EPFO: Digilocker से UAN CARD और PPO (पेंशन पेमेंट ऑर्डर) कैसे डाउनलोड करें

0
1397
Digilocker से UAN CARD और PPO कैसे डाउनलोड करें

Digilocker से UAN CARD और PPO- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है, अब सब्सक्राइबर्स Digilocker के माध्यम से UAN कार्ड, पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) और स्कीम सर्टिफिकेट को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) कहा है कि अब पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) और यूनिवर्सल अकाउंट नंबर Universal Account Number (UAN) सरकार की ई लॉकर सर्विस Digilocker पर उपलब्ध होगा. इसके बाद EPFO सब्सक्राइबर्स अपना UAN Card और PPO (पेंशन पेमेंट ऑर्डर) डिजिलॉकर के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं| कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के इस कदम से लाखों पेंशनभोगियों और PF मेंबर्स को समय से अपना डॉक्युमेंट डाउनलोड करने और उचित लाभ लेने में मदद मिलेगी|

What is UAN and PPO?

क्या होता है UAN और PPO?

सैलरीड कर्मचारियों के लिए UAN बेहद जरूरी होता है, क्योंकि कर्मचारी अपने एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड(EPF) अकाउंट्स को ट्रैक करते हैं. वहीं, PPO एक 12 अंकों को यूनिक नंबर होता है, जिसकी मदद से पेंशनभोगियों को पेंशन प्राप्त करने में आसानी होती है. बता दें​ कि पेंशनभोगियों को हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय PPO नंबर की बेहद आवश्चयकता होती है.

UAN (Universal Account Number): यूनिवर्सल एकाउंट नंबर क्या है ?
Universal Account Number: यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (UAN) नौकरी करने वाले सभी लोगों को ईपीएफओ (EPFO) द्वारा जारी किया जाता है. यह 12 डिजिट का कॉमन नंबर होता है. इस एकाउंट नंबर (Account Number) द्वारा कर्मचारियों को प्रॉविडेंट फंड (PF) के बारे में जानकारी मिलती है. 
नौकरी करने वालों (Salaried Class) के लिए यूएएन (UAN) बहुत आवश्यक है. सैलरीड क्लास (Salaried Class) के लोगों के हर महीने अपने रिटायरमेंट के लिए अपनी कमाई का कुछ हिस्सा पीएफ (PF) खाते में जमा करना पड़ता है. नियम के मुताबिक, हर कर्मचारी को ईपीएफ (EPF) खाते में हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है. इसके साथ, ईपीएफओ (EPFO) का मेंबर होना भी आवश्यक होता है. यूएएन (UAN) की मदद से खाते में जमा रकम के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है| 
ईपीएफ (EPF) के सभी मेंबर्स को उनकी सेवाओं के दौरान यूएएन (UAN) जारी किया जाता है. यूएएन 12 अंको का होता है जो ईपीएफओ द्वारा जारी किया जाता है. आप चाहे जितनी ही नौकरियां बदलें, लेकिन यूएएन वही रहता है. ईपीएएफओ का नया मेंबर बनने पर सभी को यूएएन नंबर जारी किया जाता है.

What is Digilocker?

क्या है डिजिलॉकर?

डिजीलॉकर, एक भारतीय डिजिटलीकरण ऑनलाइन सेवा है जो इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगकी मंत्रालय (MeitY), भारत सरकार द्वारा अपनी डिजिटल भारत पहल के तहत प्रदान की जाती है। डिजीलॉकर प्रत्येक आधार धारक को इन प्रमाण पत्रों के मूल जारीकर्ताओं से डिजिटल दस्तावेज़ में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, शैक्षणिक मार्क शीट जैसे प्रामाणिक दस्तावेजों / प्रमाण पत्रों का उपयोग करने के लिए क्लाउड में एक खाता प्रदान करता है। यह दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियों को अपलोड करने के लिए प्रत्येक खाते में 1GB भंडारण स्थान भी प्रदान करता है।

