गाँव के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान लाभार्थी लिस्ट कैसे देखें

0
3130
PM Kisan List 2023
pmkisan laabharthi suchi kaise dekhe

Beneficiaries list under PMKISAN :

प्रधानमंत्री किसान सामान योजना जो कि माननीय प्रधानमंत्री जी कि महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है के बारे में तो आप सभी भलीभांति परिचित होंगे हमने भी अपने विभिन्न प्रकार के आर्टिकल्स के माध्यम से आपको इस योजना के बारे में जानकारी (Beneficiaries list under PMKISAN) साझा कि है जो कि इस प्रकार हैं :-

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको गाँव के अनुसार आपको लाभार्थी कि जानकारी प्राप्त करने का तरीका बताएँगे ताकि आपका नाम लाभार्थी कि लिस्ट में न होने पर आप अपने हल्का के पटवारी से संपर्क कर आवेदन में सुधार करा सकें और प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 6000 रूपये का लाभ प्राप्त कर सकें । पूरी जानकारी को धायण से पढ़ें और फॉलो करें हमें पूर्ण विश्वाश है कि आप इस लेख के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर लाभार्थी कि लिस्ट देख सकेंगे ।

STEP 1: लाभार्थी की लिस्ट अपने क्षेत्र के अनुसार देखने के लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान की आधिकारिक वेबसाइट http://www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा |Farmers Corner मेनू में चौथे विकल्प Beneficiary List का चयन करें

Beneficiaries list under PMKisan

STEP 2: अब यहाँ पर अपना स्टेट,डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक,और विलेज का चयन करें और लिस्ट देखने के लिए Get Report पर क्लिक करें |

Beneficiaries list under PMKisan

STEP 3: इस प्रकार आपके स्क्रीन में पूरे गांव की लिस्ट दिखाई जाएगी जिसमें आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं और पता कर सकते हैं की आपका नाम है या नहीं न होने पर आप आने गाँव के पटवारी से संपर्क करें और उसे जानकारी से अवगत कराएं ।

Beneficiaries list under PMKisan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here