Online Passport के लिए कैसे आवेदन करे? Apply Online for Passport

0
4803
online passport

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन (Apply Online For Passport)

आजकल हमे कब किस डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ जाए कुछ कह नहीं सकते हैं, उसी तरह से पासपोर्ट भी सिर्फ भारत के बहार जाने के लिए एक जरुरी डॉक्यूमेंट नहीं है, बल्कि ये हमारी पहचान का भी एक जरुरी दस्तावेज है.

अब आपको पासपोर्ट के लिए न कही लाइन में खड़े रहने की जरुरत है, और न किसी एजेंट के चक्कर में पड़ने की जरुरत है, आपको बस आपके सारे डॉक्यूमेंट की जरुरत है, और बस फिर आप पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पहले ज्यादा तर पासपोर्ट के लिए वो लोग ही आवेदन किआ करते थे जो लोग भारत के बहार काम करने जय जॉब करने जाया करते थे, लेकिन अब एसा नहीं है, अब हममे से बहौत से लोग घूमने के लिए भी जाते हैं, जिसके के लिए हमे पासपोर्ट की जरूरत होती है, तो आइये आज जानते हैं की पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? Apply Online For Passport.

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents)

दोस्तों पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने से पहले आइये जानते हैं की आपको पासपोर्ट के लिए कौन-कौन से दस्तावेज (documents) की जरूरत पड़ेगी.

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
  • इनकम टैक्स विभाग का असेसमेंट ऑर्डर
  • डेटऑफ बर्थ के लिए 10वीं की मार्कशीट
  • पते के प्रमाण के लिए बिजली या पानी का बिल
  • भारत की नागरिकता और क्रिमिनल रिकार्ड न होने का एफिडेविट

गलत जानकारी देने पर कानूनी चक्कर में फस सकते हैं

Passport अथॉरिटी के अनुसार, अगर किसी भी आवेदन की जानकारी गलत निकली तो आपको अंजाम भुगतना पड़ सकता है।और हो सकता है की आपका पासपोर्ट कभी बन नहीं न पाएं। गलत जानकारी देने पर आपको जुर्माने के साथ-साथ जेल भी जाना पड़ सकता है, तो आप जो भी जानकारी भरे अपने आवेदन में उसे सही-सही भरे.

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन

Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करे और फॉर्म में पूछी गई जानकारी सही-सही भरे, तो आइये जानते है की पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

1- सबसे पहले आप पासपोर्ट सेवा (Passport Seva) की वेबसाइट पर जाएं। direct वेबसाइट में जाने के लिए इस लिंक में क्लिक करें- http://passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन

2- अब आप नए यूज़र वाले बॉक्स पर क्लिक करें ( New User Registation ) । यह आपको रजिस्ट्रेशन पेज पर ले जाएगा।

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन

3- रेजिस्टशन पेज में जाने के बाद आप जिस शहर में रह रहे हैं उसका पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट करें। यह भी सुनिश्चित करें कि आपने अपना नाम वैसे ही लिखा है जैसे कि आपके डॉक्यूमेंट पर लिखा हुआ है। अब पूछी हुई सभी जानकारी को भरे.

4- जब आप अपनी सारी जानकारी भरलें तो Register वाली बटन पर क्लिक करें।

5- अब दुबारा होम पेज पर जाये जहां पर आप सबसे पहले गए थे, वहां पर आपको Existing User Login वाले हरे रंग की बटन में क्लिक करना है.

