आइआरसीटीसी (IRCTC) में एकाउंट कैसे बनाएँ ?

20
5975
irctc logo EnterHindi

Irctc me Account kaise banayen:-

यदि आप भारत  में रहते हैं और यात्रा करने के शौकीन हैं या कभी ट्रेन, बस, होटल, प्लेन की टिकट ऑनलाइन बुक कराई है या आप स्वयं ही ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग  करते हैं तो निश्चित  रूप से IRCTC के बारे में जानते होंगे  या सुना होगा, फिर भी यदि आप नहीं जानते हैं तो तो यहाँ हम आपको आइआरसीटीसी (IRCTC) के बारें में पूरी जानकारी देंगे और हर वो जानकारी साझा करेंगे जो के आइआरसीटीसी (IRCTC) बारें में आपका जानना ज़रूरी है|

आइआरसीटीसी (IRCTC) क्या है ? 

आइआरसीटीसी (IRCTC) भारत सरकार का एक उपक्रम है इसका  पूरा नाम इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिस्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड है | यह एक ऐसा ऑनलाइन प्लतेफोर्म है जहाँ पर यात्रा से संबंधित कई  सेवाएँ एक साथ एक ही पोर्टल में  प्रदान की जाती हैं |जैसे – प्लेन,ट्रेन,बस टिकट बुकिंग,होटल बुकिंग भोजन मंगाने की सुविधा आदि|

यह इस सीरीज(IRCTC) की पहली पोस्ट है यहाँ पर हम आपको IRCTC में एकाउंट बनाने की जानकारी देंगे फिर ऑनलाइन टिकट बुकिंग,पेमेंट कैसे करें, तत्काल टिकट कैसे बुक करें,IRCTC एप का उपयोग कैसे करें के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे|

क्या ज़रूरी है ?   

में एकाउंट बनाने से पहले हम आपको बता दें की आपके पास एक मोबाइल नंबर एवं बैध ईमेल आइडी होना चाहिए तभी आप में एकाउंट बना सकते हैं|यदि ये दोनों चीज आपके पास है तो आइए IRCTC में एकाउंट बनाने जी जानकारी लेते हैं |

स्टेप 1:- सबसे पहले आप https://www.irctc.co.in/ पर क्लिक करें यह का आधिकारिक  (ऑफिसियल ) वेब एड्रेस (पता ) है जहाँ से सारी ऑनलाइन सुविधाएँ प्राप्त होती हैं |अब साइनअप(Sign up) लिंक पर क्लिक करें| irctc_signup


 


स्टेप 2:- लिंक  पर क्लिक करते ही एक रजिस्ट्रेशन  फॉर्म ओपन होता है जिसे ध्यान पूर्वक भरें एवं जिसमें लाल  * का निशान उसे ज़रूर भरें |


IRCTC PopUpस्टेप 3:- रजिस्ट्रेशन  फॉर्म भरने के बाद आप जैसे ही सबमिट बटन में क्लिक करते हैं तो एक पॉपअप बॉक्स आता है जहाँ पर आपका ईमेल एवं मोबाइल नंबर दिखता है यदि दिखाया गया नंबर एवं ईमेल सही है तो Ok बटन में क्लिक करें अन्यथा Cancel बटन  पर क्लिक करें


स्टेप 4:- अब आप IRCTC की टर्म्ज़ एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने  के लिए Accept बटन पर क्लिक करें |


confirmation mobile in irctc

स्टेप 5:- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद  IRCTC यूज़र आइडी एवं पासवर्ड के लिए  ईमेल चेक करें एवं एक्टिवेशन लिंक पर क्लिक करें साथ ही मोबाइल  नंबर वेरिफिकेशन के लिए अपना रिजिस्टर्ड मोबाइल चेक करें  एवं वेरिफिकेशन  कोड यहाँ एंटर करें |


वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपका IRCTC में एकाउंट बन जाता है अब आप मेन पेज में यूज़र आइडी एवं पासवर्ड एंटर  कर लॉगिन कर सकते हैं एवं IRCTC द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं  |


इस जानकारी को लिखनें मे बेहद सावधानी बरती गयी है फिर भी किसी भी प्रकार त्रुटि की संभावना से इनकार नही किया जा सकता इसके लिए आपके सुझाओ सादर आमंत्रित हैं |हमारी  पोस्ट आपको कैसे लगी बताने के लिए कॉमेंट जरूर करें |

20 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here