डिजिटल लॉकर में डॉक्युमेंट्स कैसे अपलोड (Upload) करें ?

2
4867
upload document digital locker

Digital Locker me documents kaise upload karen:-

डिजिटल लॉकर में एकाउंट कैसे बनाते हैं इसकी जानकारी हमने आपको पिछली पोस्ट में दी थी क्लिक करें आज हम आपको बताएँगे की डिजिटल लॉकर में कैसे डॉक्युमेंट्स अपलोड (Attach) करते हैं |


स्टेप 1 :- डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के लिए सबसे पहले आप डिजिटल लॉकर एकाउंट में लॉगिन करें |लॉगिन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |

स्टेप 2 :- लॉगिन करने पर आपका डिजिटल लॉकर डॅशबोर्ड ओपन हो जाता है |अब बायीं ओर दिए हुए विकल्प (Options)  में अपलोड डॉक्युमेंट्स (Uploaded Documents )  पर क्लिक करें |

स्टेप 3 :- अब दिए हुए अपलोड (Uploaded) आइकान में क्लिक करें |ध्यान रहे की अधिकतम 10 MB साइज़ की ही फाइल एक बार में अपलोड की जा सकती हैं  upload document digital loacker


स्टेप 4 :-अब  फाइल चूज़ (Select) करें |एक से अधिक फाइल एक बार में सलेक्ट करने के लिए Ctrl बटन का उपयोग करें इसके बाद ओपन(Open) बटन पर क्लिक करें

 select documents digital locker


स्टेप 5 :- जैसे ही आप ओपन बटन में क्लिक करते हैं डॉक्युमेंट्स अपलोडिंग की प्रक्रिया चालू हो जाएगी और अपलोड होने के बाद इस तरह से आपके डॉक्युमेंट्स दिखाई देने लगेंगे |

uploaded documents digital locker

इस जानकारी को लिखनें मे बेहद सावधानी बरती गयी है फिर भी किसी भी प्रकार त्रुटि की संभावना से इनकार नही किया जा सकता इसके लिए आपके सुझाओ सादर आमंत्रित हैं |हमारी  पोस्ट आपको कैसे लगी बताने के लिए कॉमेंट जरूर करें |

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here