MP e-Uparajn Dhaan Khareedi Online Registration 2022: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खरीदी केंद्र या कृषि उपज मंडियों के माध्यम से खरीफ फसल यानि धान की खरीदी हेतु ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है |
किसान भाई अपना आवेदन नजदीकी सम्बंधित कृषि उपज मंदी के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन या पंजीयन करा सकते हैं साथ ही इस कोरोना कॉल से बचाव हेतु हम तो आपको सुझाव देंगे की आप खुद अपना पंजीयन ऑनलाइन के माध्यम से कर लें जिसके बारे में हम यहाँ आपको पूरी प्रक्रिया को स्टेप के माध्यम से बताएँगे ताकि आप खुद अपना पंजीयन कर सकें |
किसान पंजीयन के लिए आवश्यक निर्देश:
- 1.किसान अपना पंजीयन आधार नंबर एवं समग्र आई डी के आधार पर कर सकते है|
- 2.पंजीयन के लिए आधार अथवा समग्र आई डी का होना अनिवार्य है |
- 4.यदि किसान के पास आधार नं और समग्र आई डी दोनों उपलब्ध नहीं है, तो कृपया नजदीकी ग्राम पंचायत से संपर्क करें|
- 5.किसान अपनी परिवार समग्र आई डी से सदस्य समग्र आई डी खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें
- 6.बैंक खाता क्रमांक पासबुक मे से देख कर सही प्रविष्ट करें|
- 7.यदि आधार नंबर लोड नहीं हो रहा हो तो समग्र आई डी से अपना पंजीयन करें|
- 8.पंजीयन के पश्चात् पावती प्रिंट करें तथा खरीदी के समय पावती ले जाना अनिवार्य है|
- 9.पंजीयन के लिए मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है|
MP e-Uparajn Dhaan Khareedi Online Registration 2022
स्टेप १:ऑनलाइन धान पंजीयन आवेदन हेतु सबसे पहले आपको इ-उपार्जन की वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/ पर जाना होगा | अब मुख्य प्रष्ठ पर खरीफ सेक्शन में जाकर खरीफ 2022-23 लिंक पर क्लिक करें जैसा की नीचे इमेज के माध्यम से दिखाया गया है |
STEP 2: अब दिए हुए खरीफ उपार्जन वर्ष 2022-23 हेतु किसान पंजीयन आवेदन लिंक पर क्लिक करें |
STEP 3: दिए हुए निर्देशों को पढने के बाद पंजीयन हेतु क्लिक करें लिंक पर जाएँ
STEP 4: दिए हुए बक्सों में किसी भी दो टेक्स्ट बॉक्स के जानकारी फिल करके आप आवेदन को आंगे बढ़ा सकते हैं जैसा की मैंने यहाँ मोबाइल नंबर एवं समग्र दर्ज किया है
STEP 5: यदि आपने पूर्व में कभी पंजीयन कराया होगा तो आपकी जानकारी स्वतः ही आ जाएगी जिसमे से आप मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट में स्वेच्छानुसार बदलाव भी कर सकते हैं यदि जानकारी स्वतः नहीं अति है तो ध्यान से पूरी जानकारी फॉर्म में अंकित करें और OTP वेरीफाई करके फॉर्म को आंगे बढ़ाएं |
STEP 6: फसल लेन की दिनांक का चयन करें फिर अपना राजस्व ग्राम चुने और खसरा नंबर से जानकारी ढूंढकर अनुमानित आवक मात्र दर्ज करें और प्रत्येक खसरे को बारी बारी से भूमि की जानकारी जोड़ें बटन में क्लिक करके जोड़ते करते जाएँ जब तक की आप सभी खसरे को जोड़ नहीं लेते नीचे दी हुयी SAVE बटन को गलती भी क्लिक न करें अन्यथा फॉर्म सेव हो जायेगा और आप पूरी जमीन की जानकारी नहीं जोड़ पाएंगे और न ही फिर से एडिट कर पाएंगे
भूमि की जानकारी जुड़ जाने पर सेव बटन के माध्यम से आवेदन को सेव करें और प्रिंट बटन से पंजीयन की पावती का प्रिंट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें |किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हमें कमेंट करें |
[…] MP e-Uparjan 2021-22 धान खरीदी हेत… […]