Shiksha Portal Account Feeding– मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल में स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों की मैपिंग फीडिंग के साथ अकाउंट अपडेशन करना अनिवार्य होता है ताकि पात्र विद्यार्थियों को शासन द्वारा मिलने वाली छात्रवृत्ति उनके खाते में प्राप्त हो सके साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ मिल सके । शिक्षा पोर्टल में की जाने वाली मैपिंग, फीडिंग आदि के बारे में हम लगातार आपको अवगत करा रहे हैं ताकि आप खुद शिक्षा पोर्टल की प्रक्रिआओं को समझ सकें तथा कार्य करे सकें आज हम छात्रों के पोर्टल में खता फीडिंग तथा खाता में सुधार करने की प्रक्रिया को आपके सामने ला रहे हैं । Shiksha Portal Account Feeding Process नीचे बताई जा रही खाता सुधार की प्रक्रिया का अवलोकन करने के पश्चात खाता में सुधार करने की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें|

STEP 1 :  Shiksha Portal लॉगिन करें

  • Shiksha Portal TC Request के लिए आपको शिक्षा पोर्टल की वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in पर जाना होगा होम पेज पर आप लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और अपने यूनिक कोड एवं पासवर्ड की सहायता से कैप्चा कोड को एंटर करते हुए लॉगिन करें ।
  • लॉगिन पासवर्ड न हो या भूल गए हों तो एम शिक्षा मित्र से रिसेट करें|
Shiksha Portal Account Feeding

STEP 2 :  “Student Profile Mgmt” पर जाएं

  • दूसरा विकल्प Main Menu में जाकर Student Mgmt and Tracking सेक्शन में आपको “Student Profile Management” लिंक मिलेगी|
  • लॉगिन करते ही फ्रन्ट पेज में ही Student Mgmt and Tracking सेक्शन में आपको “Student Profile Management” तब मिलेगा|
Shiksha Portal Account Feeding

STEP 3. Update Bank Account and IFSC code of Student पर जाएँ:

  • अब प्रोफाइल सेक्शन में Update Bank Account and IFSC code of Student लिंक पर क्लिक करें
Shiksha Portal Account Feeding

STEP 4. समग्र आईडी अंकित करें:

  • अब छात्र की नौ अंकों की समग्र आईडी के माध्यम से बैंक खाता अपडेट करें और यदि पहले से दर्ज खाते में सुधार करना है तो आवश्यक सुधार कर सबमिट करें| सफलता पूर्वक खाता अपडेट होने पर एक मैसेज स्क्रीन पर डिस्प्ले होता है|
Shiksha Portal Account Feeding

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here