Aadhaar Ko LPG se link karen: यदि आप एलपीजी उपभोक्ता हैं और आप नें एलपीजी उपभोक्ता नंबर को आधार कार्ड से लिंक नही कराया है तो यह काम जल्द ही कर लें |क्योंकि 31 दिसंबर के पहले आधार कार्ड से लिंक ना कराने पर एलपीजी सब्सिडी का लाभ नही उठा पाएँगे |

आधार कार्ड कैसे लिंक करें ? 

विकल्प 1 :- एलपीजी वितरक (Distributer) द्वारा 

सीधे वितरक के पास जाकर आप अपना एलपीजी लिंकिंग फार्म जमा करा सकते हैं आधार लिंकिंग फार्म को प्राप्त करने के लिए यहाँ पर  क्लिक करें

विकल्प 2 :- टोल फ्री नंबर द्वारा 

टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 आप पर कॉल करके अपना आधार नंबर अपनें एलपीजी उपभोक्ता नंबरसे लिंक करा सकते हैं |

  1. अपने मोबाइल से टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 डायल  करें
  2. निर्देशों को ध्यान  से सुनें अँग्रेज़ी के लिए 1 दबाएँ हिन्दी के लिए 2 दबाएँ |
  3. इण्‍डेन एलपीजी के लिए 1,एच.पी. के लिए 2 और भारत गैस के लिए 3 दबाएँ | निर्देशों को ध्यान से सुनें
  4. एलपीजी सब्सिडी से संबंधित शिकायत या जानकारी के लिए 1 दबाएँ किसी अन्य शिकायत या जानकारी के लिए 2 दबाएँ
  5. 1 दबाने पर आपकी उपभोक्ता सेवा केन्द्र में बात होगी और आप अपनी जानकारी देके आधार कार्ड लिंक करा सकते हैं |

विकल्प 3 :- ऑनलाइन वेबसाइट या लिंक द्वारा  

ऑनलाइन वेबसाइट rasf.uidai.gov.in के द्वारा भी आप अपने LPG को आधार कार्ड सें जोड़ सकते है। इसके लिये निचे दिये गये कदमों का पालन करें।

  1. https://rasf.uidai.gov.in/ लिंक में जाकर सभी जानकारियों को सावधानी पुर्वक भरें।
  2. एलपीजी के विकल्प में स्कीम चुने.
  3. इंडेन गैस के लिए ‘IOCL, भारत गैस के लिये ‘BPCL’ और एचपी गैस के लिए ‘HPCL’.
  4. एलपीजी उपभोक्ता संख्या के अनुसार एलपीजी वितरकों के विकल्प में से अपना विकल्प चुनें.
  5. मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और आधार संख्या भरें.
  6. दिए गए मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी पर एक ‘वन टाइम पासवर्ड(OTP)’ आएगा.
  7. OTP को Verify कर दें.
  8. ग्राहक द्वारा दी गई सभी जानकारियों के सत्यापन के बाद ग्राहक के मोबाइल और ई-मेल पर आधार के बैंक अकाउंट के लिंक होने का मेसेज भेज दिया जाता है.

इस तरह आपका LPG उपभोक्ता नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ जाएगा इस जानकारी को अधिक विस्तार से पढ़ने के लिये यहाँ पर क्लिक करें|

7 COMMENTS

  1. Mera Aadhar Card link kyun nahi ho raha hai Mere Khet Mein sabse De nahi aati hai mujhe Dukh Aadhar Card link karna zaroori hai Sabhi Tarah Se Meri Guzarish Hai Mera Aadhar Card link karne ki kripa kare

  2. LPG subsidy not received in my Bank A/C since long
    Name: JITENDER KUMAR
    Cons. No. 35868
    Mobile No.9818039237
    LPG ID 37500000021122540
    EMAIL. dfmc2007@yahoo.in

    I am not getting my subsidy for the month of July-2017 to till date even after updating Aadhar Card for a long time. I have change my Bank Account Allahabad Bank to Corporation Bank (Meera Bagh Paschim Vihar New Delhi-110087 I submitted my details to the Distributor and My Bank (Corporation Bank) But not action has been taken by the distributor and Bank.

    Request you to kindly check and confirm the reason and take necessary action and credit all pending amounts immediately to my linked account.

    Agency Name:-HIMMAT GAS SERVICE
    SHOP No I HIRA LAL MARKET
    SECTOR-20, ROHINI NEW DELHI.
    LAND LINE NO. 27581454, 27582961.
    MOBILE NO. 9810673238.
    IVRS-SMS.BOOKING NO .9911554411.
    EMAI:- himmatgas[at]gmail[dot]com.

    Bank Details:- CORPORATION BANK
    MEERA BAGH PASCHIM VIHAR
    NEW DELHI-110087.
    IFSC CODE CORP0002999
    BRANCH 2999
    A/C NO. 520452008248553
    ADHAR CARD NO. 650887641857

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here