Madhya Pradesh Rojgar Yojana मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल:-

आज के समय में पूरे देश में बेरोजगार युवाओं की एक बड़ी संख्या है | इस समस्या से मध्यप्रदेश भी अछूता नहीं है | ज्यादातर बेरोजगार युवा राष्ट्र के विकास में बाधा उत्पन्न करते हैं| पहले राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार कार्यालय में पंजीयन करवाना पड़ता था | जिसके लिए युवाओं को रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराने के लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ते थे |

इस समस्या के समाधान के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने अब जिला रोजगार कार्यालय में मध्य प्रदेश रोजगार योजना (Madhya Pradesh Rojgar Yojana) के लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था कर दी है | इस योजना के तहत कोई भी डिग्री तथा डिप्लोमा होल्डर वाले युवा रोजगार पाने के लिए ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं |

राज्य सरकार द्वारा मध्यप्रदेश रोजगार योजना 2022 (MP Rojgar Yojana 2022) के तहत बेरोजगार युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे | इस योजना में युवाओं की योग्यता के अनुसार उन्हें नौकरियों प्रदान करवाई जाएंगी |

Madhya Pradesh Rojgar Yojana पोर्टल के लाभ:-

यह पोर्टल नौकरी तलाशने वालों के साथ – साथ नौकरी देने वालों की आवश्यकताओं को पूरा करेगी | जहाँ एक तरफ नौकरी तलाशने वाले अपने अनुभव और शैक्षिक योग्यता को दर्ज कर सकते हैं वहीं नौकरी देने वाले भी आवश्यक अनुभव एवं शैक्षिक योग्यता की मांग कर सकते हैं |

नौकरी तलाशने वालों को उनके अनुभव एवं उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर जज किया जायेगा | नौकरी तलाशने वालों और नौकरी देने वालों की आवश्यक अनुभव और शैक्षणिक योग्यता के सही मैच पर तेजी से परिणाम प्राप्त होंगे एवं इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द ही नौकरी के लिए सूचना मिलेगी |

मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल की मुख्य विशेषताएं:-

  • मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल में 38 sector शामिल किए गए हैं |
  • इसमें हेल्थ केयर, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इत्यादि सेक्टर शामिल हैं |
  • इसमें 180 Jobroll भी शामिल हैं |
  • हर जॉब रोल को 3 श्रेणियों में विभाजित किया गया है |
  • इस पोर्टल के माध्यम से सभी रुचिकर उम्मीदवारों को बिना किसी परेशानी के इससे जुडी सारी जानकारी प्राप्त हो सकेगी | इससे बेरोजगारी कम होगी और राज्य के विकास में मदद मिलेगी |
  • नौकरी तलाशने वाले इस पोर्टल में खुद का अकाउंट बना सकेंगे साथ ही अपनी योग्यता, प्रशिक्षण, अनुभव एवं अपनी पसंद का विवरण डाल सकेंगे | इसके अनुसार ही उन्हें अधिसूचना प्राप्त होगी |
  • कंपनी के मालिक, जो अपनी कंपनी के लिए उपयुक्त उम्मीदवार देख रहे हैं वे भी अपनी कंपनी की ओर से अकाउंट खोलने में सक्षम होंगे | यह भर्ती करने की प्रक्रिया को आसान बना देगा |
  • इस पोर्टल में अकाउंट खोलने के लिए मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा |
  • आवेदक अपनी पसंद की नौकरी के प्रकार, सेक्टर, स्थान का चुनाव करने में सक्षम होंगे |
  • जब आवश्यकता हो, तब कंपनी के मालिक और नौकरी तलाशने वाले उम्मीदवार दोनों ही अपने अकाउंट और जानकारी को अपडेट कर सकेंगे |
  • जब कोई आवेदक अपनी पसंद के अनुसार कोई अवसर देखता है, तो वह तुरंत ही उसके इंटरव्यू के लिए आवेदन दे सकता है|
  • यह वेबसाइट जॉब फेयर के बारे में उम्मीदवारों को जानकारी प्रदान करेगी. तदनुसार, इन जॉब फेयर के स्थान, तारीख और समय को इस पोर्टल पर हाईलाइट किया जायेगा |

मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल में पंजीकरण प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mprojgar.gov.in/indexh.aspx पर जाना होगा |
  • यहाँ आपको आवेदन पंजीयन करने के लिए क्लिक करें लिंक पर क्लिक करना होगा |
Madhya Pradesh Rojgar Yojana
  • इसके पश्चात आपके पास इस प्रकार का एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा |
Madhya Pradesh Rojgar Yojana
  • इसमें पूछी की जानकारी सही भरकर Submit and Proceed पर क्लिक करें |

User Login के लिए यहाँ क्लिक करें

Password भूल जाने की स्थिति में यहाँ क्लिक करें

Registration Number खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें

User Profile में बदलाव करने के लिए यहाँ क्लिक करें

User Manual के लिए यहाँ क्लिक करें

Also Read:-

4 COMMENTS

  1. आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। जानकारी साझा करने की लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद । की सभी जानकारी यहां देखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here