Shiksha Portal से कक्षानुसार मैपिंग लिस्ट कैसे निकालें

0
10528
Student Mapping List
Class Wise Student Mapping List Shiksha Portal

Class Wise Student Mapping List: स्कूलों में अध्यनरत बच्चों की शिक्षा पोर्टल के माध्यम से मैपिंग की जाती है ये आप सभी जानते ही होंगे मैपिंग करने की प्रक्रिया के बारे में हमने आपको पहले ही अपने लेख के माध्यम से बताया है यदि आप अभी तक मैपिंग करना नहीं जानते हैं तो नीचे दी जा रही लिंक के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं |

हमने देख है की कई बार स्कूल प्रभारी को ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ता है की उन्होंने ने मैपिंग तो पूरी करा ली है लेकिन नोटिस में उनकी स्कूल का नाम आ जाता कभी बच्चे स्कूल में कम होते हैं तो कभी ज्यादा |लेकिन थोड़ी सी जानकारी न होने पर आप भी कई बार बहुत परेशान हो जाते हैं |और मैपिंग फीडिंग कराना एक सर दर्द हो जाता है | लेकिन आपकी थोड़ी सी सजगता आपको इस परेशानी से बाहर ला सकती हैं |

आज हम इस लेख के माध्यम से आपको कक्षानुसार मैपिंग लिस्ट निकालने की प्रक्रिया साझा करेंगे जिससे आप कक्षानुसार मैपिंग लिस्ट निकालकर आप देख सकते हैं किसकी मैपिंग हुई या किसी नहीं हुयी या किसी लिस्ट से हटाना है |

Class Wise Student Mapping List

STEP :कक्षावार मैपिंग सूचि निकलने के लिए सबसे पहले आपको शिक्षा पोर्टल http://shikshaportal.mp.gov.in/ में शाला प्रभारी या शाला में पदस्थ किसी भी शिक्षक की यूनिक आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।

STEP 2: लॉगिन करने के उपरांत मुख्य पृष्ठ में ही आपको Admission Mgmt की लिंक मिलेगी राइट टॉप कार्नर में MAIN MENU में क्लिक करके भी Admission Mgmt लिंक पर जा सकते हैं।

STEP 3: अब में पेज में दिए कुछ मेनू में से ROLL LIST पर क्लिक करें।

STEP 4: यहाँ आप सत्र का चुनाव करें और कक्षा का चयन करें जिसकी सूचि आप चाहते हैं या तो पूरी स्कूल सूचि निकालने के लिए केवल सत्र का चयन कर VIEW ENROLLED STUDENT लिंक पर क्लिक करें मैपिंग सूचि आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी जिसका प्रिंट आप ले सकते हैं या मोबाइल में पीडीऍफ़ के रूप में सुरक्षित रख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here