UP Free Tablet Yojana 2021

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2020 के मेधावी छात्रों को टैबलेट (UP Free Tablet Yojana) और पुरस्कार की धनराशि देने जा रही है | जिसके तहत हर जिले में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा | जिला विद्यालय निरीक्षकों को कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है | इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे | इस संबंध में निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने आदेश जारी कर दिया है |

गौरतलब है कि सरकार हर साल सभी बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के Top-10 मेधावियों को राज्य स्तर और जिला स्तर पर सम्मानित करती आई है | कोविड काल के कारण पिछले साल 2020 में इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया था | 2021 में 10वीं और 12वीं में स्टूडेंट्स को प्रमोट किया गया | इसकी मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं हुई |

कोरोना काल की वजह से 2020 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में अच्छे नंबरों को यूपी सरकार द्वारा सम्मानित नहीं किया जा सका लेकिन यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार स्टूडेंट्स को अब सम्मानित करने जा रही है | शासन की ओर से जिलास्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा इस कार्यक्रम में पुरस्कार के तौर पर स्टूडेंट्स को टैबलेट व धनराशि दी जाएगी |

शासन ने जारी किए 3.88 करोड़ रुपये:- UP Free Tablet Yojana

शासन की ओर से राज्य स्तर पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉप 10 स्टूडेंट्स और जिला स्तर के टॉप 10 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा | इसमें राज्य स्तर के मेधावी स्टूडेंट्स को शासन की ओर से 1 लाख रुपये और टैबलेट वितरित किया जाएगा | वहीं, जिला स्तर के स्टूडेंट्स को 21 हजार रुपये और टैबलेट दिया जाएगा |

शासन ने मेधावी स्टूडेंट्स को बतौर पुरस्कार राशि देने के लिए 3.88 करोड़ रुपये जारी कर दिए है | साथ ही सभी मेधावी स्टूडेंट्स के लिए डीआईओएस को टैबलेट भी भेज दिए गए हैं | शासन हर साल की तरह इस बार भी सभी बोर्डों के 10वीं व 12वीं के टॉप 10 स्टूडेंट्स को राज्य व जिला स्तर पर सम्मानित करेगी |

जिलावार अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी:-

शिक्षा विभाग ने इन कार्यक्रमों के लिए जिलावार अधिकारियों को बतौर नोडल अधिकारी नियुक्त किया है | इस दौरान विभाग ने जिम्मेदार अधिकारियों की सूची भी जारी कर दी | वहीं, विभाग ने सभी जिलों से सोमवार तक सम्मानित होने वाले मेधावी स्टूडेंट्स की सूची निदेशालय भेजने को लेकर पत्र जारी कर दिया है |

इन जिलों के प्रभारी नियुक्त:- UP Free Tablet Yojana

विभाग द्वारा उप निदेशक विकास श्रीवास्तव मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है | पीसी यादव को मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ के कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है | आरके तिवारी को आगरा, बस्ती, कानपुर की जिम्मेदारी, राजकुमार को अयोध्या, देवीपाटन, गोरखपुर, विनोद कुमार को प्रयागराज, झांसी व चित्रकूट और प्रतिमा सिंह को आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर में बतौर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here