UIDAI Aadhaar Virtual ID अब ऐसे आधार को बनायें और भी सुरक्षित

2
1798

UIDAI Aadhaar Virtual ID :-गोपनीयता संबंधी चिंताओं का समाधान करने के लिए, UIDAI ने आधार धारकों (Aadhaar holders) के लिए Virtual ID की एक नई अवधारणा शुरू की है | अब आधार कार्ड धारक (Aadhaar Card holder), UIDAI की वेबसाइट से इस 16 अंकों का random number उत्पन्न कर सकते हैं | तदनुसार, Virtual ID प्रमाणीकरण और KYC उद्देश्यों के लिए आधार संख्या का स्थान ले लेगा | यह Virtual ID आधार डेटाबेस के लिए एक security layer के रूप में कार्य करेगी |

UIDAI Aadhaar Virtual ID

अब लोग इस 16 अंकों वाले Virtual ID को विभिन्न उद्देश्यों के लिए उपयोग कर सकते हैं जिसमें SIM Varification भी शामिल है | अब लोग अपने 12 अंकों की Biometric ID (आधार संख्या) को साझा करने की जगह इसका उपयोग कर सकते हैं | तदनुसार, यह लोगों को उनके आधार संख्या को साझा न करने का एक विकल्प देगा |

Also Read:

आधार डेटाबेस की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए UIDAI ने यह अवधारणा शुरू की है | यह कदम आधार कार्ड धारकों के व्यक्तिगत और जनसांख्यिकीय आंकड़ों के संग्रह को भी सीमित करेगा |

Virtual ID की मुख्य बातें:-

  • Virtual ID एक अस्थायी 16 अंकों का random number है | यह Virtual ID मोबाइल कंपनियों जैसे अन्य अधिकृत एजेंसियों को नाम, पता और फोटो जैसी सीमित जानकारी प्रदान करेगा |
  • Virtual ID generate करने की कोई सीमा नहीं है | कोई भी व्यक्ति कितनी भी संख्या में इस ID को generate कर सकता है |
  • नई ID generate होने के बाद, पुरानी ID अपने आप रद्द कर दी जाएगी |
  • केन्द्र सरकार उन सभी एजेंसियों के लिए जो प्रमाणीकरण के लिए आधार कार्ड का उपयोग करते हैं उनके लिए 1 जून 2018 से Virtual ID की स्वीकृति को अनिवार्य बनाने जा रही है |
  • इस 16 अंकों की revocable संख्या को व्यक्ति के आधार संख्या पर map किया जाएगा | तदनुसार, आधार जारी करने वाली संस्था 1 मार्च 2018 से इन नंबरों को स्वीकार करना शुरू करेगी |
  • Aunthentication और KYC सेवाओं के लिए लोग इस नंबर को वैकल्पिक विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं |
  • इसके बाद, यह संख्या एक निश्चित अवधि के लिए या जब तक उपयोगकर्ता इसे नहीं बदलता है तब तक वैध रहेगा |
  • उम्मीदवार इस ID को खुद generate कर सकते हैं | हालांकि, आधार कार्ड धारक की ओर से किसी अन्य एजेंसी को इस ID को generate करने की कोई अनुमति नहीं है |
  • UIDAI ने “Limited KYC” प्रक्रिया भी शुरू कर दी है | इसमें UIDAI किसी भी अनधिकृत एजेंसी को उपयोगकर्ताओं के बारे में सीमित मात्रा में जानकारी प्रदान करेगा |
  • उन सभी एजेंसियों को ​​जो विशिष्ट समय-सीमा के भीतर इस नए प्रस्तावित अवधारणा में विस्थापित करने में असमर्थ होंगी, उन्हें financial disincentives का सामना करना पड़ सकता है |
  • अब UIDAI ने सभी संबंधित एजेंसियों को इस Virtual ID के कार्यान्वयन के बारे में निर्देश देना शुरू कर दिया है |
UIDAI Aadhaar Virtual ID

