DigiGov Mad Wise Fund Details : DigiGov के माध्यम से विद्यालयों को ग्रांट (fund) जारी किया जाता है| यह जारी किया गया फंड विद्यालय वर्षभर विद्यालय संचालित करने के काम मे आता है जैसे स्टेशनेरी, साफ सफाई, पुताई व्यवस्था, सामान्य रख रखाव खर्च,खेल कूद हेतु सामग्री आदि|लेकिन इस बजट में महत्त्वपूर्ण बात यह है की कितना बजट जारी किया गया है और जारी बजट में कितना पैसा किस मद (कार्य)में आपको खर्च करना है इसकी पूरी गाइड लाइन निर्धारित होती है जिसके बारे में हम आपसे आज बात करने वाले हैं|

थोड़ा स विस्तार में इसके बारे में जानकारी देने की कोशिश करते हैं | आपके विद्यालय में कितना ग्रांट जारी किया गया है यह विद्यालय के प्रकार जैसे प्राथमिक, माध्यमिक और शाला में दर्ज कुल विद्यार्थियों पर लगभग डिपेंड करता है| मान लीजिए आपके विद्यालय को 50000 जारी किए गए तो इस राशि को किस कार्य में कितना खर्च कर सकते हैं इसका पूरा का पूरा ब्यौरा आपके शाला प्रभारी के लॉगिन पर उपलब्ध होता है| ऐसा न करें की पूरा पैसा किसी एक ही कार्य पर खर्च करें उसके पहले गाइड लाइन का अध्ययन जरूर करें |

तो आईए जानते हैं की शाला प्रभारी लॉगिन पर कैसे आप मद के अनुसार बजट मैनेजमेन्ट (component wise budget Allocation) की जानकारी ले सकते हैं :-

  1. SBI CSS पोर्टल ओपन करें :
  • सबसे पहले आपको लॉगिन करने के लिए गूगल में SBI CSS LOGIN सर्च करें या https://snafms.sbi/ पोर्टल पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें |
  • वेरिफायर(शाला प्रभारी ) के लिए सामान लॉगिन पोर्टल है अब यहाँ पर अपना यूजर नेम जो आपको और पासवर्ड अंकित करना है और सुरक्षा कोड को दर्ज करना है सभी जानकारी अंकित करने के पश्चात लॉगिन बटन पर क्लिक होता है |

2. “My Modules” पर जाएं:

3. (+) Reports लिंक ओपन करें:

  • “My Modules” लिंक में जाने पर Reports सेक्शन ओपन होता है रिपोर्ट में +आइकान पर क्लिक करने से की सब लिंक्स आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाती हैं
  • Path: My Modules –>>Reports
DigiGov Mad Wise Fund Details

4. + “Budget Management” ओपन करें:

  • Reports में क्लिक करने पर की सह विकल्प ओपन होते हैं जिनमे की और विकल्प मौजूद होते हैं जिनका सबका अलग अलग महत्व होता है
  • Activity Wise Fund Details के लिए “Budget Management” पर क्लिक करना होता है| उपरोक्त लिंक पर मौजूद  Component Wise Budget Allocation ऑप्शन का चयन करें|
  • Path: My Modules –>>Reports –>>Budget Management –>> Component Wise Budget Allocation

5. Component Wise Budget Allocation

  • मद वाइज़ Fund Details की जानकारी के लिए वर्तमान सत्र का चयन करें या जिस सत्र की जानकारी चाहते हैं उसका भी चयन कर सकते हैं|
  • सत्र चयन के पश्चात Generate Report बटन पर क्लिक करें|
DigiGov Mad Wise Fund Details

6. “Component Wise Budget Allocation Full Details”

  • उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने पर स्क्रीन में बजट की मद के अनुसार जानकारी प्राप्त होती है |जिससे अनुसार आप अपने विद्यालय की वित्तीय प्रबंधन कर सकते हैं |
  • इस प्रकार आप किसी भी विद्यालय के शाला बजट की मद wise जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
DigiGov Mad Wise Fund Details

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here