Deen Dayal Upadhyaya Bunkar Yojana:-

अरुणाचल प्रदेश सरकार राज्य की सभी महिला बुनकरों के लिए दीन दयाल उपाध्याय बुनकर योजना (Deen Dayal Upadhyaya Bunkar Yojana) को क्रियान्वित करने जा रही है | इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य बैंक चैनल के माध्यम से एक सस्ती ऋण सुविधा प्रदान करना है | इस योजना के तहत राज्य की वे सभी कामकाजी महिलाएं पात्र होंगी जिन्हें अपने कार्यों के उद्देश्यों की पूर्ती के लिए पूंजी की आवश्यकता है |

दीन दयाल उपाध्याय बुनकर योजना (Deen Dayal Upadhyaya Bunkar Yojana) के अंतर्गत, महिलाओं को केवल 7% ब्याज दर पर ऋण मिलेगा | इस योजना का लाभ सभी महिला बुनकरों को प्राप्त होगा चाहे एकल महिला बुनकर हो या महिला बुनकरों का समूह हो |

इस योजना का लाभ उन महिलाओं के लिए ही लागू होगा जिनके पास अपनी खुद की loom है | पात्र और इच्छुक महिला बुनकर इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट itanagar.nic.in/scheme.html के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |

Deen Dayal Upadhyaya Bunkar Yojana की मुख्य बातें :-

  • इस योजना के लाभार्थियों को 7% ब्याज दर पर ऋण मिलेगा |
  • अरुणाचल प्रदेश सरकार राज्य की महिला बुनकरों को short-term credit / Cash Credit limit / Working capital limit / Weavers Credit Card / Swarojgar Credit card के माध्यम से लाभ प्रदान करेगी |
  • वाणिज्यिक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 1 अप्रैल 2017 के बाद ऋण का वितरण शुरू करेंगे |
  • राज्य सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में पूरे राज्य में लगभग 3000 महिला बुनकरों को लाभ प्रदान करने का लक्ष्य रखा है |
  • इस योजना के तहत प्रत्येक आवेदक महिला बुनकर के लिए कार्यशील पूंजी ऋण (working capital loan) की सीमा 2 लाख रुपये तय की गई है |
  • जिला प्रशासन सभी महिला बुनकरों को लाभ प्रदान करेगी |
  • इकाई के आकार / looms की संख्या की कोई सीमा नहीं है |
  • जिला प्रशासन और बैंक इस योजना के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करेंगे |

योजना के दिशानिर्देशों के लिए Click Here

Deen Dayal Upadhyaya Bunkar Yojana के लिए आवेदन :-

  • सर्वप्रथम इच्छुक और पात्र महिला बुनकर उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट itanagar.nic.in/scheme.html जाना होगा |

Deen Dayal Upadhyaya Bunkar Yojana

  • अब आवेदक को homepage पर स्थित “To Download Form” लिंक पर क्लिक करना होगा |

  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद, महिलाओं को आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी |
  • इसके अलावा, इच्छुक महिला बुनकर CO / EAC / BDO / SDO / ADC / DC के कार्यालय से भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकती हैं |
  • आवेदन फार्म भरने के बाद, उम्मीदवार फॉर्म को सर्किल अधिकारी (Circle Officer) के पास जमा कर सकते हैं |
  • सर्किल अधिकारी (Circle Officer) निरीक्षण करेगा और प्रमाणित करेगा कि आवेदक के पास जो loom है वो काम कर रहा है या नहीं |
  • निरीक्षण के बाद, महिलाएं किसी भी बैंक में आवेदन कर सकती हैं और किसी भी बैंक से ऋण के लाभों का लाभ उठा सकती हैं |
  • यह योजना केवल एकल महिला बुनकर या महिला बुनकरों के समूह के लिए लागू है, किसी कंपनी या किसी साझेदारी फर्मों के लिए नहीं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here