Virtual ID काम कैसे करेगी:-

  • 16 अंकों के Virtual ID ​​में अंतिम अंक एक checksum है जो आधार संख्या में इस्तेमाल किए जाने वाले Verhoeff algorithm का उपयोग करता है |
  • किसी विशेष समय में, किसी भी आधार संख्या के लिए केवल 1 ही सक्रिय और मान्य Virtual​ ID ​मौजूद होगी |
  • Verhoeff algorithm त्रुटि पता लगाने का chechsum formula  है जिसे 1969 में डच गणितज्ञ Jacobus Verhoeff ने विकसित किया था |
  • लोग प्रमाणीकरण और KYC सेवाओं के लिए आधार संख्या की जगह इस Virtual ID ​​का उपयोग कर सकते हैं | इसका उपयोग आधार संख्या के समान है |
  • एजेंसियों को de-duplication के लिए Virtual ID ​​का उपयोग करने की अनुमति नहीं है |
  • Virtual ID ​​revocable है और एक विशिष्ट वैधता अवधि के बाद यह नई Virtual ID से स्थानांतरित हो जाएगी |

UIDAI ने अब तक लगभग 119 करोड़ आधार कार्ड जारी किए हैं | आधार कार्ड के उपयोग में आने वाली सुरक्षा जोखिम के बाद केन्द्र सरकार ने यह कदम उठाया है |केंद्र सरकार ने Unique Identification Authority of India (UIDAI) system में खामियों को दूर करने के लिए की शुरुआत की है |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

  1. कैसे बनेगा आधार कार्ड?

    नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार सेंटर जाना होगा

  2. आधार कार्ड कौन जारी करता है

    आधार कार्ड UIDAI (Unique Identification Authority of India) जारी करता है

  3. जन आधार कार्ड कौन बनवा सकता है?

    भारत का कोई भी नागरिक आधार कार्ड बनवा सकता है चाहे वह किसी भी उम्र का हो

  4. जान आधार कार्ड कौन सा होता है?

    आधार कार्ड को ही जन आधार कार्ड कहा जाता है

  5. आधार कार्ड कैसे चेक करें?

    आधार कार्ड अपडेट स्टेटस की जानकारी के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट में जाकर अपडेट रिक्वेस्ट नंबर की सहायता से स्टेटस जान सकते हैं साथ ही टोल फ्री नंबर 1947 में कॉल करके भी पता कर सकते हैं यह पोस्ट भी आधार अपडेट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया के बारे में है

  6. आधार कार्ड संपर्क नंबर?

    Toll Free Number :1947 Email:help@uidai.gov.in

  7. आधार कार्ड में कितने नंबर होते हैं ?

    आंध्र कार्ड नंबर 12 अंकों का होता है साथ ही आधार कार्ड में एक वर्चुअल आईडी होती है जो 16 अंकों की होती है जिसे कभी भी ऑनलाइन बदला जा सकता है

  8. आधार कार्ड अपडेट कैसे होता है ?

    आधार में कई तरह के अपडेट किये जा सकते हैं जैसे नाम, जन्मतिथि, पिता/पति का नाम, पता, अड्रेस, फिंगर अपडेट आदि इस समय पता को छोड़ सभी अपडेट आधार सेंटर के माध्यम से ही होते हैं अड्रेस अपडेट के लिए खुद या किसी भी ऑनलाइन कीओस्क सेंटर में जाकर पता बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है

  9. आधार के लिए डाक्यूमेंट्स?

    आधार बनवाने या सुधाार के लिए आवश्यकता के हिसाब से कई प्रकार के दस्तावेजों की जरूर पड़ती है साथ ही न होने पर विकल्प भी मौजूद होते हैं अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या UIDAI द्वारा जारी इस पीडीऍफ़ को देखें क्लिक करें

  10. आधार कार्ड के लिए कितनी उम्र होना चाहिए?

    आधार कार्ड बनवाने के लिए उम्र सीमा का कोई बंधन नहीं है नवजात से वरिष्ठ नागरिक तक, हर कोई आधार के लिए नामांकन कर सकता है ।आधार भारत के प्रत्येक निवासी के लिए है।

  11. आधार कार्ड में नाम कैसे अपडेट होगा ?