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन

6- अब आप अपना ईमेल आईडी लिखें और Continue बटन पर क्लिक करें।

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन

7- और आगे अपना ईमेल, पासवर्ड और इमेज में बने कैरेक्टर्स को टाइप करें। इसके बाद Login पर क्लिक करें।

8- अब आप Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport वाली लिंक पर पर क्लिक करें।

अगर आप फॉर्म डाउनलोड करके भरना चाहते हैं तो आप Click here to download the soft copy of the form पर क्लिक करें। यह Alternative 1 पेज पर पहले सबहेडिंग में मौजूद रहता है।

9- ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप Click here to fill the application form online वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। यह Alternative 2 पेज के अंदर मौजूद रहता है।

10- अब आपको आपको नए पासपोर्ट या री-इश्यू, सामान्य या तत्काल पासपोर्ट के लिए, 38 पन्ने या 60 पन्ने के बीच चुनना होगा। अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से विकल्प चुनें और इसके बाद Next पेज पर क्लिक करें।

11- अब अगले पेज में आपको अपनी निजी जानकारियां देनी होगीं। इस बात का ध्यान रहे कि आप जो जानकारी दे रहे हैं वो आपके डॉक्यूमेंट से पूरी तरह से मेल खाती हों।फॉर्म भरने के बाद निचले हिस्से में दायीं तरफ बने Submit Application बटन पर क्लिक करें।

12- फॉर्म भर लेने के बाद एक बार फिर उस वेबपेज पर वापस जाएं जिसका जिक्र हमने 8वें नंबर के स्टेप में किया गया है। वहां जाकर View Saved/Submitted Applications वाली लिंक पर क्लिक करें।

13- अब आप उस एप्लिकेशन को देख पाएंगे जिसे थोड़ी देर पहले सब्मिट किया था। इसके बगल में बने रेडियो बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Pay and Schedule Appointment वाली लिंक पर क्लिक करें।

14- अब आपको पेमेंट करनी होगी जोभी जरुरी राशि होगी उसके लिए Online Payment को सेलेक्ट करें और Next बटन पर क्लिक करें।

अब आपके शहर में मौजूद पासपोर्ट सेवा केंद्र की सूची स्क्रीन पर आएगी। इसमें एप्वाइंटमेंट के लिए सबसे नजदीक की तारीख और वक्त इ बारे में आपको बताया जयेगा।

15- PSK Location के बगल में बने ड्रॉप डाउन मेन्यू में से अपनी सुविधा अनुसार एक विकल्प का चुनाव कर लें। इसके बाद इमेज में बने कैरेक्टर्स को टाइप करें। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें और Pay and Book Appointment वाली लिंक पर क्लिक करें।

16- इसके बाद ये आपको पेमेंट गेटवे पेज पर ले जाएगा। जैसे ही आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा, आप एक बार फिर Passport Seva की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, जहाँ आप पहले थे।

17- बी आपको एक पेज दिखेगा जिस पर Appointment Confirmation लिखा होगा। इस पेज पर आपको Passport Seva Kendra (PSK) से मिले एप्वाइंटमेंट का पूरा डिटेल मौजूद होगा।

18- अब आप Print Application Receipt पर क्लिक करें। अगले पेज पर आप अपने एप्लिकेशन का डिटेल्ड व्यू देख पाएंगे। एक बार फिर Print Application Receipt पर क्लिक करें।

19- अगले पेज पर आप रिसिप्ट का प्रीव्यू देख पाएंगे। एक बार फिर Print Application Receipt पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आप अपने एप्वाइंटमेंट कंफर्मेशन का प्रिंट आउट ले पाएंगे। अब आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र पर एंट्री के लिए इस रिसिप्ट के प्रिंट आउट की जरूरत पडे़गी, तो इसे निकाल कर रख लें।

अब आप निर्धारित समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पहुंच जाएं, जो आपको सेवा केंद्र में आने का मिलगा होगा। पुलिस वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही आपको आपका पासपोर्ट मिलेगा। इसके बीच आप अपने एप्लिकेशन का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो यहाँ click करें.

तो अब सायद आप समझ गए होंगे की पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं, उसके लिए क्या जरुरी दस्तावेज हैं, और आपको पासपोर्ट कब और कैसे मिलेगा.

तो अब सायद आप समझ गए होंगे की पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं, उसके लिए क्या जरुरी दस्तावेज हैं, और आपको पासपोर्ट कब और कैसे मिलेगा.

Also Read:- mPassport Seva App के बारे में विस्तार से जानें

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

EnterHindi की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here