मोबाइल नंबर से U.P. गेहू पंजीयन- UP UPARJAN MOBILE NUMBER SE GEHUN PANJIYAN KAISE NIKALEN
मोबाइल नंबर से U.P. गेहू पंजीयन- उत्तरप्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद, उत्तर प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 06 मार्च दिन शुक्रवार से शुरू हो गई है | प्रदेश सरकार इस बार 1 अप्रैल से 15 जून के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की खरीद करने का फैसला किया है | उ
त्तर प्रदेश के जो किसान सरकारी भाव पर अपना गेहूं बेचना चाहते हैं। उन किसानों को सरकारी भाव में अपना गेहूं बेचने के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल, अधिकारिक वेबसाइट http://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर जाना होगा |
गेहूं के सबसे बड़े उत्पादक राज्य उत्तरप्रदेश में 55 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है | उत्तरप्रदेश सरकार ने पिछले साल 38 लाख टन गेहूं खरीदा था | उत्तरप्रदेश में गेहूं खरीद के लिए 5 हजार खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे |
इस बार केंद्र सरकार की ओर से गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है | पिछले साल समर्थन मूल्य 1840 रुपए था | अगर किसान समर्थन मूल्य पर फसल बेचना चाहता है तो उसे फसल का पंजीकरण कराना होगा | उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल मार्च 2020 से खोल दिया है | समर्थन मूल्य पर गेहूं को बेचने के लिए पंजीकरण कराना जरूरी है |
गेहूँ खरीद हेतु किसान पंजीकरण कैसे करें – ई-क्रय प्रणाली
मोबाइल नंबर से U.P. गेहू पंजीयन कैसे निकालें
STEP 1: उत्तर प्रदेश सरकार खाद्द्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर विजिट करें । अब त्वरित लिंक सेक्शन में खरीद देतु किसान पंजीयन लिंक पर क्लिक करें ।
STEP 2: अब गेहूं खरीदी हेतु किसान पंजीयन लिंक पर क्लिक करें
STEP 3: अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने पंजीयन को प्रिंट करें |