यह सुविधा पाने के लिए बस उपयोगकर्ता के पास भारत सरकार द्वारा प्रद्दत आधार कार्ड होना चाहिए। अपना आधार अंक डाल कर उपयोगकर्ता अपना डिजिलॉकर खाता खोल सकते हैं और अपने जरूरी दस्तावेज़ सुरक्षित रख सकते हैं। आधार अंक की अनिवार्यता होने की वजह से यह तय किया गया है। कि इस सरकारी सुविधा का लाभ सिर्फ भारतीय नागरिक ही ले सकें और जिसका भी खाता हो, उसके बारे में सभी जानकारी सरकार के पास हो। कोई भी ठग, झूठा और अप्रमाणित व्यक्ति इसका उपयोग ना कर सके इसके लिए आधार कार्ड  होने की अनिवार्यता बेहद आवश्यक है।

क्योंकि आधार कार्ड भी भारत सरकार द्वारा पूरी जाँच पड़ताल के बाद ही जारी किया जाता है। इस तरह से इस प्रणाली के दुरुपयोग की संभावना बेहद कम हो जाती है। इस सुविधा की खास बात ये हैं कि एक बार लॉकर में अपने दस्तावेज अपलोड करने के बाद आप कहीं भी अपने प्रमाणपत्र की मूलप्रति के स्थान पर अपने डिज़िलॉकर की वेब कड़ी (यूआरएल) दे सकेंगे।

डिजीलॉकर पर कैसे एक्सेस करें UAN या PPO नंबर, Digilocker से UAN CARD और PPO

डिजिलॉकर पर UAN या PPO नंबर एक्सेस करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं अतः नीचे दी जा रही प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें और डिजिलॉकर पर अपना UAN या PPO नंबर एक्सेस करे :-

STEP 1: सर्वप्रथम आपको डिजिलॉकर की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in/dashboard पर जाना होगा|

Digilocker से UAN CARD और PPO

STEP 2: इस वेबसाइट पर आपको “Sign In” के विकल्प पर क्लिक करना होगा| “Sign In” पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा |

STEP 3: Sign In” पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा | जिसमे आपको आधार नंबर या यूजरनेम और six डिजिट पिन एंटर करना होगा

Digilocker से UAN CARD और PPO

STEP 3: आधार नंबर या यूजरनेम और six डिजिट पिन एंटर करने के बाद “Sign In” पर क्लिक करना है |

Digilocker से UAN CARD और PPO

STEP 4: आधार नंबर या यूजरनेम और six डिजिट पिन एंटर करने के बाद और “Sign In” पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. इस ओटीपी के भरने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर​ क्लिक करना होगा.

Digilocker से UAN CARD और PPO

STEP 5: सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आप होम पेज पर लॉगिन हो जायेगे | जिसमे एक नया इंटरफेस ओपन होगा |

Digilocker से UAN CARD और PPO

STEP 6: इसके बाद इस ओपन हुए होम पेज में “Browse Documents” टैब पर क्लिक करना है|

Digilocker से UAN CARD और PPO

STEP 7: “Browse Documents” टैब पर क्लिक करते ही एक नया इंटरफेस ओपन होगा जिसमे ‘Central Government’ टैब के नीचे ‘Employees Provident Fund Organization’ पर क्लिक करना होगा|

STEP 8: ‘Employees Provident Fund Organization’ पर क्लिक करने के बाद तीन ऑप्शन दिखाई देंगे| वे तीन ऑप्शन पेंशन सर्टिफिकेट , स्कीम सर्टिफिकेट और UAN कार्ड दिखाई देंगे | जिसमे से UAN कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है|

STEP 9: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको UAN पर क्लिक करने के बाद अपना जन्म तिथि और यूएएन नंबर डालें. इसके बाद ‘Get Document’ पर क्लिक करें|

STEP 10: ऐसा करने पर आपका डेटा इश्यूड डॉक्युमेंट सेक्शन में सेव हो जाएगा. यहां से आप अपना यूएएन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Digilocker से UAN CARD और PPO

कैसे यूज करें डिजिलॉकर

आप डिजिलॉकर की वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर अपने स्मार्टफोन पर ये ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. अपने आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए OTP की मदद से आप अपना यूजर आईडी जेनरेट कर सकते हैं.

अगर किसी संस्था ने आपका e Document सबमिट किया है तो उसे आप यहां से एक्सेस कर सकते हैं.

आप खुद भी अपना डॉक्युमेंट सबमिट कर e Sign कर सकते हैं.

अधिक जानकारी प्राप्त करने कि लिए आवेदक हमारी वेबसाइट http://enterhindi.com/ की मदद ले सकते है |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here