TC Request on Madhya Pradesh Shiksha Portal

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग से सम्बंधित मैपिंग फीडिंग का कार्य करने वाले कीओस्क संचालक भाइयों और शिक्षक बंधू यदि आप मैपिंग फीडिंग का कार्य करते हैं या करवाते हैं तो आप टीसी रिक्वेस्ट के बारे में भली भांति परिचित होंगे ।

Case 1 : आपको जानकारी होना चाहिए जब तक आप शिक्षा पोर्टल के माध्यम टीसी रिक्वेस्ट के लिए अप्लाई नहीं करेंगे तब तक बच्चों की मैपिंग किसी और या आप के खुद के स्कूल में नहीं की जा सकती ।

Case 2: यदि विद्यार्थी आपके स्कूल से शिक्षा पूरी कर चूका है और वह किसी और स्कूल में प्रवेश लेना चाहता है तो भी टीसी रिक्वेस्ट के लिए आवेदन करना पड़ता है अन्यथा वह विद्यार्थी प्रवेशित स्कूल में मैप नहीं हो पायेगा भले ही आपने अपने स्कूल से ऑफलाइन टीसी की प्रति दे दी हो ।

Case 3 : कभी कभी गलती से विद्यार्थी की मैपिंग किसी और कक्षा में हो जाती है जबकि वह विद्यार्धी किसी और कक्षा में पढता है इस स्थिति में भी पहले टीसी रिक्वेस्ट डालकर उसे अपने स्कूल से हटाना होता है ।और सफलतापूर्वक स्कूल से रिमूव हो जाने के बाद नए सिरे से सही कक्षा में मैपिंग की जाती है ।

उम्मीद करते हैं ऊपर दिए हुए सभी केस आप समझ गए होंगे तो इन सभी केस के लिए टीसी रिक्वेस्ट डालने की प्रक्रिया हम साझा कर रहे हैं जिसे आप भी समझकर बताई प्रक्रिया को पूर्ण कर सकें ।

टीसी रिक्वेस्ट के लिए कुछ जरुरी बातें (TC Request on Madhya Pradesh Shiksha Portal)

  • छात्र की समग्र आदि जिसे आप स्कूल से हटाना चाहते हैं।
  • जिस स्कूल से हटाना चाहते हैं उस स्कूल के किसी शिक्षक की यूनिक आईडी एवं पासवर्ड या कि BRC केंद्र की आईडी एवं पासवर्ड |

STEP 1: सबसे पहले शिक्षा पोर्टल http://shikshaportal.mp.gov.in पर यूनिक आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें |

TC Request on Madhya Pradesh Shiksha Portal

STEP 2 : लॉगिन करने के बाद राइट कार्नर में में मेनू में जाएँ और Admission Management टैब पर क्लिक करें ।

STEP 3 नीचे दिए हुए इमेज के अनुसार Tc Management मेनू में Register Request of Cancel Admission लिंक पर क्लिक करें ।

STEP 4:अब यहाँ पर सत्र का चयन करते हुए छात्र की समग्र आईडी अंकित करें और सबमिट करें सबमिट करते ही सम्बंधित छात्र की जानकारी स्क्रीन में दिखाई देगी डिटेल्स को वेरीफाई करने के पश्चात Register Request for Unmap and TC Issue बटन पर क्लिक करें ।

सफलता पूर्वक रिक्वेस्ट दर्ज होने पर ग्रीन कलर में सक्सेसफुली का मैसेज शो करेगा ।इसका मतलब है की आपके द्वारा डाली गयी रिक्वेस्ट को सफलतापूरवक दर्ज कर लिया गया है ।अब एक दो कार्यकारी दिवस के बाद आप अपने स्कूल की मैपिंग स्थति जाँच कर पता कर सकते हैं की वह विद्यार्थी आपकी स्कूल से हटा की नहीं ।

समय समय पर पोर्टल के इंटरफ़ेस में कुछ बदलाव होते रहते हैं अतः मीनू और डैशबोर्ड में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है अतः आप परेशान न हों और बताई प्रक्रिया का पालन करें। और किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए हमे कमेंट करें।

TC रिक्वेस्ट डालने पर RECORD NOT FOUND आ रहा है तब क्या करें

TC रिक्वेस्ट डालने पर RECORD NOT FOUND तभी आता है जब छात्र की TC रिक्वेस्ट पहले से पड़ी हो या की छात्र किसी और ब्लॉक में पढ़ रहा हो।

छात्र की तक के लिए आवदेन कब करना होता है

जब छात्र आपके स्कूल में नहीं पढ़ रहा या की TC लेकर जा चुका है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here