा सकते हैं |रजिस्ट्रेशन के बारे में हमने पहले ही पूरी जानकारी से आपको अवगत करा चुके हैं

आप सभी सम्बंधित पोस्ट में क्लिक करके हमारे द्वारा बताई जानकारी को पढ़कर खुद ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं

अब दोस्तों हम आपको पासवर्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया साझा करेंगे । हो सकता है आपने खुद रजिस्ट्रेशन किया हो या आपने किसी कीओस्क सेण्टर से कराया हो लेकिन कभी कभी ऐसा होता है की आप रजिस्ट्रेशन के वक्त पासवर्ड के बारे में ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं फिर आपको जब जरुरत होती है तब आप परेशान होते हैं लईकिन हमारी बताई गयी प्रक्रिया को समझ कर आपको बिलकुल भी परेशान एवं कहीं जाने की जरुरत नहीं है |

सबसे पहले आप ध्यान दें की आपको पासवर्ड फिर से प्राप्त करने के लिए किन -2 चीजों की जरुरत पड़ेगी
1. छात्र का रजिस्ट्रेशन नंबर
2. छात्र की जन्मतिथि
3. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

How to Reset ePravesh MPonline Registration Password– Process

STEP 1: पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको जाना होगा एमपी ऑनलाइन के e -Pravesh पोर्टल में पोर्टल में जाने के लिए आपको इस लिंक https://epravesh.mponline.gov.in/portal/index.aspx में क्लिक करना होगा जिससे आप e -Pravesh पोर्टल में पहुँच जायेंगे | अब आपको UG या PG टैब को चुने जिसमें छात्र द्वारा रजिस्ट्रेशन किया या कराया गया है

STEP 2: UG या PG टैब में आपको लेफ्ट साइड में Forget Password का लिंक मिलेगा अब आप लिंक पर क्लिक करें | जैसा की आपको नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है ।

How to Reset ePravesh MPonline Registration Password

STEP 3: अब आप यहाँ पर आप आवेदन क्रमांक, जन्मतिथि, एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अंकित करें और सबमिट करें सबमिटकरें |

How to Reset E-Pravesh MPonline Registration Password

सबमिट करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा उस OTP को आप आने वाली स्क्रीन टेक्स्ट बॉक्स में अंकित करेंगे जैसे ही आप सफलता पूर्वक OTP को अंकित करेंगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज फिर से प्राप्त होगा जिसमें आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन के वक्त बनाया हुआ पासवर्ड प्राप्त होगा |

इस तरह आपका पासवर्ड रिसेट होजयेगा, Recover E-Pravesh MPonline Registration Password

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here