Aadhaar Number Se Samagra ID Kaise Janen :-
दोस्तों हमने देखा है की कई लोगों को अपने समग्र आईडी के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है और वो परेशान होते रहते हैं और परेशान होने का कारण भी जायज है क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार की लगभग सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु समग्र आईडी क्रमांक आपेक्षित है । हालाँकि समग्र आईडी पता करने के कई सारे रास्ते हैं जिनमसे से एक है आधार नंबर से समग्र आईडी क्रमांक पता करना आज हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे ।
मोबाइल नंबर से अपनी और परिवार समग्र की समग्र आईडी कैसे जाने
Aadhaar Number Se Samagra ID समग्र आईडी के बारे में हमने पूर्व में भी कई आर्टिकल के माध्यम से जानकारी आप तक पहुंचाई जिसकी जानकारी नीचे दिए लिंक्स के माध्यम से ले सकते हैं :-
- सिर्फ नाम से समग्र आई डी कैसे पता करें |
- Good News: अब समग्र आईडी से आधार करें लिंक , ये है पूरी प्रोसेस…..
- मध्य प्रदेश : परिवार की बीपीएल स्थिति कैसे जानें
- मध्यप्रदेश जनकल्याण पोर्टल में श्रमिक पंजीयन की स्थिति कैसे जाने
Note: अब हम अपने वर्तमान पोस्ट में आते हैं दोस्तों आधार नंबर से समग्र क्रमांक जानने के लिए जरुरी है की आपका आधार नंबर समग्र आईडी से लिंक होना चाहिए।
मोबाइल नंबर से समग्र की जानकारी के लिए नीचे दिए जा रहे नियमों को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें :-
STEP 1: सबसे पहले समग्र पोर्टल पर जाएँ समग्र पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ http://samagra.gov.in क्लिक करें |
STEP 2: अब नीचे दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में आवश्यक मांगी गयी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें ।
STEP 3: इस तरह अआप अपनी और परिवार के किसी सदस्य की समग्र आईडी जान सकते हैं
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ):
समग्र आईडी कितने अंकों की होती है ?
SAMAGRA ID 9 अंकों की होती है।
नाम से समग्र आईडी निकालने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन-सी है ?
आप नाम के माध्यम से समग्र आईडी पता करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट http://samagra.gov.in/ पर जा सकते है।
समग्र आईडी चेक करने के लिए किस पोर्टल पर चेक करना होगा ?
समग्र आईडी चेक करने के लिए http://samagra.gov.in/ पर जाना होगा|समग्र आईडी बनवाने के लिए हमें क्या करना होगा ?
उम्मीदवार को समग्र आईडी बनाने के लिए पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां से उम्मीदवार समग्र आईडी बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
समग्र आईडी बनाने के उम्मीदवारों को कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?
यदि उम्मीदवारों समग्र आईडी बनानी बनाना चाहते हैं तो उन्हें आधार कार्ड, मूल निवास, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पैन कार्ड आदि दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
समग्र आईडी में e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट करने में कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?
समग्र आईडी में e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट करने में आधार कार्ड, मूल निवास, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पैन कार्ड आदि के साथ OTP के लिए एक मोबाइल की आवश्यकता पड़ती है
Ration card online Kaise Karun apne mobile se aur uska print Kaise nikale panjikaran ration card
Hii
Ration card apne mobile se online Kaise karta hoon aur uska print Kaise nikale Chhota ration card panjikaran
nice job
good information
मेरी आईडी आधार कार्ड सेलिंग है और फतेहाबाद चंद्रावतीगंज से काट दी गई है तो मैं उज्जैन में निकाल रहा हूं तो नहीं निकल रही है तो मेरा निवेदन मोदी जी से यही है की हत्या चंद्रावतीगंज से 24 सरपंच यह उसे संपर्क करें और मेरी आईडी बनवाएं धन्यवाद
Samagra ID dekhne ke liye
hi