Aadhaar number to Indane Gas linking:-
पिछली पोस्ट मे हमनें आपको बताया था की कैसे वितरक द्वारा एवं टोल फ्री नंबर के द्वारा कैसे Indane Gas LPG उपभोक्ता नंबर को आधार कार्ड से लिंक कराया जाता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें इस पोस्ट के मध्यम से हम बताएँगे की की कैसे घर बैठ ऑनलाइन आप अपने Indane Gas LPG उपभोक्ता नंबर को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं नीचे दी हुई जानकारी को बारीकी से पढ़ें और उसे फॉलो करते जाएँ |
Aadhaar number to LPG linking Process:-
IVRS के माध्यम से आधार-इंडेन गैस कनेक्शन को लिंक करना:
- अगर आप IVRS के जरिये अपने गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले Indane Gas की वेबसाइट पर जायें |
- आप इसके लिए इस https://indane.co.in/sms_ivrs.php लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं |
- यहां आपको अपने राज्य और जिले का नाम चुनने के बाद आपको गैस एजेंसी का नाम चुनना होगा |
- इसके बाद आप उनके सामने लिखे नंबर पर फोन करें और उसके हिसाब से सभी प्रक्रिया पूरी करें | इसमें आपको आधार कार्ड का नंबर डालने को कहा जायेगा और आपका इंडेन गैस कनेक्शन आधार से लिंक हो जायेगा |
SMS के माध्यम से आधार-इंडेन गैस कनेक्शन को लिंक करना:-
- अगर आप मैसेज भेजकर इंडेन गैस को अपने आधार नंबर से लिंक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपका मोबाइल नंबर इंडेन गैस डीलर के पास रजिस्टर्ड है या नहीं |
- अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप आगे बढ़ सकते हैं |
- अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको एक मैसेज भेजना पड़ेगा | अपने डीलर का नंबर जानने के लिए आप इससे पहले वाली प्रक्रिया में डीलर का नंबर पता कर सकते हैं |
- मैसेज में आपको IOC<गैस वितरक के टेलीफोन नंबर का एसटीडी कोड><ग्राहक संख्या> लिखना है |
- अपने गैस वितरक का मोबाइल नंबर जानने के लिए आप इस http://indane.co.in/sms_ivrs.php लिंक पर क्लिक कर सकते हैं |
- इसके बाद आपका मोबाइल नंबर गैस वितरक के पास रजिस्टर हो जायेगा |
- अब आपको अपना आधार नंबर गैस कनेक्शन से लिंक कराने के लिए मैसेज भेजना है |
- इस मैसेज में आप UID<आधार नंबर> उसी नंबर पर भेज दें |
- इसके बाद आपके इंडेन गैस कनेक्शन से आपका आधार लिंक हो जायेगा | आपके पास इससे संबंधित एक मैसेज में इसकी पुष्टि की जाएगी |
ऑफलाइन मोड में आधार-इंडेन गैस कनेक्शन आधार से लिंक कराना :-
- LPG की पासबुक, ई-आधार कार्ड और लिंक कराने का आवेदन जैसे दस्तावेज तैयार करिए |
- आप इंडेन की वेबसाइट से भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं |
- इसके लिए आप इस https://indane.co.in/sms_ivrs.php पेज पर जाइए |
यह आवेदन फॉर्म ऐसा दिखता है |
- इसके बाद आप अपना ग्राहक आईडी और अन्य जानकारी लिखें |
- उसके बाद इसे संबंधित दफ्तर में जमा करें या डाक से भेज दें |
- यह ध्यान रखें कि आपके पास इसकी पावती जरूर हो |
- आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी वेरीफाय करने के बाद अधिकारी आपके इंडेन गैस कनेक्शन को आधार से लिंक कर देंगे |
Customer Care में फोन कर आधार-इंडेन गैस कनेक्शन आधार से लिंक कराना :-
- इंडेन के ग्राहक एक कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर भी अपने गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करा सकते हैं |
- इसके लिए आपको गैस कनेक्शन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 2333 555 पर कॉल करना होगा |
- इसके बाद आप चाहें तो प्रतिनिधि को अपना आधार नंबर बताएं और अपने गैस कनेक्शन से उसे लिंक करा दें |
[…] से लिंक कैसे करें इसकी जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें […]
Monooopal
Anand
Aap Konse Company ka Add use karte hai. Apne Blog me please reply kare
google adsense
2019
2019
Hp