M-Ration Mitra App Download करें और पायें जानकारी
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र BPL परिवारों का सत्यापन किया जा रहा है। इसके लिए ‘M-Ration Mitra App’ लाया गया है। इस एप के माध्यम से ही परिवारों का सत्यापन गठित दलों द्वारा किया जाएगा।
दलों को एप पर कार्य करने की प्रणाली से अवगत कराया गया। NIC की टीम एवं खाद्य विभाग के जिला आपूर्ति अधिकारी ने सत्यापन दलों को इस अभियान की विस्तृत जानकारी दी।
ग्वालियर में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एम राशन मित्र एप का लोकार्पण किया था। उन्होंने एप के लोकार्पण के साथ ही कहा कि इस एप के माध्यम से अब प्रदेश के सभी उपभोक्ता अपने मोबाइल पर ही उचित मूल्य दुकान से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश में खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत प्रदेश के 117 लाख परिवारों के 5 करोड़ 46 लाख सदस्यों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से प्रतिमाह न्यूनतम दर पर गुणवत्तायुक्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
लाभान्वित परिवारों के इतने बड़े समूह को पात्रता अनुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराना, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत उनके अधिकारों और हक के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक उपभोक्ता बनाना, उन्हें प्रमाणित जानकारी और सूचनाएं देने के लिए विभाग द्वारा एम राशन मित्र एप तैयार किया गया है।
इसके लिए जिले में 1284 टीमें गठित की गई हैं। जो घर-घर जाकर राशन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड आदि संबंधित कागजातों की जांच करेंगी। उन्होंने बताया कि जिले में दो लाख 48 हजार परिवारों और 12 लाख 70 हजार सदस्यों का वैरीफिकेशन करना है
करें राशन दुकान की जानकारी प्राप्त
ऐप से राशन दुकान की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले M-Ration Mitra App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा, एप्लीकेशन को Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं, एप्लीकेशन को अभी डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
M-Ration Mitra App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद आपको बहौत सारे ऑप्शन मिलेंगे, जैसे की आपको वहाँ पर परिवार हेतु सेवाएं, राशन कार्ड हेतु सेवाएं, राशन की दुकान लाभार्थी परिवार, और आस पास की
दुकानो की सूचि के लिए विकल्प मिलेंगे.
अगर आपको राशन की दुकान की जानकारी चाहिए तो आप राशन की दुकान लाभार्थी परिवार वाले ऑप्शन में क्लिक करें, तो वहाँ पर आपको आपकी पंचायत चुन कर राशन की दुकान के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
M-Ration Mitra App से लाभार्थी परिवार अपना मासिक खाद्यान्न, आवंटन, उठाव, दुकान में खाद्यान्न की उपलब्धता, दुकान में स्थापित POS मशीन की स्थिति, आस-पास मौजूद दुकानों की लोकेशन, दुकानों के लाभार्थी परिवार एवं उनके सदस्यों की प्रमाणित जानकारी घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। एप पर परिवारों को खाद्यान्न वितरण में आर ही समस्याओं को रिपोर्ट करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। दुकान बंद होने, कम तौलने, वितरण न होने आदि की शिकायतों को भी एप के माध्यम से दर्ज किया जा सकता है।
Also Read:-