छत्तीसगढ़ असंगठित श्रमिक कार्ड 2022:-
यदि आप एक श्रमिक हैं और छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी हैं तो आपको सभी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए “श्रमिक कार्ड” बनवाना होगा | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आपके लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में श्रमिक कार्ड सबसे जरुरी दस्तावेज है |
श्रमिक कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन करना होगा | जिसके बाद ही आप सीजी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हो |
श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन की स्थिति की जाँच के लिए के लिए आपको श्रम विभाग की आधिकारिक पोर्टल में जाना होगा। छत्तीसगढ़ राज्य के श्रम विभाग द्वारा जारी किये गये “छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड” बनाकर आप कई सारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं |
Latest Update: कोरोना वायरस (COVID 19) ने पुरे देश को अपनी चपेट में ले रखा है | देशव्यापी लॉकडाउन के चलते रोजमर्रा पैसा कमाने वालों को पैसा नहीं मिल रहे हैं | इसके लिए सरकार ने गरीबों को मुफ्त में अनाज देने का एलान किया है | लेकिन यह अनाज सिर्फ उन्हें मिलेगा, जिसके पास राशन कार्ड है | जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और जो लोग इसे बनवाने के लिए बहुत प्रयास कर रहे है | जो लोग राशन कार्ड बनवाना चाहते है, उनके पास श्रमिक कार्ड होना अनिवार्य है | छत्तीसगढ़ सरकार ने यह गाइडलाइन जारी की है | अतः जिसको भी राशन कार्ड बनवाना है, वो पहले छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड बनवा ले |
छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड पंजीयन हेतु पात्रता:-
- आयु सीमा 14 से 60 वर्ष हो| आयु प्रमाण पत्र क रूप में मतदाता परिचय पत्र / आधार कार्ड/ अंक सूची जिसमें आयु अंकित हो |
- असंगठित कर्मकार होने संबंधी स्वघोषणा- पत्र |
- कृषि मजदूर के लिये 2.5 एकड अथवा उससे कम भूमि वाला मजदूर |
- रु0 66000 (रुपये छैसठ हज़ार) तक वार्षिक आय वाले कर्मकार अथवा श्रमायुक्त ,छत्तीसगढ शासन व्दारा न्युनतम वेतन अधिनियम, 1948 के अंतर्गत अकुशल श्रमिको के लिये समय समय पर निर्धारित न्युनतम वेतन दर तक वार्षिक आय प्राप्त करने वाले कर्मकार |
- शहरीय क्षेत्र के मजदूर अपने पार्षद से तथा ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर अपने सरपंच अथवा पटवारी से आय प्रमाण पत्र बनवाकर लावें |
छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड का लाभ कौन ले सकते हैं:-
श्रमिक कार्ड प्राप्त करने वाले लाभार्थी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार और असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जो कि कोई भी छोटा-मोटा कार्य करके अपनी आजीविका चलाते हैं आदि कोई भी हो सकते हैं | उदाहरण के लिए ये कपड़े धोने का कार्य करने वाले, दर्जी, नाई, मोची, रिक्शा चलाने वाले, सफाई करने वाले, सब्जी फल-फूल आदि बेचने वाले, माली, चाय ठेला लगाने वाले, फेरी वाले, पशुपालन का कार्य करने वाले एवं दुकानों में कार्य करने वाले मजदूर आदि कोई भी हो सकते हैं | ये सभी श्रमिक कार्ड के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते हैं |
छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड पंजीयन की स्थिति देखें:-
- श्रमिक कार्ड पंजीयन की स्थिति की जाँच के लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://cglabour.nic.in/BOCW/BOCHome.aspx पर जाना होगा |
- यहाँ आपको ‘असंगठित कर्मकार मंडल’ के विकल्प पर जाना है और वहां से बाएँ ओर दिए हुए विकल्प में से ‘असंगठित श्रमिक पंजीयन’ को ओपन करते हुए ‘पंजीयन की स्थिति देखें’ लिंक पर क्लिक करना है |
- इसके बाद, आपकी स्क्रीन पर एक अन्य वेब पेज खुल जाएगा, जहां आपको अपने जिले के नाम का चयन करना होगा |
- यह दिए गए बॉक्स में अपना पंजीयन क्रमांक नंबर दर्ज करें। फिर अंत में ‘खोजे’ बटन पर क्लिक कर दे |
- श्रमिक कार्ड पंजीयन की स्थिति की जानकारी आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी, जिसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं |
- इस तरह से आप छत्तीसगढ़ के श्रमिक श्रमिक कार्ड बनवा कर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं | इसके साथ ही यह दस्तावेज आपके लिए एक पहचान पत्र के रूप में भी उपयोग हो सकता है |
Kuch labha nhin mila
Kuch labha nhin mila