    आधार कार्ड में नाम अपडेट के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन नेम अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

  12. आधार कार्ड में जन्मतिथि DOB कैसे अपडेट होगा ?

    आधार कार्ड में DOB के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन DOB अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

  13. आधार कार्ड में एड्रेस कैसे अपडेट होगा ?

    आधार कार्ड में पता बदलने के लिए आधार सेंटर जा सकते हैं या ऑनलाइन आप खुद या किसी कीओस्क सेंटर जाकर अड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन अड्रेस कैसे बदलेंगे इस बारे में इस पोस्ट में विस्तार से बता गया है

  14. आधार कार्ड में फोटो कैसे अपडेट होगा ?

    आधार कार्ड में PHOTO के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन PHOTO अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

  15. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट होगा ?

    आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आधार सेंटर जा सकते हैं साथ ही आधार सेवा केंद्र के अतिरिक्त कुछ अस्थायी आधार सेवा केंद्र बनाये गए हैं जहाँ से केवल आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट कराया जा सकता है। अस्थायी आधार सेंटर की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

  16. आधार कार्ड में फिंगरअपडेट कैसे होगा ?

    आधार कार्ड में नाम BIOMETRIC के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन BIOMETRIC अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

  17. आधार कार्ड पीडीऍफ़ कैसे डाउनलोड करें ?

    ऑनलाइन घर बैठे आप कभी भी कहीं भी आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी हैं यहाँ से पढ़ें

  18. आधार कार्ड लॉक कैसे करें ?

    किस फ्रॉड से बचने के लिए आप अपने आधार को लॉक कर सकते हैं लेकिन जहाँ जरुरी हो वह जब जाये उसके पहले आधार को UNLOCK जरूर करें अन्यथा आपका काम रुक सकता है जैसे प्रतियोगी परीक्षा हाल में जाने से पूर्व वेरिफिकेशन हेतु आधार अनलॉक जरुरी होता प्रवेश पत्र में साफतौर पर लिखा होता है आधार अनलॉक कर ही प्रवेश करें अन्यथा परीक्षा से वंचित किया जा सकता हैं पूरी प्रोसेस जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

  19. आधार कार्ड अपडेट फॉर्म कैसे मिलेगा

    आधार अपडेट फॉर्म के लिए इस लिंक पर क्लिक करें AADHAR UPDATE FORM PDF

  20. आधार कार्ड सेवा केंद्र कैसे पता करें ?

    अपने नजदीकी आधार सेंटर पता करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx?AspxAutoDetectCookieSupport=1

  21. आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर ?

    Toll Free Number :1947 Email:help@uidai.gov.in

  22. आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर फीड है कैसे पता करें ?

    आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर फीड है जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें यहाँ से आप मोबाइल नंबर के कैसे चेक करना है इस बारे में जान सकते हैं

  23. आधार कार्ड में ईमेल कैसे पता करें ?

    मोबाइल नंबर की तरह आधार कार्ड में ईमेल भी फीड होता है यदि आपने कराया है तो इस लेख के माध्यमसे अपना ईमेल जान सकते हैं क्लिक करें

  24. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कितने दिनों में अपडेट होता है ?

    आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के उपरांत लगभग 2 से 3 दिनों के इंतजार करना चाहिए

  25. क्या आधार कार्ड बंद होगा?

    यह सब अफवाह हैं सरकारी की अभी तक आधार कार्ड बंद करने की ऐसी कोई योजना नहीं है बावजूद की आधार कार्ड अब लगभग हर काम के लिए जरुरी होता जा रहा है

  26. क्या आधार कार्ड पर लोन मिल सकता है?

    कई बैंक और एप आधार कार्ड पर इंस्टेंट लोन ऑफर करते हैं लेकिन कभी एप से लोन न लें आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। हसलसङ्की आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है जो लोन में जरुरी होता है लोन देने से पहले कैसे फैक्टर चेक किये जाते हैं जैसे सबसे मुख्य आपकी सिबिल स्कोर

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here